Diksha app in hindi – Education App की श्रेणी में Diksha App बहुत पोपुलर है. क्या आप जानते हैं Diksha App kya hai ? और Diksha App के फायदे क्या है?अगर नही जानते तो यहाँ मै इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ.
यहाँ मै दीक्षा अप्प के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ साथ ही दीक्षा एप का उपयोग कैसे करें ? ये भी बताऊंगा तो आइये जानते हैं Diksha App के बारे में
Table of Contents
Diksha App क्या है?
Diksha App एक ऐसी Application है जहाँ पर अध्यापक, विधार्थी और माता पिता घर बैठे पढाई करने के लिए जरूरी study Material प्राप्त कर सकते हैं . दीक्षा एप्प का फुल फॉर्म “डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग ” है
यह एप्प में पढाई करने के लिए Study material Video, Pdf file, HTML, ePub, H5P और QuiZZes के फॉर्मेट में मजूद हैं. जिसे आप आसानी से फ्री में इश्तेमाल कर सकते हैं.
इस एप्प में कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी क्लास के पाठ्यकर्म मजदू हैं इसके अलावा Higher Education तक का Study मटेरियल भी आपको मिल जायेगा.
इसके अलावा Accountancy, Biology, Business Studies, Chemistry, Computer Science, CPD, Darpan Dairy, Economics, English, Environmental Studies, Gujarati, Gyan Setu, hindi, Home Learning, Mathematics, Maths, Physics, Psychology जैसे कई और पाठ्यक्रम मजूद है
यह एप्प Ministry Of india, Govt of India द्वारा लांच किया गया है और प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 10 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुकें है.
Diksha App Download कैसे करें?
दीक्षा एप्प डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है. आप Diksha App को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “diksha App” सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी दीक्षा एप्प डाउनलोड कर सकते हो. इस एप्प का पूरा नाम diksha – Platform For School Education है.
Diksha App को लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें?
diksha app को लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए आपको एक Bluestack नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता है. यह एक तरह का Android App प्लेयर हैं.
इस सॉफ्टवेयर को आप आसानी से इन्टरनेट पर “Bluestack” सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. Bluestack डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और Diksha App सर्च करके डाउनलोड करना है.
दीक्षा एप डाउनलोड और इंस्टाल होने के बाद आप इसे इश्तेमाल कर सकते हो. इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने लैपटॉप में दीक्षा एप्प डाउनलोड कर सकते हो.
Diksha App में अकाउंट कैसे बनाये?
जब आप इस एप्प को डाउनलोड कर लेते हैं तो अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप स्टेप फॉलो फॉलो करना है. कई लोगों को नही पता की दीक्षा एप पर प्रोफाइल कैसे बनाएं तो आप इन स्टेप को फोलो करके बना सकते हो.
1. Diksha App ओपन करें अपनी भाषा चुने और Continue पर क्लिक करें और Teacher, Student या Other में से एक को चुने

2. Board, Medium और Class चुने फिर Continue पर क्लिक करें. Choose A Text book to start पर क्लिक करें इसके बाद दीक्षा एप ओपन हो जायेगा.
आप किसी भी class पर क्लिक या “See More Books And Content” pr click करके कंटेंट पढ़ सकते हैं.

3. दीक्षा एप्प में कोर्स ज्वाइन करने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाकर लॉग इन होना होता है. अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे आखिरी में दिए गये प्रोफाइल वाले आप्शन पर क्लिक करना है

4. इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करना है अगर आपको अकाउंट नही बना है तो Register पर क्लिक करना है. यहाँ पर अपना नाम मोबाइल और पासवर्ड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करना है.
5. मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल में OTP आयेगा जिसको दीक्षा एप्प में डालकर अपना अकाउंट वेरीफाई कर लेना है और लॉग इन पर क्लिक करके दीक्षा एप में लॉग कर लेना है
इस तरह से आपका अकाउंट दीक्षा एप्प पर बन जाएग. जिन लोगों को नही पता दीक्षा एप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? तो उन्हें बता दूँ यह एक तरह से दीक्षा एप पर रजिस्ट्रेशन करना ही है.
Diksha App इश्तेमाल कैसे करें ?
दीक्षा एप्प को इस्तेमाल करना काफी आसान है यहाँ मैंने सभी विकल्प को अच्छे से इस्तेमाल करना बताया है जिसको आप पढ़कर दीक्षा एप चलाना सीख सकते हैं.
Library
जब आप Diksha App में अकाउंट बना लेते हो तो Library में उपर की तरफ Class और Medium का विकल्प दिखाई देंगे आपको जिस भी क्लास का Study Material देखना हो आप उस पर क्लिक करके देख सकते हो
जैसे की मान लीजिये मुझे Hindi Medium में Class 1 का Study Material देखना है तो मै उपर Class 1 पर क्लिक करूंगा और Hindi Medium पर क्लिक करूंगा
इसके बाद आपके सामने Hindi Medium में Class 1 का Study Material अ जायेगा आप इसे अपने Smartphone में डाउनलोड भी कर सकते हो.
किसी भी Subject को पढने के लिए उस पर क्लिक करना है इसके बाद उस Subject का Material आपके सामने Video या PDF में दिखाई देगा आप जिस भी प्रकार से पढना चाहते हैं पढ़ सकते हैं.
Course
Diksha App में Library के बाद Course का बटन दिया है जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने काफी सारे कोर्स सामने आ जायेंगे. आप जो भी कोर्स पढना चाहते हो नीचे स्क्रोल करके Course को ढूंढ सकते हो या फिर सर्च बार में सर्च करके भी ढूंढ सकते हो
जब आप किसी कोर्स पर क्लिक करते हो तो ज्वाइन कोर्स का आप्शन आ जाता है. इसी में Course Details और Course Modules की जानकारी भी दी होती है.
जब आप किसी कोर्स को ज्वाइन कर लेते हो कोर्स करने लगे हो तो एप्प में ही आपकी Progress दिखाई देती है. Course खत्म करने के बाद आपको Certificate भी दिया जाता है.
Scan
इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके QR code Scanning का विकल्प खुल जायेगा और आप Textbook से QR Code Scan करके विषय से समन्धित Study Material खोज सकते हो.
Downloads
अप्प में बीच वाले स्कैन के बगल में डाउनलोड का आप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी डाउनलोड फाइल आ जाएगी जिसको आप बिना इन्टरनेट के भी देख सकते हो.
Profile
प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करने पर आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी यही आप आपकी सारी जानकारी और जो भो कोर्स कर रहे हैं उसकी जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी.
Add User
दीक्षा एप्प में Add User का विकल्प दिया गया है जिससे कोई दूसरा भी इस एप्प में अकाउंट बनाकर इस एप्प को यूज़ कर सकता है.
किसी दुसरे User को जोड़ने के लिए दीक्षा एप्प में उपर की तरफ 3 बार पर क्लिक करना है फिर Add User पर क्लिक करना है.
ये भी पढ़ें –
- Kormo Jobs by Google से Job कैसे पायें ? पूरी जानकारी
- Indriver App क्या है? पार्ट टाइम ड्राइविंग करके पैसे कैसे कमाए ?
Diksha App के फायदे
1. यह एप्प Teacher, Student और Parents के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसका उपयोग करके आप किसी भी विषय की पढाई घर बैठे कर सकते हैं
2. टीचर इस एप्प की हेल्प से बच्चो को आसानी से कांसेप्ट क्लियर करा सकते हैं और खुद भी समझ सकते हैं. माता पिता एप्प के माध्यम से अपने बेटे को घर पर पढ़ा सकते हैं और उनकी प्रॉब्लम सोल्व कर सकते है.
दीक्षा एप से सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर जिस कोर्स का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें. ध्यान रहे आप जिस भी कोर्स का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं वो आपने कोर्स आपने पूरा कर लिया है.
सर्टिफिकेट के चिन्ह पर क्लिक करें और प्रमाण्पत्र खुलने पर उपर तीन बिंदु पर क्लिक करें इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें और प्रमाणपत्र आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा.
दीक्षा एप्प Problem और उसके Solutions
कभी कभी दीक्षा एप्प में अकाउंट बनाने या फिर इश्तेमाल करते समय प्रॉब्लम आ सकती है. इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है आप थोड़ी देर इन्तेजार करें और दबारा से एप्प को ओपन करके इश्तेमाल करें प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ यहाँ पर आपको diksha app के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और आप diksha app kya hai? और इसके फायदे क्या है जान गये होंगे
1 Comment
abhishek · February 6, 2021 at 2:31 pm
Bhot shukriya is artcile ke liye… mujhe bhot problem ho rahi thi is app ko chalne me. Par apke article se ab sab samajh aa gya.