Mx Taka Tak App क्या है ? , पैसे कैसे कमाए ?

शोर्ट विडियो मेकिंग Apps में Mx Taka Tak App भी लोगो न के बीच काफी तेज़ी पोपुलर हो रहा है. टिक टोक की तरह ही इस एप्प में क्या खास है? इस्तेमाल करना चाहिए या नही? इस बारे में बात करने जा रहा हूँ

कई लोगों नही पता की Mx Taka Tak App kya hai? कैसे इश्तेमाल करते हैं? तो यहाँ मै आपको इस एप्प के बारे में जरूरी जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

Mx Taka Tak App क्या है?

MX Taka Tak App एक Short Making App है. Tik Tok की तरह इस App में आप वीडियो बना सकते हो और दूसरों के बनाये हुए वीडियो को भी देख सकत हो.

जिनको नही पता की Mx Taka Tak App किस देश का है ? उनको बता दूँ यह भारत देश का ही Application है और इसे MX Media & Entertainment द्वारा भारतीयों के लिए बनाया गया है. इसको प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग और 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

इस एप्प में Tik Tok की तरह ही फीचर दिए गये हैं और इसमें आप 15 सेकंड से 60 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हो. इसके अलावा इसमें Game Centre, Downloads, Content Languages और Whatsapp Status Saver जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी दिए गये है.

Mx Taka Tak App Download कैसे करें ?

आप इस लिंक पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप Google Play Store पर जाकर Mx Taka Tak App सर्च करके Download कर सकते हो.

Mx Taka Tak App में अकाउंट कैसे बनाये ?

जब आप Mx Taka Tak App को Download कर लेते हो इस एप्प में आप Google account, Phone number या Facebook से login करके अकाउंट बना सकते हैं और App को यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं.

Mx Taka Tak App के Feature क्या है?

जैसा की हम सभी जानते हैं Tik Tok के बैन होने के बाद इसी की तरह भारत में काफी सारी Apps लांच हो चुकी हैं और इन सभी के फीचर भी लगभग सामान ही हैं.

Mx Taka Tak App में कुछ एक्स्ट्रा फीचर इसको बाकी Apps से ख़ास बना देते हैं तो आइये जानते हैं इनके ख़ास फीचर और उनको इस्तेमाल करने के बारे में

1. Play & Pause – इस एप्प में वीडियो को Pause करने का विकल्प दिया गया है जिससे आप वीडियो को रोक सकते हो. ऐसा करने के लिए आपको बस स्क्रीन पर एक बार क्लिक करना है.

2. Duet – Tik Tok की तरह ही इसमें भी यह विकल्प दिया है. इस पर क्लिक करके आप किसी भी वीडियो पर अपना रिएक्शन दे सकते हो. इसमें आप दोनों की वीडियो एक साथ बन जाती है.

3. Gif Editor – अगर किसी वीडियो में कोई पार्ट आपको पसंद आता है तो इस फीचर के जरिये आप उस पार्ट को GIF में Convert कर सकते हो.

4. Game Centre – इस पर क्लिक करने के बाद Block Puzzle, Space Alie, Crazy Dunk इत्यादि गेम खेल सकते हो ये सभी मोबाइल गेम हैं.

5. वीडियो रिकॉर्डिंग – वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बटन को आप लगातार दबाये रखकर या फिर सिर्फ एक बार बटन प्रेस करके Recording कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग के लिए लगातार बटन दबाये रखकर जब बटन पर से हाथ हटायेंगे तो Recording रुक जाएगी

6. Download – इस आप्शन पर क्लिक करके आपके वो सारे वीडियो आपके सामने आ जायेंगे जो आपने शेयर किये होंगे या डाउनलोड किये होंगे

7. Whatsapp Status Saver – इसकी मदद से Whatsapp में दूसरों के वीडियो स्टेटस को यहाँ पर डाउनलोड कर सकते हो हालाँकि अगर आप बिज़नस Whatsapp चलते हैं तो ये फीचर काम नही करता है.

Mx Taka Tak App को इस्तेमाल कैसे करें?

Mx Taka Tak App को इस्तेमाल करना काफी असान हैं. जब आप इसे डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आप इसमें वीडियो देख सकते हैं. जब आप इसमें अपना अकाउंट बना लेते हो तब आप इसमें वीडियो बनाकर अपलोड भी कर सकते हो.

वीडियो बनाकर अपलोड करने के लिए आपको बीच वाले रेड बटन पर क्लिक करना है और वीडियो बनाने के लिए Beauty, Speed Timer, Mix Audio Recording, Flash और इफ़ेक्ट जैसे कई सारे फीचर दिए गये हैं.

वीडियो को डाउनलोड करना, शेयर करना, लाइक करना, प्ले और Pause के लिए भी सारे आप्शन मजूद हैं. नेक्स्ट विडियो देखने के लिए आपको उपर की तरफ स्क्रोल करना है.

इस एप्प में उपर की तरफ left side में Game Centre, Downloads, Content Languages, Whatsapp Status Saver जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे.

Mx Taka Tak App Setting Feature

इस एप्प की सेटिंग में Push Notification, Privacy Setting और Data Saver जैसे आप्शन मिल जाते हैं. जब आप Data Saver को ओन कर देते हो तो आप अपने मोबाइल डाटा को बचा सकते हैं लेकिन इस समय आपको विडियो low Resolution में देखने को मिलेंगे.

निष्कर्ष – यहाँ मैंने इस एप्प के बारे में सारी जानकारी आसान भाषा में सीखने की कोशिश की है और मुझे पूरी उम्मीद है Mx Taka Tak App क्या है? कैसे इश्तेमाल करते हैं? इस बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी.

Mx Taka Tak App Download करने से समन्धित किसी भी जानकारी के लिए कमेंट में पूछ सकते हैं और पोस्ट को Social Media, Facebook, Whatsapp, Instagram इत्यादि जगह शेयर करना न भूलें Regular Post update के लिए आप हमे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं.

Leave a Comment