अगर आप धनी अप्प का यूज़ करते हैं तो dhani app se paise kaise kamaye ? इस बारे में जरूर जानना चाहेंगे. क्या वाकई में हम धनी एप्प से पैसे कमा सकते हैं ? अगर हाँ तो कैसे और कितना ?
मैंने धनी एप्प का यूज़ किया है और इससे पैसे भी कमाए हैं इसलिए मुझे पता है की इस एप्प से कितना पैसा कमाया जा सकता है और उन पैसे को कैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं
चलिए जानते हैं की Dhani App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? उससे पहले मै इस एप के बारे में जानकारी दे देता हूँ जिससे जिनको जानकारी नही है वो भी इस एप्प के बारे में जान जायेंगे
Table of Contents
Dhani App क्या है ?
Dhani App एक ऑनलाइन Shopping App है. जिसमे एक लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट है. इसमें आप काफी कीमत पर अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते हो. यह एप पहले एक लोन मनी एप थी
जो लोग इस एप को पहले से इश्तेमाल करते आ रहे हैं उनको पता होगा की यह एप 3 मिनट में 5 लाख तक का लोन देने का दावा करती थी.. लेकिन अब इसमें पहले की तुलना में काफी बदलाव आ चुके हैं
इस एप का इश्तेमाल अब आप ऑनलाइन शौपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि कामों में कर सकते हैं. Dhani App में धनी कार्ड नाम से प्रीपेड कार्ड भी दिया हुआ है जिसका इश्तेमाल आप ऑनलाइन shopping में कर सकते हो.
Dhani app Download कैसे करें ?
Dhani app Download करना कोई बड़ी बात नही है बाकी एप्प की तरह आप इसे google play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो .
Dhani App में अकाउंट कैसे बनाये ?
धनी एप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास दो जरूरी चीजें जरूर होनी चाहिए – मोबाइल नंबर और Pan Card नंबर. अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.
1.जब आप धनी एप्प डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आपसे location, calls और phone number एक्सेस करने की परमिशन मांगता है
2. सारी परमिशन Permission Allow करने के बाद ये आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगता है आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है.
3. इसके बाद आपसे 4 डिजिट का पासवर्ड भरने के लिए कहेगा तो आप अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड फिल करके Next बटन पर क्लिक करना है लेकिन पासवर्ड याद भी रखना है.
4. इसके बाद Pan कार्ड का नंबर डालना है और इस एप्प को ओपन करना है अब आप आपका अकाउंट धनी एप्प पर बन जाता है. अब जानते हैं Dhani App से पैसे कैसे कमाए ?
Dhani App से पैसे कैसे कमाए ?
Dhani App में पैसे कमाने के मुख्या तरीका Refer And Earn का है. आइये जानते हैं Dhani App Refer and Earn के जरिये पैसे कैसे कमा सकते हैं.
Dhani App Refer and Earn Program के बारे में
इस प्रोग्राम के अनुसार धनी एप को रेफ़र करके कमीशन प्राप्त कर सकते हो. धनी एप प्रत्येक रेफ़र पर काफी अच्छा कमीशन देती है.
इस प्रोग्राम के अनुसार जब आप धनी एप किसी को रेफ़र करते हो तो आपको प्रत्येक रेफ़र पर 350 रूपए कमीशन दिया जाता है. इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को रेफ़र करके काफी पैसे कमा सकते हो
इसके साथ ही रेफ़र किये हुए इन्सान को भी पहले आर्डर पर 10 % का डिस्काउंट मिलेगा यानि जब जब कोई आपकी लिंक से धनी एप डाउनलोड करके अकाउंट बना लेगा और shopping करेगा तो पहले आर्डर पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा
अपने पहले आर्डर पर 10% का डिस्काउंट पाने के लिए उसको आपका रेफरल कोड डालना होगा. आप चाहे तो मेरा रेफरल कोड भी डाल सकते हो.
Dhani App Referral Code – Atul951083
धनी एप रेफ़र करना काफी आसान है. आपको धनी एप में जाकर सर्विसेज पर क्लिक करना है फिर Refer and Earn पोस्टर पर क्लिक करना है. इसके बाद शेयर पर क्लिक करके whatsapp, Facebook पर लिंक शेयर कर सकते हो.
Dhani App से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें ?
कमाए हुए पैसे को आप आसानी से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो या फिर इसकी Mobile/DTH रिचार्ज भी कर सकते हो . पैसे बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है –
- स्टेप 1 – धनी अप्प को ओपन करें
- स्टेप 2 – होम पेज पर क्लिक करें
- स्टेप 3 – Transfer Money पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – Transfer To Bankपर क्लिक करें
- स्टेप 5 – Add a bank Account पर क्लिक करें
- स्टेप 6 – Account Holder नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और Branch Name डालें
- स्टेप 7 – Add a account पर क्लिक करें
- स्टेप 8 – पैसे भरें तो Transfer पर क्लिक कर दें
कुछ ही दिनों में आपका पैसा बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगा और इस तरह से आप आसानी से कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
अंतिम शब्द – पोस्ट में मैंने धनी अप्प से पैसे कमाने से समबन्धित सारी जानकारी अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है और आप समझ गये होंगे की Dhani app se paise kaise kamaye
Dhani App Refer and Earn के जरिये आप पैसे कमा सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की क्या धनी अप्प सच में पैसा देती है ? तो इसका जवाब है हाँ यह सच में पैस देती है और रियल एप्प है.