Cls farming क्या है ? Real or Fake ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप जानना चाहते हैं Cls farming kya hai ? इस समय Cls farming App लोगो के बीच तेजी से फेमस हो रही है। बहुत से इस एप के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आप भी इस एप के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि मैंने इस पोस्ट में इस एप के बारे में पूरी जानकारी दी है।

App NameCls farming
DownloadCls farming
CateogryPonzi Scheme
Rating1/5
Real or FakeFully Fake
TelegramCls telegram link

Cls farming kya hai ?

यह एक फेक इन्वेस्टमेंट एप है। इस एप में बहुत सारे इन्वेस्टमेंट प्लान दिए गये हैं जिसमे यह दावा किया जाता है की इसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर आपके पैसे दुगने और तीन गुने हो जायेंगे।

इसमें सबसे सस्ता प्लान 600 रूपए का है. इस प्लान में 2016 रूपए कमाई का दावा किया जाता है यानि अगर आप 600 रूपए इन्वेस्ट करते हो तो आपको 2016 रूपए मिलेंगे।

इस प्लान को लेने के बाद रोजाना 33.6 रूपए की कमाई होगी और कमाई 60 दिनों तक होती रहेगी। इस तरह आपके पास टोटल 2016 रूपए हो जायेंगे।

आप नीचे इसके प्लान को देख सकते हैं..

PlanDaily IncomePeriodTotal Income
Rs. 600Rs. 33.660 DaysRs. 2016
Rs. 4000Rs. 24060 DaysRs. 14400
Rs. 11700Rs. 725.460 DaysRs. 43524

इस एप में बहुत सारे प्लान दिए गये हैं। जब आपके पास काफी अच्छा पैसा हो जाता है तो आप उनको निकालने के लिए Withdrawal रिक्वेस्ट लगा सकते हैं।

Cls farming App Download

Download

Cls farming Real or Fake

यह पूरी तरह से घटिया और बेकार एप है। इस एप से आप एक भी रूपए नही कमा सकते हैं। इस एप में जब आप इनके इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसे जमा कर देंगे तो उसके बदले में आपको कोई भी पैसा नही मिलेगा।

इसका कस्टमर सपोर्ट भी एक दम बेकार है और कोई काम नही आता है और न ही कोई रिप्लाई देता है. जब आप इसमें पैसे इन्वेस्ट कर देते हो तो यह आपको अपने ग्रुप में ज्वाइन करा लेते हैं जिसके बाद ये लोग अपने ग्रुप में फालतू के प्लान खरीदने वाले मैसेज भेजा करते हैं।

अगर आप इनसे कांटेक्ट करने की कोशिश करते हो तो ये कोई भी रेस्पोंसे नही देते हैं। कुल मिलाके यह पूरी तरह से फेक एप है और कोई भी इस एप से पैसे नही कमा सकता है।

अगर आप सोच रहे है की इन बातों से साबित नही होता की यह एप एक फेक एप है तो मै आपको बता दूँ इस तरह की एप पहले भी लांच हो चुकी है । यह एप पैसे दुगने और तीन गुने करने का दावा करती है लेकिन आपने कभी सोचा है की यह कंपनी आखिर यह कैसे कर पा रही है ?

यह कंपनी इधर का पैसा उधर करके देती रहती है और जब इनके पास काफी सारा पैसा आ जाता है तो यह पैसे लेकर भाग जाती है। इस तरह की पहले भी कई कंपनी लोगों का पैसा लेकर भाग चुकी है। ऐसी कंपनियों की लिस्ट बहुत लम्बी है लेकिन लोग पैसे में अंधे हो जाते हैं और हकीकत को समझना ही नही चाहते हैं फिर जब उनके साथ स्कैम होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Cls farming kya hai ? जैसा की मैंने आपको बताया है यह एक फेक एअर्निंग एप है और कोई भी इससे पैसे नही कमा सकता है ।

अगर आप सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो एंजेल वन सबसे बेस्ट एप है। इस एप में आप अकाउंट बना कर दुसरो को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। यह एप हर एक रेफेर पर 200 रूपए देती है और लाइफटाइम 20% ब्रोकरेज कमीशन देती है।

Angel one App

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.