Review : Is digitizeindiagov.in पैसे कमाने के लिए Real Website है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के टाइम में बेरोजगार लोगों को या फिर ऐसे लोगों को बेवकूफ बनाना बहुत आसान है जो पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हो या फिर अपना खर्चा निकालने के लिए किसी रियल प्लेटफार्म की खोज में हो।

एक ऐसी ही वेबसाइट जिसका नाम digitizeindiagov.in है, ने बेरोजगार लोगों को लूटने और बेवकूफ बनाने का काम किया है। जी हाँ आपने सही पढ़ा. अगर आप इस वेबसाइट पर यह सोच कर गये थे की यह गवर्नमेंट की वेबसाइट है तो आप गलत हो।

इस आर्टिकल में हम digitizeindiagov.in के बारे में ही बात करेंगे और जानेंगे की क्या यह वेबसाइट एक रियल वेबसाइट है या फिर लोगों को बेवकूफ बना रही है।

Digitizeindiagov.in के बारे में

Digitizeindiagov.in वेबसाइट को लोग गवर्मेंट की वेबसाइट समझते हैं क्योंकि इसमें नाम में Gov जुड़ा है लेकिन आपको बता दूँ यह सरकारी वेबसाइट नही है।

इस वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार की जॉब देखने को मिलती है जैसे Typing Work, Ads Posting Work, SMS Sending Work, Content Writing Work, Data Entry Work, Form Filling Work Freelance Work Surevey इत्यादि ।

इस वेबसाइट पर काम करने पर पेमेंट डेली/वीकली और मंथली देने का दावा किया जाता है। यह यह वेबसाइट रोजाना पेमेंट प्रूफ भी अपनी वेबसाइट पर दिखाती है जिससे लोगों को यकीन हो जाये की यह वेबसाइट एक रियल वेबसाइट है।

Digitizeindiagov.in Real or Fake

यह एक फेक वेबसाइट है और कोई भी इस एप से पैसे नही कमा सकता है. जब कोई इस साईट पर काम करता है और पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट लगता है तो यह उससे पेमेंट मांगती है।

बहुत से Youtuber वीडियो बनाने के लिए इस साईट को रियल बता देते हैं लेकिन यह वेबसाइट बिलकुल भी रियल नही है. इस साईट पर दिखाए गये पेमेंट प्रूफ पूरी तरह से फेक है।

इस वेबसाइट के फेक होने के एक नही कई रीज़न नही है चलिए एक एक करके आपको बता देता हूँ।

1. यह वेबसाइट गवर्मेंट रजिस्टर्ड नही है और यह काम कराने का पैसा कैसे दे रही है ? आखिर इस वेबसाइट पर जो भी काम मौजूद है वो उस काम के लिए पैसे क्यों दे रही है ?

2. इस वेबसाइट का बिज़नस मॉडल बिलकुल भी साफ नही है इससे यह बिलकुल भी मालूम नही चलता है की आखिर यह वेबसाइट पैसे कैसे कमाती है। जब यह वेबसाइट पैसे ही नही कमाती है तो यह हमे काम करने का पैसा कहाँ से दे रही है।

3. इस वेबसाइट पर ऐसे काम मौजूद है जैसे ऑनलाइन जॉब, डाटा एंट्री जॉब, वर्क फ्रॉम होम. मोबाइल वर्क. इस तरह के काम आज के टाइम में ज्यादातर युवा और घर में महिलाए करना चाहती है।

इस बात का फायदा उठाकर यह जानबूझ कर ऐसे काम ऑफर कर रही है लेकिन सबको पता है की इस साईट पर जो भी काम दिए गये हैं उनसे किसी का भी फायदा नही होने वाला है।

आखिर यह वेबसाइट इस तरह का काम करवाने पर पैसे क्यों दे रही है ? और इस साईट को इस तरह का काम करवाने पर कैसे लाभ होगा।

4. यह वेबसाइट लोगों को पेमेंट निकालने के लिए पैसे चार्ज करती है और इसके सभी पेमेंट प्रूफ पूरी तरह से फेक है तो अगर आप इस साईट पर काम करने की सोच रहे हैं तो मत करें कोई फायदा नही मिलने वाला है।

सम्बंधित पोस्ट

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.