दोस्तों घर बैठे पैसा कौन नही कमाना चाहता है? अगर बात घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने की हो तो ये बात सुनकर उन लोगों को बहुत ख़ुशी होगी जो अपना ज्यादा टाइम गेम खेलकर बिताते हैं.
इन दिनों Youtube पर Dhani App का Advertisement दिखाया जा रहा है जिसमे ये बताया जाता है की आप Dhani App में गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.
तो क्या सच में Dhani App में गेम खेलकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं? अगर हाँ तो Dhani app game kaise khelte hain और Dhani App में game खेलकर कमाए हुए पैसे कैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं? ये सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मै देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.
Dhani App क्या है ?
धनी एप्प एक ऐसा एप्प हैं जिसमे हम कुछ ही मिनटों पर लोन ले सकते हैं लांच होने के बाद शुरू के दिनों यह एप्प लोगो को लोन उपलब्ध करवाती थी लेकिन समय के साथ इस एप्प में कुछ और भी सर्विसेज जुड़ गयी जैसे –
- गेम खेलकर पैसे कमाना
- Doctors Consult करना
धनी एप्प के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसमे मैंने “Dhani app kya hai hindi me“ अच्छे से सारी डिटेल दी हुई है.
Dhani App में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ?
धनी एप्प में गेम खेलकर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो .धनी एप्प में कुछ मिलाकर 6 गेम हैं और उन सभी गेम के नाम कुछ इस प्रकार हैं.
- Spin And Win (Earn Dhani Cash Everyday)
- Basketball (Shoot Score & Win Dhani Cash)
- Hit the Bulls-Eye ( Hit the Bulls-Eye)
- Pacman (Play & Win Dhani Cash)
- Pool (Pocket & Win Dhani Cash)
- Paper Flick (Flick & Win Dhani Cash)
अगर आप Dhani App Game Download करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. Dhani App में गेम से पैसे कमाने के लिए इन गेम को खेलना होता है और ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना होता है जब आप अच्छा खासा स्कोर बना लेते हो तो रिवॉर्ड के तौर पर Dhani Cash और Real Cash भी मिलता है.
Dhani Cash का इश्तेमाल तो सिर्फ आप लोन की EMI का भुगतान में ही कर सकते हो लेकिन रियल कैश को आप बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो इसके आलावा मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट में भी उसे कर सकते हो.
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अपना पुराना रिकॉर्ड ब्रेक करना होता है और ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाना होता है जितना जायदा स्कोर आप बनाते हो उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हो.
Dhani App में कमाए हुए पैसे को बैंक में कैसे ट्रान्सफर करें ?
धनि एप्प से कमाए हुए पैसे को आप बड़ी आसानी से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो इसके लिए बस आपको Dhani App wallet में जाकर Transfer to bank वाले आप्शन पर क्लिक करना है
अगर आपने अपना बैंक अकाउंट Add नही किया है तो पैसे ट्रान्सफर करने कए यहाँ पर आपको यहाँ पर अपनी बैंक की डिटेल भरनी होगी. इसके बाद आप बैंक में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हो.
Dhani App में गेम खेलकर कितना पैसा कमाया जा सकता है?
अगर आप धनी एप्प में गेम खेलकर पैसे कमाने की सोच रहे हो तो आपको इस सवाल का जवाब जरूर जानना चाहिए. जहाँ तक मैंने इस एप्प में गेम को ट्राई किया है उसके हिसाब से Dhani App में गेम खेलकर पैसा कमाना आसानी नही है.
धनी एप्प में Spin and Win ही थोडा सही गेम हैं क्योंकि इसमें सिर्फ आपको स्पिन करना होता है और कुछ ही समय में आप धनी कैश जीत जाते हो.
लेकिन यहाँ भी आपको Dhani Cash ही मिलता है जिसका यूज़ आप सब जगह पर नही कर सकते हो. मैंने जितना गेम को समझ हैं उस हिसाब से आप Dhani App में जो गेम हैं उससे पैसा नही कमा सकते हो.
इसका सबसे बड़ा रीज़न ये है की धनी एप्प में गेम को जीतना बहुत ही मुश्किल है और सबसे मुश्किल अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक करना. अगर आप अपना रिकॉर्ड ब्रेक कर भी देते हो तो भी आपको कुछ खास रिवॉर्ड नही दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
मेरी सलाह – अगर आप सच में गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो MPL जैसी एप्प को Try कर सकते हो जिसमे बहुत सारे गेम मजूद है और इस एप्प में बहुत बड़े Tournament भी होते हैं जिनमे आप आसानी से हिस्सा ले सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो.
दोस्तों मुझे उम्मीद है dhani app game kaise khelte hain और Dhani App में game खेलकर कमाए हुए पैसे कैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गये होंगे
अगर अभी भी आपको कोई चीज समझ नही आ रही है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं मै Dhani App से समन्धित प्रशन का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा.