Citymall App से पैसे कैसे कमाए ? 15,000 रूपए/Month

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम जानेगे की citymall se paise kaise kamaye ? Citymall एक ऑनलाइन शोपिंग अप्प है जहाँ पर आप किराने का सामान घर बैठे खरीद सकते हो। इसमें शोपिंग करना बहुत ही आसान है और घर का राशन जैसे दाल, आटा, मग्गी, नमकीन, कोल्ड्रिंक, चीनी, साबुन, तेल इत्यादि सामान आसानी से मंगा सकते हो.

यह अप्प काफी सारी सुविधाए देता है और अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी देता है। इसमें आये दिन कूपन निकलते रहते हैं जिससे आप प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट पा सकते हो। इसमें होम डिलीवरी की सुविधा बिलकुल फ्री है।


Citymall App से पैसे कैसे कमाए ?

Citymall App से पैसे कमाने के लिए Citymall Leader App डाउनलोड करना होता है. Citymall Leader App, Citymall की फ्रंचैसी अप्प है।

इस एप में अकाउंट बनाकर आप Citymall के पार्टनर बन सकते हो और हर एक प्रोडक्ट की डिलीवरी पर 5% – 8% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है।

Citymall के पार्टनर बनने के बाद आपको अपने एरिया के कस्टमर से आर्डर आने लगेंगे इसके बाद आप उन आर्डर को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। कमाए हुए पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो। आइये जानते हैं आप Citymall के पार्टनर कैसे बन सकते हो।


Citymall के पार्टनर कैसे बने ?

Citymall के पार्टनर बनने के लिए Citymall Leader App डाउनलोड करना होता है और अपनी डिटेल भरनी होती है । इसके बाद Citymall के रिलेशनशिप मेनेजर आपको कॉल करते हैं और आपको काम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं । इसके बाद आप Citymall के पार्टनर बन जाते हो।


Citymall Leader App Download करें ?

  • लिंक पर क्लिक करें –Citymall Leader
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
  • Install पर क्लिक करें
  • Citymall Leader App डाउनलोड करें

Citymall Leader App मेंअकाउंट कैसे बनाये ?

अप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है

स्टेप 1 – App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है

स्टेप 2 – फिर अपना नाम डालें और आगे बढे पर क्लिक करें

स्टेप 3 – इसके बाद “अभी कमाई शुरू करें पर क्लिक करें” और पर्सनल जानकारी भरें

सभी जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा. अकाउंट बनने के बाद App को ओपन करें. जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है उस पर क्लिक करके Whatsaapp, Facebook पर क्लिक करें


Citymall में प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलता है ?

Citymall पर प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन फिक्स रहता है। जिस भी प्रोडक्ट पर जितना कमीशन लिखा होता है वो उतना ही आपको मिलेगा। यह कमीशन 5% से 8% तक होता है।


Citymall से आर्डर कैसे पायें ?

Citymall के पार्टनर बनने के बाद आपको अपने एरिया के कस्टमर से आर्डर आने लगेंगे। आपको उन आर्डर को डिलीवर करना है और पैसे लेने है ।

इसके अलावा आप अपने एरिया के लोगों की जानकारी ले सकते हो की कितने लोग Citymall App का इश्तेमाल करते हैं और फिर आप उनके पास जाकर खुद को उनकी App में कनेक्ट करने के लिए कह सकते हो.

Citymall App में Connect With Partner का विकल्प दिया होता है। इस विकल्प पर क्लिक करके कोई भी कस्टमर आपके साथ जुड़ सकता है। इसके बाद जब भी आर्डर करेगा तो वो आर्डर आपके पास आ जायेगा।


Citymall में प्रोडक्ट को कैसे सेल करना है ?

इसमें प्रत्येक प्रोडक्ट पर Whatsapp शेयर का बटन होता है जिस पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हो.

जब आप किसी को Whatsapp पर Citymall के प्रोडक्ट को भेजते हो तो उसके whatsapp पर प्रोडक्ट की सारी डिटेल चली जाती है यानि उसका प्राइस और उसकी वैल्यू सब कुछ

जब आपका कस्टमर प्रोडक्ट की सारी डिटेल को देखता है तो उसे प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है और फिर जब वो प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन भी मिल जाता है.


👉TradeX App में सवालों के जवाब देकर लाखों कैसे कमाए ?
👉BGMI टूर्नामेंट खेलकर रोजाना हजारों रूपए कैसे कमाए ?
👉Freeup App से सामान बेचकर 15000/ month कैसे कमाए ?
👉Gromo App में फाइनेंसियल एडवाइजर बनकर 50,000 रूपए/ Month कैसे कमाए ?

Citymall Leader App को रेफ़र करके भी पैसे कमाए ?

इस एप को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो. इस एप में पर रेफ़र 150 रूपए मिलता है. जब कोई आपकी लिंक से सिटीमॉल लीडर को डाउनलोड करता है और इश्तेमाल करता है तो आपको 150 रूपए मिल जाते है.

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Citymall से पैसे कमाए जाते हैं. citymall se paise kaise kamaye ? पोस्ट आपको जरूर समझ आ गयी होगी.


Citymall App FAQ

Citymall से पैसे कैसे कमाए ?

Citymall के पार्टनर बनकर और प्रोडक्ट की डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हो। Citymall प्रत्येक प्रोडक्ट पर 5% से 8% कमीशन देता है।

Citymall का पार्टनर कैसे बने ?

Citymall का पार्टनर बनने के लिए Citymall Leader App डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना होता है इसके बाद कंपनी के मेनेजर आपको कॉल करते हैं और आपको काम समझाते हैं।

Citymall से कमाए हुए पैसे बैंक में कैसे आएंगे ?

Citymall से कमाए हुए पैसे Citymall App के गुल्लक में दिखाई देंगे जिसको आप बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.