Cosmofeed App क्या है ? Creator के लिए इस तरह फायदेमंद है ?

cosmofeed app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप एक Creator हैं और एक टेलीग्राम चैनल चलाते हैं तो आपके लिए Cosmofeed App बहुत काम की साबित हो सकती है। इस एप में ऐसे Creaor के लिए काफी सारे बेहतरीन फीचर दिए हैं जिससे उनके काम बहुत ही आसान हो जाते हैं।

इस पोस्ट के जरिये मै Cosmofeed App के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे Cosmofeed App kya hai ? इसका इश्तेमाल कैसे करें ? इसके फीचर क्या है ? और यह Creator के लिए कितने फायदेमंद है?

Cosmofeed App क्या है ?

Cosmofeed App, Creator के लिए एक पॉवरफुल प्लेटफार्म है जहाँ पर Creator अपनी प्रोफाइल को पॉवर फुल बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचकर लीड जेनेरेट कर सकते हैं

Cosmofeed App में Creator अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल, कम्युनिटीज और इवेंट्स को एक ही जगह पर मैनेज कर सकते हैं इसके अलावा वह अपना Telegram की तरह चैनल बनाकर अनलिमिटेड लोगो को जोड़ सकते हैं

Cosmofeed, प्लेटफार्म पर क्रेटर निम्न तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं

  • अपनी डिजिटल सुपर प्रोफाइल बना सकते हो (Cosmofeed website के माध्यम से )
  • टेलीग्राम की तरह अपना चैनल बनाकर अनलिमिटेड लोगों को जोड़ सकते हैं
  • टेलीग्राम की तरह अपना Paid चैनल बना सकते हो
  • Live Webinar Host कर सकते हो
  • Locked Message भेज सकते हो, पैसे कमा सकते हो
  • इस प्लेटफार्म पर कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हो
  • अपना Paid Telegram Channel को लिंक करके Automate कर सकते हो

Cosmofeed की सभी सर्विसेज का लाभ इनकी App और website के जरिये उठा सकते हो चूँकि सभी के पास स्मार्टफोन है इसलिए Cosmofeed App के जरिये इस प्लेटफार्म का इश्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है

Cosmofeed App Download कैसे करें ?

Cosmofeed को Download करना काफी आसान है नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हो.

  • लिंक पर क्लिक करें – Click Here
  • गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ
  • Cosmofeed App Download करें
  • अपने फ़ोन Install कर लें

Cosmofeed App में क्या कर सकते हैं?

जैसा की पहले ही बताया हूँ Cosmofeed App मुख्यता Creater के लिए बनाया गया है इसमें काफी सारे आप्शन दिए हैं जिसका इश्तेमाल आप निम्न कामो में करते हो

1. Cosmofeed Super Profile बनाना – Cosmofeed की मदद से आप अपनी Super Profile बना सकते हो सुपर प्रोफाइल बनाकर आप लोगों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना सकते हो

Everything Tricky Super Profile

आप अपनी सुपर प्रोफाइल में अपनी मनपसन्द चीजों को जोड़ सकते हो Cosmofeed क्रेअटर को सुपर प्रोफाइल बनाने के लिए Video, Link, Music, Document, Podcast, Books Spotify जैसे ढेरों विकल्प Add करने के देता है

आप लिंक पर क्लिक करके अपनी भी सुपर प्रोफाइल बना सकते हो । सुपर प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है सुपर प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

Create Super Profile

2. चैनल बनाना – इसमें आप टेलीग्राम की तरह फ्री में चैनल बना सकते हो और अनलिमिटेड लोगों को जोड़ सकते हो जैसे टेलीग्राम में चैनल Whatsapp Group की तरह होता है ठीक वैसे ही इसमें भी बना सकते हो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके मेरा चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

Everything Tricky Official Channel

पोपुलर चैनल Cosmofeed App के होम पेज पर दिखाई देते हैं अगर कोई उन्हें ज्वाइन करना चाहता है तो ज्वाइन कर सकता है लोग आपका चैनल भी सर्च करके ज्वाइन कर सकते हैं

3. Paid Channel बनाना

App में आप अपना पेड चैनल भी बना सकते हो और लोगों द्वारा चैनल को ज्वाइन करने के पैसे आप अपने मत मुताबिक रख सकते हो फिर जब कोई आपका चैनल ज्वाइन करेगा तो उसको पैसे चुकाने होंगे

4. Live Webinar Host करना – इसमें आप वेबिनर भी होस्ट कर सकते हो आसानी से वेबिनार होस्ट करने के लिए विकल्प पर क्लिक करना है

5. Course को लांच करना – इसमें आप Course को लांच कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो कोर्स बनाने के बाद Cosmofeed Platform पर लांच कर देना है

इसके बाद जो भी लोग आपका कोर्स खरीदना चाहेंगे इस प्लेटफार्म के माध्यम से खरीद पाएंगे आपको बता दूँ Cosmofeed खुद अपने App में Top Course को Promote करता है

Cosmofeed App से पैसे कैसे कमाए ?

इसमें आप अकाउंट बनाकर कई तरीको से पैसे कमा सकते हो.

1. अपना Paid Channel बनाकर – इसमें अप टेलीग्राम की तरह अपना पेड चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हो. जब भी कोई आपके चैनल को ज्वाइन करेगा तो उसको पहले पैसे देंगे होंगे

2. Locked मैसेज भेजकर – यह ट्रेडिंग ग्रुप वालों के लिए बहुत ही काम का फीचर हैं जो लोग पेड CE/PE देते हैं वो लोग अपने मैसेज को लॉक कर सकते हो.

इसके बाद जब भी कोई उस मैसेज को पढना चाहेगा तो उसको पहले पैसे देने होंगे इसके बाद वो मैसेज पढ़ पायेगा

3. पेड कोर्स को लांच करके – इसमें आप अपना पेड कोर्स लांच करके पैसे कमा सकते हो. कोर्स बनाने के बाद Cosmofeed Platform पर लांच कर देना है

इसके बाद जो भी लोग आपका कोर्स खरीदना चाहेंगे इस प्लेटफार्म के माध्यम से खरीद पाएंगे. आपको बता दूँ Cosmofeed खुद अपने App में Top Course को Promote करता है.

4. पेड टेलीग्राम ग्रुप को लिंक करके – टेलीग्राम ग्रुप से पैसे कमाने वालों के लिए यह विकल्प बहुत ही काम का है इस आप्शन से एप को आप अपने टेलीग्राम ग्रुप को लिंक करके टेलीग्राम ग्रुप का सब्सक्रिप्शन प्लान बना सकते हो

क्योंकि टेलीग्राम ग्रुप में सब्सक्रिप्शन प्लान बनाने की कोई सुविधा नही होती है और जब लोग ग्रुप में ज्वाइन होते हैं तो हमे मैन्युअली पैसे मांगने पड़ते हैं

लेकिन एप को टेलीग्राम से जोड़ने के बाद सब कुछ ऑटोमेटेड हो जाता है और लोग पैसे देकर ही ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जब कोई पैसे देकर आपके ग्रुप में ज्वाइन होता है तो पैसे तुरंत आपके पास आ जाते हैं

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट को पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की Cosmofeed App kya hai ? और इससे paise kaise kamaye ? और Cosmofeed App किस तरह काम करता है?

यह भी पढ़ें

Cosmofeed App से कमाए हुए पैसे कैसे Withdrawal करें ?

कमाए हुए पैसे Cosmofeed Wallet में Show होंगे जिनको आप बैंक या फिर UPI के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते हैं

Cosmofeed App किनके लिए बेस्ट है?

  1. Education Category के लोगों के लिए
  2. Telegram Channel/Group चलाने वालों के लिए
  3. Course बेचने वालों के लिए
  4. वेबिनर करने वालों के लिए
  5. Creator के लिए
  6. Youtuber
  7. Blogger
  8. Instagramer

अंतिम शब्द – यह एप खासकर टेलीग्राम चैनल/ग्रुप वालों के लिए बहुत ही अच्छा है जिन लोगो के पहले से ही पेड टेलीग्राम चैनल/ग्रुप बने हुए हैं वो इस एप के इश्तेमाल से आसानी से पैसे कमा पाएंगे

हालाँकि जो लोग Youtuber हैं उनको पता होगा की Youtube ने पहले से ही Join बटन की सुविधा दे रखी है जो की Paid Channel की तरह ही काम करता है

इस एप के ज्यादातर फीचर टेलीग्राम चैनल/ग्रुप में काम आने वालों के लिए ही हैं तो अगर आपके पास पहले ही टेलीग्राम चैनल/ग्रुप है तो आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Cosmofeed App kya hai ? और isse paise kaise kamaye ? पोस्ट के बारे में अपनी राय कमेन्ट में जरूर रखें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

One thought on “Cosmofeed App क्या है ? Creator के लिए इस तरह फायदेमंद है ?”

Comments are closed.