एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नये नये ऑफर्स लाती रहती है. लोगों को लुभाने के लिए एयरटेल कंपनी ने एक नया ऑफर लेकर आयी है जिसमे आपको 2 GB का डाटा फ्री में दिया जा रहा है.
अगर आप Doritos, Lays या Kurkure खाने के शौखीन है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं Airtel कम्पनी Doritos, Lays या Kurkure के पैकेट पर 2 GB डाटा फ्री दे रही है.
अगर आप 10 रूपए का पैकेट खरीदते हैं तो आपको 1GB Free डाटा मिलेगा और 20 रूपए का पैकेट खरीदने पर आपको 1GB Free डाटा मिलेगा. यह ऑफर एक मोबाइल नंबर पर सिर्फ 3 बार ही मिलेगा और Free Data Redeem करने के बाद इसकी वैलिडिटी तीन दिन तक रहेगी
अगर आपको इस ऑफर के बारे में पता है और आप Doritos का पैकेट भी खरीद कर ले आये हैं लेकिन आपको नही पता की Doritos के पैकेट से Airtel 2GB Free Data कैसे प्राप्त करें तो चिंता करने की कोई बात नही है. इस पोस्ट में मै आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.
Doritos, Lays, पर Airtel 2GB Free Data कैसे प्राप्त करें ?
इनमे से कोई भी पैकेट पर फ्री डाटा का ऑफर लिखा है तो जाहिर सी बात है आपको ऑफर का लाभ मिलेगा. ऑफर का लाभ लेने के लिए इन पैकेट को फाड़ ले और सारा चिप्स वगैरह खा लें.
1. पैकेट के अन्दर ही एयरटेल कूपन कोड होता है उस कूपन कोड को नोट कर लें और इसके बाद अपने Smartphone में अपने फ़ोन में Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा.
3. इस एप्प में अपना अकाउंट बनाना होता है और अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है जो की कुछ मिनटों का काम होता है.
4. जब आप Airtel Thanks App में अकाउंट बना लेते हैं तो एप्प को ओपन करना है और Pay bills के बगल में My Coupons वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद मिले हुए कूपन कोड को खाली जगह पर डालना है Claim पर क्लिक करना है और आपके पास Voucher Claim Successfully का मैसेज दिखाई देगा.
6. इसके बाद 2GB प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आपको Redeem पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका 2GB डाटा एक्टिवेट हो जायेगा और आपको Airtel 2GB Free Data मिल जायेगा.
तो इस तरीके से आप Doritos के पैकेट से Airtel 2GB Free Data प्राप्त कर सकते हो और ऑफर का लाभ उठा सकते हो.