Dhani App क्या है ? इश्तेमाल कैसे करें ?

Dhani App kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताएँगे की Dhani app kya hai, Dhani App का इश्तेमाल कैसे करते है ? Dhani Plus Membership क्या है ? Dhani Cash क्या है ?Dhani Interest रेट क्या है ? क्या धनी एप फ्रॉड है ? धनी एप का इश्तेमाल करना चाहिए या नही ? तो चलिए जान लेते हैं।

Dhani App क्या है ?

Dhani App एक ऑनलाइन shopping App है. इसमें आप काफी कीमत पर अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते हो। यह एप पहले एक लोन मनी एप थी और महेंद्र सिंग धोनी खुद इसका प्रचार करते थे।

जो लोग इस एप को पहले से इश्तेमाल करते आ रहे हैं उनको पता होगा की यह एप 3 मिनट में 5 लाख तक का लोन देने का दावा करती थी। खैर अब इसमें पहले की तुलना में काफी बदलाव आ चुके हैं।इस एप का इश्तेमाल अब आप ऑनलाइन शौपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि कामों में कर सकते हैं।

Dhani Card क्या है ?

Dhani App में धनी कार्ड नाम से प्रीपेड कार्ड भी दिया हुआ है जिसका इश्तेमाल आप ऑनलाइन shopping में कर सकते हो। धनी कार्ड का इश्तेमाल आप बिल पेमेंट, पेट्रोल, groceries, food Deliveries और Online या Offline Shopping कर सकते हैं।

Dhani App किस देश का है?

धनी एप्प, इंडियाबुल्स कंपनी की एप्प है यह कम्पनी इंडिया की है और इसका headquarter, हरियाणा गुरुग्राम में हैं. इंडियाबुल्स कंपनी इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी housing finance company है।

Dhani App Download कैसे करें ?

Dhani app Download करना कोई बड़ी बात नही है बाकी एप्प की तरह आप इसे google play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो

Dhani App में अकाउंट कैसे बनाये ?

आइये जानते हैं धनी एप्प में अकाउंट कैसे बनाते हैं. धनी एप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास दो जरूरी चीजें जरूर होनी चाहिए

  1. मोबाइल नंबर
  2. Pan Card नंबर

किसी भी एप्प में अकाउंट वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर तो डालना ही पड़ता है लेकिन इसमें पैन कार्ड का नंबर भी डालना होता है.। अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने है.

1.जब आप धनी एप्प डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आपसे location, calls और phone number एक्सेस करने की परमिशन मांगता है

2. सारी परमिशन Permission Allow करने के बाद ये आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगता है आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है

3. इसके बाद आपसे  4 डिजिट का पासवर्ड भरने के लिए कहेगा तो आप अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड फिल करके Next बटन पर क्लिक करना है लेकिन पासवर्ड याद भी रखना है.

3. इसके बाद PAN Card का नंबर डालना है और इस एप्प को ओपन करना है अब आप आपका अकाउंट Dhani App पर बन जाता है। 

Dhani App से सम्बंधित पोस्ट

Dhani + Membership क्या है ?

Dhani App, ऑनलाइन शोपिंग के लिए लोन भी देती है। अगर आपक पास पैसे नही है तो आप Dhani Plus Membership की सर्विसेज लेकर Shopping कर सकते हो.

लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Dhani + Membership लेनी पड़ती है। यह मेम्बरशिप एक साल के लिए मान्य होती है। मेम्बरशिप लेने के लिए 500 रूपए देने होते है.

Dhani + Membership का फायदा यह है की इसको लेने के बाद आप 0% इंटरेस्ट पर 50,000 रूपए तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है हो। इसके साथ ही प्रत्येक खरीद पर 2% कैशबैक भी आपको दिया जायेगा.

Dhani + Membership के और भी कई सारे फायदे हैं आइये जानते हैं Dhani + Membership के फायदों के बारे में

Dhani + Membership के फायदे

  • 2% कैशबैक – प्रत्येक प्रोडक्ट की खरीद पर 2% का कैशबैक मिलेगा
  • 50000 रूपए का लोन 0% इंटरेस्ट पर – इसमें आप 50000 रूपए तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। जिसको आप 3 आसानी किश्तों में 0% ब्याज पर जमा कर सकते हो।
  • फ्री डिलीवरी – मेम्बरशिप लेने के बाद फ्री डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है यानि प्रोडक्ट को आपके घर पर फ्री में डिलीवर किया जायेगा

जैसा की मैंने उपर बताया हु Dhani + Membership से मिली क्रेडिट लिमिट को खर्च करने पर आप 3 आसान किश्तों में चूका सकते हो वो भी 0% ब्याज पर लेकिन अगर आप नही चूका पाते हो तो फिर Late Fees का चार्ज देना पड़ता है।

धनी लोन इंटरेस्ट रेट

अगर आप धनी एप में लोन को 3 महीने में 3 किश्तों में चूका देते हो तो आपको कोई भी ब्याज नही देना होगा। लेकिन अगर आप नही चूका पाते हो तो फिर आपको late fees के नाम पर एक निश्चित राशी चुकानी पडती है।

Dhani App से पैसे कैसे कमाए ?

Dhani App में Refer And Earn का प्रोग्राम दिया हुआ है जिससे आप किसी को धनी एप रेफ़र करके Dhani Cash कमा सकते हो।

जब आप किसी को धनी एप रेफ़र करते हो और वो आपकी लिंक से धनी एप डाउनलोड करता है तथा धनी एप में अकाउंट बनाकर उसको इश्तेमाल करता है तो आपको पैसा आता है।

इस प्रोग्राम के तहत पर रेफ़र 350 रूपए धनी कैश मिलेगा Dhani कैश का इश्तेमाल धनी एप में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हो (लेकिन बैंक में ट्रान्सफर नही कर सकते हो)। धनी कैश कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को धनी एप रेफ़र करना होगा।

Dhani App Referral Code kya hai?

Dhani App में रेफ़र कोड आपको कमीशन दिलाने में मदद करता है। आप धनी एप में अकाउंट बनाते समय मेरे रेफरल कोड का इश्तेमाल कर सकते हैं। मेरे रेफरल कोड का इश्तेमाल करके धानी एप से पहले प्रोडक्ट की Shopping पर फ्री गिफ्ट मिलेगा

Dhani App Referral/Promo Code – ATUL951083

Dhani Cash क्या है? इश्तेमाल कैसे करें?

यह एक ऐसा Cash है जो गेम खेलने पर तथा कुछ सर्विसेज को यूज़ करने पर मिलता है जिसका यूज़ आप इस एप्प के अन्दर ही कर पाएंगे जैसे: Dhani App के अन्दर कोई Service यूज़ करना।

धनी एप फ्रॉड है क्या ?

धनी एप को इश्तेमाल करने की बहुत सी टर्म्स और कंडीशन होती है जिसको वो सीधे तौर पर नही बताता हैं। इस वजह से यूजर को आगे चलकर बहुत दिक्कत होती है।

जिस वजह से यूजर को लगता है की धनी एप एक फ्रॉड एप है हालाँकि सीधे तौर पर बोले तो धनी एप फ्रॉड नही है लेकिन लोगों को पागल बनाने का इसका तरीका बिलकुल अलग है।

इसमें प्रत्येक अछ्छी सर्विस की टर्म्स और कंडीशन है जो की छिपी होती है. जब आप उन टर्म्स और कंडीशन को पढ़े बिना सर्विस को इश्तेमाल करते हो तो बाद में आपको दिक्कत होती है।

एक तरह से हम यह समझ सकते है की धनी एप बहुत ही चालाकी से लोगों को बेवकूफ बनाता है लोगो को 0% इंटरेस्ट पर लोन, प्रत्येक खरीद पर कैशबैक तथा फ्री डिलीवरी के नाम पर लोगो को जोड़ लेता है।

लेकिन इन सभी सर्विस की सच्चाई कुछ और ही होती है जो की आपको टर्म्स और कंडीशन में मिल जाती है। चूँकि धनी एप सभी सर्विस की टर्म्स और कंडीशन को दिखाता है इसलिए इसको सीधे तौर पर फ्रॉड नही बोल सकते हैं।

क्या हमे धनी एप का इश्तेमाल करना चाहिए ?

अगर आप इस एप का इश्तेमाल ऑनलाइन shopping के इरादे से करना चाहते है तो बेशक आप इस एप का इश्तेमाल कर सकते हो।

लेकिन अगर आप shopping करने के लिए लोन लेते हो तो इससे आपको कोई भी फायदा नही होने वाला है उल्टा दिक्कत ही झेलने को मिलेगी।

सीधे तौर पर मै बोलू तो आपको इस एप का इश्तेमाल नही करना चहिये। अभी तक जितने भी लोगों ने इस एप का इश्तेमाल किया है उन सभी को सिर्फ परेशानी का ही सामना करना पड़ा है।

निष्कर्ष – उम्मीद है दोस्तों इस पोस्ट में आपको Dhani App kya hai Dhani App से पैसे कैसे कमाए ? Dhani app Download कैसे करें ? और धनी एप्प से लोन कैसे ले ?

इस बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी. अगर कोई सवाल Dhani App से Related रह गया हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं 

3 thoughts on “Dhani App क्या है ? इश्तेमाल कैसे करें ?”
  1. क्या ये बैंक अकाउंट के लिए Safe है कोई रिस्क तो नहीं

Comments are closed.