Citymall App Download कैसे करें ? सिर्फ 1 में सेकंड में

Citymall App online shopping
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में Online Shopping करके कपडे, लत्ते और इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीद सकते हैं लेकिन ज्यादातर घरो में लोग किराने का सामान लोकल मार्किट से ही खरीदते हैं।

किराने का सामान ऐसा होता है की वो आये दिन खत्म हो जाता है जिसे हम तुरंत लोकल मार्किट से जाकर खरीद लेते हैं. किराने के सामान की आये दिन जरूर पडती रहती है।

मार्किट में Citymall App online shopping नाम से एक App लांच हो चुकी है जो आपके घर के किराने का सामान आपके घर तक फ्री में पहुंचाएगी। इस एप से घर का सामान आसानी से खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं Citymall App Download कैसे करें और इश्तेमाल कैसे करें ।

Citymall App क्या है ?

Citymall App online shopping app

Citymall App एक ऑनलाइन shopping app है इसमें घर का राशन का सामान खरीद सकते हो वो भी सस्ते दामों पर फ्री होम डिलीवरी के साथ।

इस एप में कई कैटोगरी जैसे Grocery, Fashion Items, Home And Kitchen Items, Accessories & Beauty Products के प्रोडक्ट इस एप पर मिल जायेंगे ।

Citymall App पहले आर्डर पर 50 रूपए तक की छूट भी देता है लेकिन 50 रूपए की पूरी छूट पाने के लिए 499 रूपए तक का आर्डर करना होगा।

Citymall App Download कैसे करें ?

App को डाउनलोड करना काफी आसान है नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो।

  • लिंक पर क्लिक करें – Citymall App
  • इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा ।
  • इनस्टॉल पर क्लिक करें ।
  • थोड़ी देर में Citymall App Download हो जाएगी ।

Citymall App में अकाउंट कैसे बनाये ?

City App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके App को डाउनलोड कर लें फिर निम्न स्टेप फॉलो करें ।

स्टेप 1 – App को डाउनलोड करके ओपन करें ।

स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर डालें उसको वेरीफाई करें ।

स्टेप 3 – इसके बाद अपना नाम डालें ।

आपका अकाउंट Citymall App पर बनकर तैयार है. अब आपको Citymall app ओपन करना है और जो भी चीज खरीदनी है वो खरीद सकते हो ।

Citymall App के फीचर क्या है ?

Citymall App में कमाल के फीचर दिए गये हैं आइये जानते हैं उनके बारे में

1. फ्री और कैश ओन डिलीवरी होम डिलीवरी – यह कंपनी आपको फ्री होम डिलीवरी की सुविधा देती है आप कोई भी सामान मंगाओ किसी में डिलीवरी चार्ज नही देना होता है साथ ही आप घर पर पैसे दे सकते हो ।

2. बढ़िया क्वालिटी का सामान – सिटी mall app पर काफी अछ्छी क्वालिटी का सामान मिलता है. इसमें आप आसान से सामान मंगा सकते हैं ।

3. Returns और Refund की सुविधा – अगर प्रोडक्ट पसंद नही है तो इसको Return भी कर सकते हो और पैसे भी रिफंड हो सकते हैं हालाँकि इसके लिए उनकी पालिसी को जरूर पढ़ लें ।

4. बेहतरीन इंटरफ़ेस – इस एप का इंटरफ़ेस इतना ज्यादा आसान है की कोई भी इस एप से आसानी से सामान खरीद सकता है ।

Citymall से सामान Order कैसे करें ?

Citymall से आर्डर करना काफी आसान है. किसी भी सामान को आर्डर करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।

स्टेप 1 – Citymall App ओपन करें फिर जो भी प्रोडक्ट ऑर्डर करना हो उस पर क्लिक करें ।

स्टेप 2 – उस प्रोडक्ट की क्वांटिटी सेलेक्ट करें फिर नीचे View Cart पर क्लिक करें ।

स्टेप 3 – अब नीचे Continue Button पर क्लिक करें और अपनी लोकेशन ओन करें ।

स्टेप 4 – इसके बाद अपना सही पता भरें फिर पेमेंट मेथड में कैश ओन डिलीवरी चुने ।

स्टेप 5 – आप चाहे तो तुरंत पूरी पेमेंट भी कर सकते है. उसके बाद Place Order पर क्लिक करें ।

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा अपने आर्डर का स्टेटस अपनी प्रोफाइल में जाकर आर्डर विकल्प पर क्लिक करके देख सकते हो।


Related Posts

👉Winzo App Download and Get 550 Signup Bonus
👉Skkily Ludo Download APK
👉Winzo Ludo App Download
👉Castle Movie App Download and Watch Free Movie

Citymall Refer and Earn प्रोग्राम के बारे में

Citymall App रेफ़र एंड एअर्न प्रोग्राम चलता है जिसके तहत जब आप किसी को Citymall app रेफ़र करोगे तो आपको 1 किलो चीनी मुफ्त में मिलेगी।

सिटीमॉल अप्प किसी को सफलतापूर्वक रेफ़र करने और मुफ्त में चीन प्राप्त करने के लिए आपको सिटीमॉल एप में अकाउंट बनाकर अपनी लिंक से किसी को यह एप डाउनलोड करवाना होता है।

इसके बाद जब वो अपना पहला आर्डर करेगा तो आप रेफ़र एंड एअर्न प्रोग्राम के तहत फ्री एक किलो चीनी पाने के योग्य हो जाओगे। जब आप किसी को Citymall Refer करोगे और वो इस एप को डाउनलोड करके कोई समान खरीदेगा तो आपको एक कूपन कोड मिलेगा जिसका इश्तेमाल करके फ्री में चीनी प्राप्त कर सकते हो।

Citymall FAQ

क्या citymall से shopping करनी चाहिए ?

हाँ, आप citymall app से shopping कर सकते हैं।

citymall के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी रहती है ?

citymall के प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी अच्छी रहती है ज्यादातर प्रोडक्ट कंपनी के ही होते हैं.

क्या citymall में सस्ते प्रोडक्ट मिलते हैं?

ज्यादातर प्रोडक्ट मार्किट प्राइस पर ही रहते हैं हालाँकि कुछ प्रोडक्ट सस्ते मिल जाते हैं लेकिन ज्यादा नही

citymall में किन किन चीजों की shopping कर सकते हैं?

इसमें ज्यादातर राशन का सामान मिलता है जैसे आटा, चीनी, दाल चाय पट्टी, सरसों का तेल, दालें, मसालने, बिस्कुट, नमकीन इत्यादि चीजें मिलती है.
इसके अलावा घर की साफ सफाई के प्रोडक्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट, कपडे, जूते, फैशन की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि कैटोगरी के प्रोडक्ट भी मिलते हैं.
city mall online shopping app के बारे में मैंने सारी जानकारी दी है अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में पूछ सकते हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.