Disney Plus Hotstar Subscription प्लान लेने के फायदे और नुकसान

आपने OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar का नाम तो जरूर सुना होगा. इस पोस्ट में हम इसी प्लेटफार्म के बारे में बात करने जा रहे हैं और बताएँगे की आपको इसका Subscription लेना चाहिए या नही

OTT प्लेटफार्म एंटरटेनमेंट का नया साधन बन चुका है लोग अब टीवी में परम्परिक नाटक देखने के बजाय OTT प्लेटफार्म पर वेब सीरीज और मूवी देखना पसंद करते हैं.

अगर आप भी एंटरटेनमेंट के लिए Disney Plus Hotstar का Subscription लेने की सोच रहे है लेकिन नही पता की इसके क्या क्या फायदे है ? क्या सच में इसका प्लान आपको लेना चाहिए ? इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ.

Disney Plus Hotstar App के बारे में

Disney Plus Hotstar एक बेस्ट OTT प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप लेटेस्ट मूवीज, टीवी शोज और वेब सीरीज देख सकते हैं. Disney Plus Hotstar पहले अलग अलग प्लेटफार्म थे जिसमे Hotstar अलग और Disney Plus अलग था.

दोनों के एक होने के बाद इसका फायदा यूजर को हुआ क्योंकि अब यूजर दोनों प्लेटफार्म के कंटेंट को एक साथ एक ही जगह पर देख पाएंगे.

Disney Plus Hotstar App में आप प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे वो भी फुल HD में. इसमें कुछ मूवी शोज और टीवी शोज को फ्री में देख सकते हैं लेकिन बीच बीच में Ad भी देखने को मिलेंगे

Disney Plus Hotstar App बिलकुल भी फ्री नही है इसको इश्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है. सब्सक्रिप्शन प्लान को तीन भागों में बांटा गया है.

Disney Plus Hotstar Subscription के बारे में

Disnep Plus Hotstar Subscription को तीन भागो में बांटा गया है 1. मोबाइल 2. सुपर 3. प्रीमियम . इसमें मोबाइल वाले प्लान जिओ के रिचार्ज प्लान के साथ भी ले सकते हो.

PlanPrice Device Video QualityAdvertisement
Mobile499/Year1 720pYes (कभी कभी )
Super 899/year2 (TV or Laptop)1080p No
Premium1499/Year4 (TV or Laptop)2160p No

इसमें 499/Year का प्लान लेने के बाद Super प्लान लेने पर 899/Year के बजाय 652 रूपए खर्च करने पड़ेंगे. इसी तरह किसी और प्लान को अपग्रेड करने पर पूरे पैसे नही देने पड़ेंगे

Disnep Plus Hotstar में फ्री में क्या देख सकते हैं ?

जो लोग यह सोचते हैं की Disnep Plus Hotstar को सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के बाद ही इश्तेमाल कर पाएंगे तो ऐसा बिलकुल भी नही है. आप पैसे खर्च किये बिना ही काफी सारी चीजें फ्री में देख सकते हैं.

इसमें फ्री में आप टीवी शोज, भारतीय मूवीज, स्टार टीवी शोज, क्रिकेट हाईलाइट और उनके प्रीव्यू. साथ ही नवीनतम खबरे देख सकते हैं. (एड के साथ )

Disnep Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान क्यों लेना चाहिए ?

अगर आप यह सोचकर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान ले रहे है की आपको सभी तरह की फिल्मे और वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी तो आपकी सोच बिलकुल गलत है

Disnep Plus Hotstar में वही फ़िल्में रिलीज़ होती है जो इसके पार्टनर है जैसे Disnep, Marvel, Pixxar, Star Wars और National Geographic

इसमें Netflix और Amazon Prime में रिलीज़ मूवी और वेब सीरीज देखने को नही मिलेंगी. कुछ फेमस वेब सीरीज जो Netflix और Amazon Prime पर रिलीज़ हुई है उनको देखने के लिए इनके प्लान भी लेने पड़ेंगे.

अब बात करें तो Disnep Plus Hotstar का प्लान क्यों लेना चाहिए तो इसके भी बहुत से कारण है. सबसे बड़ा कारण है Marvel. अगर आप Marvel के फैन है तो आपको Avenger, Iron Man और Marvel से सम्बंधित नई मूवी आसानी से देखने को मिल जाएँगी.

यह सारी मूवी आपको यहीं पर ही देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही Disney पर रिलीज़ सभी मूवी और कार्टून भी आपको यहीं पर ही देखने को मिलेंगे.

इसमें आपको फेमस टीवी शोज जैसे – अनुपमा, आशिकाना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, साथ निभाना साथिया 2, देवो के देव महादेव, ये है चाहते जैसे 10,000 से ज्यादा टीवी शोज देखने को मिलेंगे

Disnep Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान क्यों नही लेना चाहिए ?

अगर आप बॉलीवुड या साउथ में रिलीज़ नई नई मूवीज को देखना चाहते हो तो इसका प्लान लेने का कोई फायदा नही है. नई नही मूवीज को दखने के लिए आप अमेज़न प्राइम का प्लान ले सकते हैं.

इसका प्लान 3 महीने (459रूपए ) का भी आता है वहीं एक साल का प्लान 1499 रूपए का है जो की Disnep Plus Hotstar के प्रीमियम प्लान के बराबर है.

अंतिम शब्द – Disnep Plus Hotstar भारत में नंबर 3 स्थान पर आता है. लेकिन आप इसमें लेटेस्ट बॉलीवुड ब्लाकबस्टर मूवी नही देख पाओगे या हो सकता है ऐसी मूवी के लिए आपको काफी इन्तेजार करना पड़े

लतो अगर आप लेटेस्ट बॉलीवुड मूवी देखे के शौखीन है तो Disnep Plus Hotstar का प्लान आपके लिए नही है लेकिन अगर आप मार्वल के फैन है और लेटेस्ट मूवी देखना चाहते हैं तो आप इसका प्लान ले सकते हैं.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page