Crunchyroll App क्या है ? इस्तेमाल कैसे करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में Anime को पसंद करने वाले बहुत लोग है. आज भी लोग Ben10, Doraemon, Ninja Hatori, Dragon Ball Z, Pokemon इत्यादि कार्टून को काफी पसंद करते हैं.

अगर आप भी Anime देखने के शौक़ीन है तो आपके लिए खुशखबरी है. India में Crunchyroll App लांच हो चुकी है जहाँ पर आप बेहतरीन Anime, TV Shows, Anime Series देख सकते हो.

तो चलिए जानते हैं की Crunchyroll App क्या है ? और इसमें किस तरह के Anime देख सकते हो ? क्या यह फ्री एप है ? क्या इसको हिंदी में देख सकते हैं ?

Crunchyroll App क्या है ?

App NameCrunchyroll App
CategoryAnime TV Shows
DownloadClick Here
WebsiteClick Here
Rating4.7/5

Crunchyroll एक पोपुलर Online Anime Streaming App है. यह यूजर को Japaness series, Animation और TV Shows उपलब्ध कराता है.

यहाँ पर अलग अलग केटेगरी जैसे Action, Adventure, Comedy, Drama, Fantasy, Music, Romance, Sci-FI, Sports इत्यादि के Anime देख सकते हो.

यह दुनिया की सबसे बड़ी Anime Library है. यह एप पूरी तरह से फ्री नही है इसमें प्रीमियम Anime को देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है.

यह खासतौर पर Anime Fans के लिए डिजाईन किया गया है. Crunchyroll में कुछ फेमस Free सीरीज के नाम Boruto Naruto, Joblo’s Adventure, Naruto Shippuden, Tower of God, Shinobi no Ittoki इत्यादि है.

फ्री सीरीज देखने पर Ads देखने को मिलेंगे वहीं प्रीमियम प्लान लेने पर Ads से छुटकारा पा सकते हो और प्रीमियम कंटेंट भी देख सकते हो.

Crunchyroll App Download कैसे करें ?

Crunchyroll App को नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Download App

Crunchyroll App में अकाउंट कैसे बनाये ?

अकाउंट बनाना कोई कठिन काम नही है. इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

  • App को डाउनलोड करके ओपन करें
  • अपना मोबाइल नंबर डालें
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
  • इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार है.

Crunchyroll की खास बातें

  • Crunchyroll दुनिया की लार्जेस्ट Anime collection Library है.
  • यह बिलकुल भी फ्री नही है हालाँकि कुछ Shows इसमें फ्री है लेकिन Ads के साथ
  • इसमें सारे Shows Japanese भाषा में है लेकिन Subtitle में इसको English भाषा में देखा जा सकता है.
  • इसके मंथली Subscription प्लान की कीमत 99/Month और 999/Year है.

Crunchyroll Subscription plan Fees

Subscription plan की फीस कोई भी Anime Lover आसानी से अफ्फोर्ड कर सकता है. 79/Month देकर दुनिया के सबसे बड़े Anime Collection में अपना मनपसंद Anime देख सकते हो.

ज्यादा फीचर के लिए 79/Month के अलावा 99/Month का प्लान भी लिया जा सकता है. वहीं साल भर के प्लान की कीमत 999/year है.

999/year वाले प्लान में सारे फीचर को एक्सेस करने की अनुमति होगी. No Ads, Unlimited Access, New Episode, Digital Manga, 4 Different Device Access, Watch Offline के लिए 999/year एक परफेक्ट प्लान है.

Crunchyroll App के नुकसान क्या है ?

इस एप का सबसे बड़ा नुकसान Data का जल्दी खत्म होना है. इस एप को इश्तेमाल करने पर आपका इन्टरनेट डाटा बहुत ही जल्दी खत्म होगा जो की इसकी सबसे बड़ी समस्या है.

Crunchyroll FAQ

1. क्या Crunchyroll Free है ?

नही, Crunchyroll बिलकुल भी Free Platform नही है हालाँकि कुछ Shows इसमें फ्री है लेकिन उनको देखने के लिए Ads का सामना करना पड़ सकता है.

2. क्या हमे Crunchyroll का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए ?

अगर आप Japanese Anime फैन हो और Anime Shows देखना पसंद है और आपको इंग्लिश आती है तो बेशक आप Crunchyroll का सब्सक्रिप्शन ले सकते हो.

3. Crunchyroll Shows को हिंदी में देख सकते है ?

नही, इसमें सारे शोज Japanese भाषा में है हालाँकि Subtitle से इसके show को English, Deutsch इत्यादि भाषा में देखा जा सकता है.

अंतिम शब्द – Crunchyroll App क्या है ? और इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहिए या नही इसकी जानकारी मैंने अच्छे से देने की कोशिश की है. उम्मीद है आपको सब कुछ समझ आ गया होगा.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.