इन दिनों Dhani App के Dhani Super Saver Plan की बहुत चर्चा हो रही है लेकिन आखिर ये Dhani Super Saver Card है क्या और कैसे यूज़ करें इस बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है.
अगर आप Dhani App यूज़ करते हैं तो आपको एप्प में Dhani Super Saver Plan का बैनर जरूर देखने को मिला होगा. अगर आप जानना चाहते हैं की Dhani Super Saver Plan क्या है और 5% Cashback का क्या मतलब है तो इस पोस्ट में मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ
इस पोस्ट में मै Dhani Super Saver क्या है, Dhani Super Saver Plan को कैसे यूज़ करें और 5% Cashback Dhani क्या है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो आइये जानते हैं.
Dhani Super Saver Plan क्या है?

Dhani Super Saver Plan एक ऐसा Plan है जिसका यूज़ जब आप Dhani App या Dhani Card में किसी भी प्रकार की पेमेंट्स करते हो तो आपको 5% कैशबैक मिलता है.
इस कार्ड का Subscription Plan पहले महीने बिलकुल फ्री होता है लेकिन अगले महीने से आपको कुछ रूपए देने पड़ते हैं.
धनी सुपर सेवर के 3 प्लान है जिसमे अब आपको Dhani doctor consultation की सुविधा भी मिलने लगी है प्लान को आप फोटो मे देख सकते हैं
Silver Plan
इसमें आपको Video पर doctor से Unlimited और Instant Access की सुविधा दी गयी है और आप 24 घंटे, किसी भी दिन इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ 2500 रूपए/month के लेनदेन पर में 5% कैशबैक मिलता है.
- Ongoing Monthly Plan – 100 Rupay/Month
- One Time for 1 Month- 100
- 3 Months – 275 rupay
- 6 Months – 500 rupay
- 12 Months – 900 rupay
Gold Plan
इसमें आपको 24 घंटे, किसी भी दिन Video पर doctor से Unlimited और Instant Access की सुविधा दी गयी है इसके साथ 5000 रूपए/month के लेनदेन पर में 5% कैशबैक मिलता है.
- Ongoing Monthly Plan – 200 Rupay/Month
- One Time for 1 Month- 200
- 3 Months – 575 rupay
- 6 Months – 1,100 rupay
- 12 Months – 2,100 rupay
Platinum Plan
इसमें आपको 24 घंटे, किसी भी दिन Video पर doctor से Unlimited और Instant Access की सुविधा मिलती है इसके साथ 10,000 रूपए/month के लेनदेन पर में 5% कैशबैक मिलता है.
- Ongoing Monthly Plan – 350 Rupay/Month
- One Time for 1 Month- 350
- 3 Months – 975 rupay
- 6 Months – 1,800 rupay
- 12 Months – 3,400 rupay
Dhani Super Saver Plan के फायदे
1.बिल पेमेंट, पेट्रोल, groceries, food Deliveries और सभी Online या Offline Shopping पर 5% Cashback मिलता है.
2. दवाइयों पर 60% तक डिस्काउंट, Unlimited doctors Consultations, Free Dhani Card मिलता है इसके साथ ही इस प्लान को पहले 30 दिन फ्री यूज़ किया जा सकता है.
धनी Super Saver प्लान का लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
Dhani Super Saver Card क्या है?
असल में Dhani Super Saver एक प्लान है जिसमे आपको 5% कैशबैक मिलता है. इस प्लान को आप Dhani App और Dhani Card के जरिये यूज़ कर सकते हो
जब आप Dhani Card के जरिये इस प्लान को यूज़ करते हो तो इसे Dhani Super Saver Card कह सकते हैं. धनी कार्ड के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हो
अगर आपके पास Dhani Platinum Card नही है तो भी आप इस प्लान को Dhani App के जरिये यूज़ कर सकते हो. इस प्लान को यूज़ करने के लिए Dhani App में बहुत सारी Services दी गयी हैं जैसे Mobile Recharge, Electricity, DTH इत्यादि इन सब की पेमेंट करके 5% Cashback प्राप्त कर सकते हो.
- Dhani App kya hai ? और Game खेलकर पैसे कैसे कमाए ?
- Dhani Health और Dhani One Freedom क्या है? पूरी जानकारी
- Google Pay app Kaise use kare? (पूरी जानकारी October 2020)
- Pocket FM App क्या है ? Pocket FM को इश्तेमाल कैसे करे ? (Review)
Dhani Super Saver Plan Activate कैसे करें ?
इस Plan को Activate करने के लिए इसका Subscription Plan लेना होगा. Subscription Plan Activate करने के लिए अपने धनी वॉलेट में जाना होगा और वहां पर Dhani Super Saver का बैनर दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको अपनी KYC को कम्पलीट करनी होगी
KYC कम्पलीट करना बहुत ही आसान है. KYC कम्पलीट करने के बाद आपका Dhani Super Saver Plan Activate हो जायेगा और उसके बाद उसमे Dhani Platinum Rupay Card को घर पर मंगाने के आप्शन भी आता है.
जिस पर क्लिक करके आप चाहे तो इस कार्ड को घर पर भी माँगा सकते हो. ये कार्ड KYC में दिए गये एड्रेस में 3 या 4 दिनों में पहुँच जायेगा. Dhani Platinum Rupay Card की मदद से भी आप इस प्लान का लाभ ले पाएंगे
Dhani Super Saver में Cashback की कोई लिमिट है ?
हाँ, ये आपके प्लान पर निर्भर करता है अगर आपने 350/Month का प्लान लिया है तो 10,000 रूपए के लेन देन पर आपको एक महीने 500 रूपए का कैशबैक प्राप्त होगा
जिसमे से सिर्फ 150 रूपए का ही फायदा आपका होता है क्योंकि प्लान के लिए अपने 350रूपए आपने पहले ही दिए होते हैं.
Dhani Super Saver प्लान की अगली फीस कैसे भरें?
अगर आप Auto Renewal Cycle को चालू कर देते हैं तो आपके बैंक से अपने आप 250 रूपए कटते रहेंगे और आपको चिंता करने की जरूरत भी नही होगी अन्यथा आप इसे कैंसिल भी कर सकते हैं.
Plan की Billing Cycle क्या है?
यदि आपने इसका प्लान 1 January को Activate किया है तो इसकी अगली पेमेंट आपको 1 February को करनी पड़ेगी. जो लोग इस Plan को पहली बार Activate करते हैं उनको पहले महीने का कोई चार्ज नही देना पड़ता है.
Plan को Cancel कैसे करें?
अगर आप इस प्लान से संतुष्ट नही है और इसको कैंसिल करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इसे कैंसिल कर सकते हो. प्लान को कैंसिल करने के लिए आपको कैंसिल बटन पर क्लिक करना होगा. कैंसिल बटन आपको Super Saver वाले Banner में ही दिख जायेगा.
यहाँ पर मैंने Dhani Super Saver plan और Dhani Super Saver Card के बारे में पूरी जानकारी hindi में अच्छे से सरल भाषा मे देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी किसी भी प्रकार की सवाल के लिए कमेंट में पूछ सकते हो.
Mast
thank You
Cash back aane me kitna smay lgta hai
turant aa jaata hai
Mera first month hai lekin cancel Ka option NHI show ho the kya next month SE दिखेगा क्या
वही पर शो करता है कैंसिल का विकल्प
Mera pahla Mahina hai lekin cancel ka option nahin dikh raha hai to kya next month mein dikhega cancel ka option mujhe apna plan band karna hai
पहले कैंसिल का आप्शन स्क्रीन पर ही दिखाई देता था शायद नये अपडेट के बाद इन्होने बंद कर दिया होगा खैर आप कुछ समय इन्तेजार करें हो सकता है अलगे महीने आपको कैंसिल का आप्शन दिखाई दे
Mere pass card hai lekin wo active nhi ho raha h plz mujhe bataye ye kaise active hoga
Plz bataye kaise active hoga
आप इस पोस्ट को पढ़े मैंने बताया हुआ है की dhani कार्ड को कैसे एक्टिवेट करते हैं. https://www.everythingtricky.com/dhani-card-kya-hai/
1 month me kitni shopping kr sakte h dhani rupee card se or 1 month me kitna cash back mil sakta h
Are yaar cashback credit nahi hura