Citymall से पैसे कैसे कमाए ? 2023

इस आर्टिकल में हम जानेगे की citymall se paise kaise kamaye ? Citymall एक ऑनलाइन शोपिंग अप्प है जहाँ पर आप किराने का सामान घर खरीद सकते हो. इसमें शोपिंग करना बहुत ही आसान है और घर का राशन का सामान आसानी सी मंगा सकते हो.

यह अप्प काफी सारी सुविधाए देता है और अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी देता है. इसमें आये दिन कूपन निकलते रहते हैं जिससे आप प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट पा सकते हो. इसमें होम डिलीवरी की सुविधा बिलकुल फ्री है.

पिछली पोस्ट में मैंने सिटीमॉल अप्प के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है जिससे आप Citymall app को इश्तेमाल करना सीख सकते हो. आप उस पोस्ट को नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो.

Citymall App से पैसे कैसे कमाए ?

Citymall App क्या है इसके बारे में मैंने विस्तार से पिछली पोस्ट में जानकारी दे दी थी. इस पोस्ट में जानेंगे की क्या सिटीमॉल अप्प से पैसे कमा सकते हैं. Citymall App से पैसे कमाने के लिए Citymall Leader App डाउनलोड करना होता है. Citymall Leader App, Citymall की फ्रंचैसी अप्प है.

जब आप इस एप को डाउनलोड करते हो और अकाउंट बनाते हो तो एक तरह से आप Citymall की फ्रंचैसी ले लेते हो. इसके बाद पैसे कमाने के लिए इनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना है

इसमें प्रत्येक प्रोडक्ट पर जो भी कमीशन होगा वो आपको मिल जायेगा इस तरह से आप Citymall App के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हो.

Citymall Leader App Download करें ?

नीचे लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Citymall Leader App को डाउनलोड कर सकते हो. नीचे लिंक पर क्लिक करें

Download Now

Citymall Leader App में अकाउंट कैसे बनाये ?

अप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है

स्टेप 1 – App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है

स्टेप 2 – फिर अपना नाम डालें और आगे बढे पर क्लिक करें

स्टेप 3 – इसके बाद “अभी कमाई शुरू करें पर क्लिक करें” और पर्सनल जानकारी भरें

सभी जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा. अकाउंट बनने के बाद App को ओपन करें. जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है उस पर क्लिक करके Whatsaapp, Facebook पर क्लिक करें

Citymall में प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलता है ?

Citymall पर प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन फिक्स रहता है. जिस भी प्रोडक्ट पर जितना कमीशन लिखा होता है वो उतना ही आपको मिलेगा.

Citymall में प्रोडक्ट को कैसे सेल करना है ?

इसमें प्रत्येक प्रोडक्ट पर Whatsapp शेयर का बटन होता है जिस पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हो.

जब आप किसी को Whatsapp पर Citymall के प्रोडक्ट को भेजते हो तो उसके whatsapp पर प्रोडक्ट की सारी डिटेल चली जाती है यानि उसका प्राइस और उसकी वैल्यू सब कुछ

जब आपका कस्टमर प्रोडक्ट की सारी डिटेल को देखता है तो उसे प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है और फिर जब वो प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन भी मिल जाता है.

Citymall Leader App को रेफ़र करके भी पैसे कमाए ?

इस एप को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो. इस एप में पर रेफ़र 150 रूपए मिलता है. जब कोई आपकी लिंक से सिटीमॉल को डाउनलोड करता है और इश्तेमाल करता है तो आपको 150 रूपए मिल जाते है.

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Citymall से पैसे कमाए जाते हैं. citymall App kya hai isse paise kaise kamaye ? पोस्ट आपको जरूर समझ आ गयी होगी.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page