Chingari App क्या है ? इस App से क्या फायदा है ? पूरी जानकरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में मै Chingari App क्या है ? Chingari App Download कैसे करें ? और Chingari App से पैसे कैसे कमाए ? के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

आज के समय में बहुत सारी शोर्ट वीडियो शेयरिंग एप आ चुकी हैं जैसे Reels, MX Taktak, josh, Tiki, Moj etc. टिक टोक के बैन होने के बाद इन Apps में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी.

शोर्एट वीडियो एप में Chingari App भी लोगों के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हुआ है Chingari App शोर्ट वीडियो शेयरिंग एप है. टिक टोक के बैन के बाद इसको लांच किया गया और जोरो शोरो से इसका प्रचार किया गया.

आइये जानते हैं शोर्ट वीडियो शेयरिंग एप Chingari के बारे में जानकारी

Chingari App क्या है ?

Chingari App images

Chingari App भी शोर्ट वीडियो शेयरिंग एप है यहाँ आप टिक टोक की तरह ही शोर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हो और दूसरों के वीडियो देख सकते हो, मजेदार AR फ़िल्टर इश्तेमाल कर सकते हो और अपने पसंदीदा गाने पर लिप सिंक वीडियो बना सकते हो.

असल में Chingari App इंडिया का पहली Decentralised Video Marketplance है जहाँ आप वीडियो बना सकते हो उसको बेच सकते हो, खरीद सकते हो और ट्रेड भी कर सकते हो.

Chingari App की क्रिप्टो करेंसी का नाम “Gari” है यह Decentralised Currency है. Gari करेंसी को Chingari App पर वीडियो बनाकर, देखकर, लाइक और शेयर करके कमा सकते हो. जी हाँ, आपने सही पढ़ा Chingari App का इश्तेमाल करने पर Gari Token मिलेंगे जो की Chingari की Decentralised Currency है.

अभी के समय 1 gari token की कीमत ₹4.86 INR है वहीं dollar में इसकी वैल्यू $0.0533 है. 1 gari token = ₹4.86 INR = $0.0533

Gari token की वैल्यू के घटते बढ़ते ग्राफ को Coinbase की website की पर देख सकते हो. Chingari App को गूगल प्ले स्टोर पर 4 की रेटिंग मिली है और 50 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुके हैं.

Chingari App Download कैसे करें ?

  1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर
  2. इसके बाद नई वेबसाइट पर चले जायेंगे
  3. वहां पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हो.

Chingari App में अकाउंट कैसे बनाये ?

  1. App डाउनलोड करने के बाद Open करें
  2. अपना मोबाइल नंबर डालें और उसको वेरीफाई करें
  3. मुबारक हो Chingari App पर आपका अकाउंट तैयार है.

Chingari App में Gari क्या है ?

Chingari App की करेंसी का नाम “Gari” है यह Decentralised Currency है. Gari करेंसी को Chingari App पर वीडियो बनाकर, वीडियो देखकर, लाइक और शेयर करके कमा सकते हो.

इस Currency को आप Chingari App में किसी और भेज सकते हो और रिसीव भी कर सकते हो. इसके अलावा आप Gari करेंसी को निकाल भी सकते हो.

अभी के समय 1 gari token की कीमत ₹4.86 INR है वहीं dollar में इसकी वैल्यू $0.0533 है. 1 gari token = ₹4.86 INR = $0.0533

Chingari App में Gari कैसे कमाए ?

how to earn gari token in chingari app – Gari करेंसी की माइनिंग करके कमाया जा सकता है. Gari की माइनिंग करने से पहले Chingari App पर इसको Unlock करना पड़ता है इसके बाद ही Gari की माइनिंग करके इसको कमा सकते हो.

Gari Mining को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है इसके बाद Wallet पर क्लिक करना है जहाँ आपको Gari Mining Unlock का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है.

Chingari App Earning

अब आप Gari को कमाने के लिए योग्य हो चुके हो. इसके बाद Chingari App पर डेली लॉग इन करके, वीडियो क्रिएट करके, वीडियो देखके, लाइक और शेयर करके गारी की माइनिंग की जा सकती है.

Chingari App Booster Badges क्या है ?

Booster Badges की मदद सी Gari कमाई को 10 गुना तक Multiply कर सकते हो यानि जब आप Booster Badges को ले लेते हो तो Gari की माइनिंग करने पर अधिक मात्र में Gari प्राप्त कर सकते हो.

Chingari App Subscription क्या है ?

Chingari App Subscription plan से आप अपनी कमाई और उसको निकालने में बढ़ोतरी कर सकते हो. Chingari App में 3 तरह के Subscription Plan है.

  1. Daily Subscription – 0.49$/Day
  2. Weekly Subscription – 1.99$/Week
  3. Monthly Subscription – 5.49$/Month

1.Daily Subscription – 0.49$/Day

  • Withdraw 100% of your Mined Tokens
  • Multiply Your Earning by 2X
  • Validity : 1 Day

2.Weekly Subscription – 1.99$/Week

  • Withdraw 100% of your Mined Tokens
  • Multiply Your Earning by 2X
  • Validity : 7 Day

3.Monthly Subscription – 5.49$/Month

  • Withdraw 100% of your Mined Tokens
  • Multiply Your Earning by 2X
  • Validity : 30 Day

Chingari App Staking क्या है ?

Chingari App पर Gari Token की माइनिंग के बाद काफी सारे Chingari App हमारे पास आ जाते हैं. Gari Token को हम निकाल सकते हैं और उसका इश्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपके पास काफी सारे Gari Token है और अगर आपको लगता है की इनकी कीमत और बढेगी तो आप इसे Stake कर सकते हो. Gari Token को Stake करने पर 10% सालाना इंटरेस्ट मिलता है जिससे उसकी वैल्यू और भी बढ़ जाती है.

Gari Token को Stake करने के लिए 10 Gari Token होने चाहिए. एक बार Gari Token Stake करने के बाद 7 दिन तक Unlock नही कर सकते हो.

Gari Token Stake करने के बाद उसकी जानकारी Chingari App Wallet में ही दिखाई देती है साथ ही प्रत्येक घंटे मिलने वाला रिवॉर्ड भी Chingari Wallet में दिखाई देता है.

Related Post पढ़े

Chingari App से पैसे कैसे कमाए ?

Chingari App से पैसे कमाने के लिए Gari Token कमाना होगा इसके बाद आप इन Token को रूपए में कन्वर्ट करके निकाल सकते हो.

Gari Token को निकालने के लिए KYC होना जरूरी है. Gari Token को आप निम्न तरीको से कमा सकते हो

  • वीडियो देखकर, लाइक, शेयर और कमेंट करके
  • वीडियो बनाकर
  • माइनिंग करके

निष्कर्ष – पोस्ट में मैंने चिंगारी के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Chingari App क्या है ? Chingari App Download कैसे करें ? और Chingari App से पैसे कैसे कमाए ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.