इस आर्टिकल में मै आपको बताने जा रहा हूँ की Dhani app promo code क्या है और इसका इश्तेमाल कैसे करें ? अगर आप धनी एप्प यूज़ करते हैं या फिर यूज़ करने जा रहे है तो आपको Dhani App Promo code के फायदे के बारे में जरूर जानना चाहिए.
मैंने पिछली पोस्ट में धनी एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसमे मैंने Dhani App क्या है ? और इसका इश्तेमाल कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी दी है. आप उस पोस्ट को पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो. पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है.
Table of Contents
Dhani app क्या है ?
Dhani App एक ऑनलाइन Shopping App है. आप धनी अप्प में सस्ते रेट पर प्रोडक्ट को खरीद सकते हो. धनी एप में स्मार्टफोन, इंडियन & फैशन एक्सेसरीज, फार्मेसी, वीमेन वेस्टर्न वियर, मेन वियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम & किचन, पर्सनल केयर, ज्वेलरी & एक्सेसरीज, बैग्स & फुटवियर, लगेज & ट्रेवल, स्पोर्ट्स and गुड & ग्रोसरी की shopping कर सकते हो.
Dhani Promo Code For New User
Promo code – Atul95108
Dhani App Promo Code क्या है?
Dhani App में प्रोमो कोड एक ऐसा यूनीक कोड है जिसका इश्तेमाल आप shopping के दौरान कर सकते हो और फ्री गिफ्ट के लिए स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते हो.
Dhani App Promo Code का यूज़ कैसे करे ?
यहाँ मै आपको स्टेप बाय स्टेप धनी अप्प में अकाउंट बनाना बताऊंगा जिससे आपको समझ आ जायेगा की प्रोमो कोड कहाँ पर डालना है.

- स्टेप 1 – धनी अप्प में लॉग इन करके ओपन करें
- स्टेप 2 – shopping के लिए किसी प्रोडक्ट को चुने
- स्टेप 3 – प्रोडक्ट को Add To Cart करें
- स्टेप 4 – इसके बाद View Cart पर क्लिक करें
- स्टेप 5 – अब Apply Coupon का विकल्प दिखाई देगा
- स्टेप 6 – Apply Coupon पर क्लिक करें
- स्टेप 7 – Promo Code में Atul951083 भरें फिर Apply पर क्लिक करें
- स्टेप 8 – कूपन कोड/प्रोमो कोड अप्लाई हो जायेगा
- स्टेप 9 – इसके बाद Pay Now पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीद लें
Dhani App में अपना Promo Code कैसे बनाये ?
Dhani App में अपना Promo Code बनाना काफी जायदा आसान है. जब आप Dhani App में अकाउंट बना लेंगे तो Refer and Earn program भी चालू हो जायेगा.
अपना Promo Code पाने के लिए धनी एप को ओपन करके अकाउंट पर क्लिक करना है फिर Refer & Earn आप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना Referral Code/ Promo Code दिखाई देगा
- स्टेप 1 – धनी एप्प ओपन करें
- स्टेप 2 – Account पर क्लिक करें
- स्टेप 3 – Refer & Earn पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – इसके बाद आपको अपना Referral Code/ Promo Code दिखाई देगा
- स्टेप 5 – कॉपी बटन पर क्लिक करके अपना Referral Code/ Promo Code कॉपी कर लें
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Dhani app promo code क्या है और इसका इश्तेमाल कैसे करें ? आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हैं. Dhani App से समन्धित और भी पोस्ट लिखी है जिनको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो.
0 Comments