Dhani App जब लांच हुई थी तो शुरू में लोगों को लोन उपलब्ध करवा रही थी लेकिन समय के साथ धनी एप कई सर्विसेज जैसे Dhani Health और Dhani One Freedom देना शुरू का दिया.
इस आर्टिकल में मै धनी एप्प की सर्विस Dhani Health और Dhani One Freedom के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आपको नही पता Dhani Health kya hai? और Dhani One Freedom Card kya hai? तो इस पोस्ट को पढने के बाद जानकारी हो जाएगी.
वैसे अगर आपको नही पता की धनी एप क्या है? तो इसके बारे में मैंने विस्तार से पोस्ट लिखी हुई आप उसको लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. – Dhani app kya hai hindi me
धनी वन फ्रीडम प्लान क्या है ? (Dhani One Freedom plan details)
यह सर्विस भी धनी एप की है इसके तहत आप 0% ब्याज पर पांच लाख तक का लोन ले सकते हो और 0% ब्याज पर 3 आसान किस्तों में जमा कर सकते हो. इसके साथ ही आपको कई सारे और भी लाभ मिलते हैं जैसे –
- दवाइयों पर 35% डिस्काउंट मिलता है
- Free Unlimited doctor Consultations कर सकते हो
- सभी Transactions पर 2% कैशबैक मिलेगा
- Free One Freedom Dhani Card भी मिलता है जिसको आप online और ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते हो
- 0% इंटरेस्ट रेट पर क्रेडिट लिमिट मिलती है.
धनी वन फ्रीडम कार्ड क्या है? (What is Dhani One Freedom Card)
जब आप धनी एप में Dhani One Freedom के लिए अप्लाई करते हो तो आपको फ्री में धनी कार्ड दिया जाता है जो की बताये हुए एड्रेस पर डिलीवर हो जाता है. इसी धनी कार्ड को Dhani One Freedom Card कहते हैं.
धनी वन फ्रीडम प्लान के लिए Apply और Activate कैसे करें ?
Dhani One Freedom Plan लेने के लिए अभी क्लिक करें – Dhani One Freedom
Dhani One Freedom Service को Apply करने के लिए धनी एप्प डाउनलोड करके अकाउंट होगा आप इस लिक से धनी एप डाउनलोड कर सकते हो. इसके बाद आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है.
1. एप को ओपन करें और Dhani One Freedom banner पर क्लिक करें. जहाँ पर इसके बारे में जानकारी दी होती है.
2. I Agree पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करें इसके बाद नये पेज पर नाम, Pan Card, Date of Birth, Current income की जानकारी भरनी है और चेक पर क्लिक करना है.

3. अब धनी आपकी eligibility के हिसाब से 48 घंटे के अन्दर आपको लोन अमाउंट बताता है जैसे की मान लीजिये आप 5000 लोन के लिए काबिल हो अगर आप इस लोन को लेना चाहते हो तो Continue बटन पर क्लिक करना है
4. इसके बाद आपको आधार कार्ड से अपना KYC कम्पलीट करना होगा और कुछ जानकारी भरनी होगी जो की आसानी हो जाता है
5. अब इसके बाद आपको प्लान choose करना है की आप कौन सा प्लान लेना चाहते हो और बाकी प्रोसेस करने के बाद Dhani One Freedom Service एक्टिवेट हो जाएगी और आपका लोन आपको मिल जायेगा.
6. मिले हुए लोन को आप Dhani One Freedom Card के जरिये Online Shopping करने या Offline भी use कर सकते हो.
इश्तेमाल कैसे करें (Dhani One Freedom How to use )?
इस सर्विस को यूज़ करने के लिए पहले Dhani Card एक्टिवेट करना होता है. अगर आपने Dhani One Freedom का प्लान ले लिया है और आपके पास पैसे आ गये हैं तो इस कार्ड के जरिये आप उन पैसों को खर्च कर सकते हो.
इससे आप अमेज़न ,फ्लिप्कार्ट में ऑनलाइन शौपिंग करने के लिए यूज़ कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आप इसे रूपए डेबिट कार्ड की तरह Swipe करके यूज़ कर सकते हो.
ऑफलाइन यूज़ करने के लिए 4 या 6 अंकों का पिन भी सेट करना होता है हालाँकि इस कार्ड से आप एटीएम से पैसे नही निकाल पाएंगे कोई यह कोई बैंक का कार्ड नही है.
Dhani One Freedom Subscription Plan & Fees
इस सर्विस को इश्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है जो की 295/Month से लेकर 2123/Month के हिसाब से होता है.

यहाँ उपर आप चार्ट भी देख सकते हैं की कितनी क्रेडिट लाइन पर आपको कितनी सब्सक्रिप्शन फीस देनी है. मान लीजिये आपको 5000 रूपए की Credit line मिली है तो हर महीने 295 रूपए Subscription देना होगा.
जब आप मिलने वाले पैसे खर्च कर देते हैं तो यह 3 क़िस्त बनाते हैं जिसको आप Subscription फीस के साथ 60 दिनों के अन्दर 0% इंटरेस्ट पर पैसे जमा कर सकते हो.
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की EMI नही भरने पर यह आपके बैंक से पैसे काट लेता है ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप इस कार्ड के लिए KYC करेंगे तो आपके बैंक की डिटेल भी पूछता है
बैंक की जानकारी दिए बिना आप सर्विस को एक्टिवेट नही कर पाएंगे और न ही इसकी सर्विस को यूज़ कर पाएंगे. आपको बता दूँ मिली क्रेडिट लाइन में भी डेली लिमिट होती है.
Dhani One Freedom Card Limit
Dhani One Freedom से मिले लोन को इश्तेमाल करने की भी लिमिट है आप इसे पूरी तरह एक दिन में इश्तेमाल ननि कर सकते हैं.
अगर आपको 5000 Credit line मिली है तो उसे एक ही दिन खर्च नही कर सकते हैं आपको बता दूँ Credit line का सिर्फ 10% ही खर्च कर सकते हैं यानि 500 रूपए इसके अगले दिन 10% यानि 450 रूपए
इसी तरह अगर 10,000 की Credit Limit मिली है तो पहले दिन 10% यानि 1000 रूपए खर्च कर पाओगे. उम्मीद है आप Dhani One Freedom Credit line के बारे में समझ गये होंगे
Dhani One Freedom Card Benefits
1.बिल पेमेंट, पेट्रोल, groceries, food Deliveries और सभी Online या Offline Shopping कर सकते हैं और कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
2. यह कार्ड का 30 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट द्वारा स्वीकार किया जाता है. Dhani Card यूज़ करने पर आपको Reward के तौर पर Dhani Cash मिलता है जिसका इश्तेमाल आप Loan का भुगतान करने में कर सकते हो.
3. दवाइयों पर 35% डिस्काउंट मिलता है और सभी Transactions पर Cashback भी मिलता है. डॉक्टर से अनलिमिटेड Consultations की सुविधा भी मिलती है.
Dhani Health Care kya hai?
यह धनी एप की ऐसी सर्विस हैं जिसके तहत आप video Call के माध्यम से Unlimited doctor Consultations कर सकते हो वो भी दवाइयों में 40 डिस्काउंट के साथ
इस सर्विस को लेने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है जो की 150/month के हिसाब से है. इस प्लान को लेने के कई सारे लाभ हैं जैसे –
- Unlimited doctor Consultations कर सकते हो
- रात और दिन कभी भी 10 सेकंड में डॉक्टर उपलब्ध हो जायेगा
- दवाइयों पर 40% का डिस्काउंट भी मिलता है
- फ्री डिलीवर वो भी घर तक सिर्फ एक घंटे के अन्दर
- Top Specialists और Physicians उपलब्ध रहते हैं.
Dhani Health Care Plan लेने के लिए अभी क्लिक करें – Dhani Health Care
क्या Dhani One Freedom सच में लोन देता है?
हाँ यह बात सच हैं की आप धनी एप्प में Dhani One Freedom सर्विस एक्टिवेट करके लोन ले सकते हो और खर्च भी कर सकते हो लेकिन यहाँ आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है
धनी वन फ्रीडम आपको सारी जानकरी और लिमिट के बारे में कोई नही बताइयेगा क्योंकि सबको पैसे कमाने हैं लेकिन मैंने यहाँ पर इसकी लिमिट को बताया है और सारी बातें अच्छे से समझाने की कोशिश की है.
ध्यान रहे कार्ड एक्टिवेट करने के बाद यह हर महीने आपके खाते से पैसे काटता रहेगा इसलिए आप चाहे तो Dhani One Freedom यूज़ कर सकते हैं.
अगर आपको धनी कार्ड को लेकर काफी confusion है तो मैंने इसके लिए डिटेल पोस्ट लिखी जिसमे मैंने अच्छे से समझाया है तो आप पोस्ट को पढ़ सकते हो नीचे लिंक दिया है.
Dhani One Freedom Card लेना चाहिए या नही ?
यहाँ पर मैंने धनी वन फ्रीडम कार्ड के सब्सक्रिप्शन फीस और पैसे खर्च करने की लिमिट के बारे में जानकारी दी हुई है अगर आपको उनके द्वारा ली जा रही फीस और लिमिट सही है तो आप इस सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
जहाँ तक मेरा मानना है और जहाँ तक मैंने अभी तक लोगो को इस सर्विस को लेते हुए देखा है वो सभी परेशान हुए हैं और मेरा भी यही मानना है की धनी वन फ्रीडम का आपसे हर महीने सब्सक्रिप्शन फीस वसूलना बहुत ही गलत है.
मै इस कार्ड को इश्तेमाल करने की सलाह बिलकुल भी नही दूंगा फिर भी आप चाहे तो इस कार्ड को इश्तेमाल कर सकते हैं
ये भी पढ़ें –
- Dhani 5% Cashback Super Saver Plan क्या है? कैसे Activate करें? (hindi)
- Dhani Card क्या है? Dhani RuPay card Benefits in Hindi
निष्कर्ष – उम्मीद हैं दोस्तों आपको धनी एप के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ गयी होगी और आप जान गये होंगे की Dhani Health Care और Dhani One Freedom card kya hai?
इस वेबसाइट पर Apps से सम्बंधित ही जानकारी पोस्ट की जाती है इसलिए notification को allow करना न भूले. लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी WWW.EVERYTHINGTRICKY.COM पर विजिट करते रहें.
Kya dhani one freedom card se case withdraw kr skte h pls help me
Yes you can transfer from your bank i also try is wrok
Payment jamaa Kaiser hora hai
spend kiye pese ko EMI bnaa kar bhar sakte hai kya
Pan card details kese chenge kare full kyc me