Chinese Apps की जगह इन Apps का करें इश्तेमाल | PUBG की जगह ? (BoyCott China)


Chinese app alternative in india





चाइना की हरकतों की वजह से लोगों ने चाइना प्रोडक्ट का बहिस्कार करना शुरू कर दिया है. लोगों ज्यादा से ज्यादा चीनी प्रोडक्ट का बहिस्कार करके चाइना को बहुत बड़ा झटका देना चाहते हैं





लोगों को ये मानना है की चीनी Apps का बहिस्कार करके भी हम चीन को झटका दे सकते हैं क्योंकि भारत में चीनी apps का बाज़ार भी बहुत बड़ा है.





helo और Tiktok जैसे apps के बहुत बड़ी संख्या में भारतीय यूजर हैं. यहाँ नीच आप Top 40 Chinese apps की लिस्ट देख सकते हैं और अपने फ़ोन की इन Chinese apps से Uninstall भी कर सकते हैं





Chinese apps List





1 TikTok
2 Kwai
3 PUBG
4 Helo
5 Like
6 Shareit
7 Sharechat
8 Xender
9 Vigo
10 Bigo
11 Live Me
12 UC Browser
13 CM Browser
14 Vigo Video
15 Viva Video
16 VMate
17 Beauty Plus
18 Baidu Map
19 Applock
20 Parallel Space
21 UDictionary
22 DU Battery Saver
23 Turbo VPN
24 NewsDog
25 Cam Scanner
26 Club Factory
27 Mi Store
28 Oppo Store
29 Vivo Store
30 ES File Explorer
31 Cheetah Mobile
32 Clean Master
33 Zoom
34 Shein
35 Wish
36 AliExpress
37 Clash of Kings
38 Mafia City
39 Mobile Legends
40 Castle Clash





बहुत से लोग चाइना apps को डिलीट करके boycott china में अपना समर्थन देना चाहते हैं लेकिन उनको ये समझ नही आ रहा हैं की इन Chinese apps की जगह पर कौन सी apps का यूज़ करें ? क्योंकि लगभग सारी काम की Apps chinese ही हैं





इसी वजह से लोग इन्टरनेट पर भी Chinese app alternative





अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो चिंता करने की कोई बात नही इस पोस्ट में मै आपको ऐसी Apps के बारे में बताऊंगा जिनका आप Chinese apps की जगह पर यूज़ कर सकते हैं. पहले हम कुछ फेमस apps के बारे में बात कर लेते हैं .





Chinese app alternative Indian app





यहाँ पर सभी chinese app के alternative indian app देखने को नही मिलेंगे लेकिन मैंने ज्यादतर indian apps के बारे में ही बताने की कोशिश की है





1. Tiktok replacement app in india





Tiktok एक short video Making App है इसकी जगह पर आप इन भारतीय app का उसे कर सकते हैं.





  • Tamas made in india App
  • Roposo app
  • Sharechat
  • Mitron
  • Injoy
  • Rizzle
  • Chingari




2. Helo app alternative indian app





Helo App एक सोशल मीडिया App है facebook और instagam की तरह इसकी जगह पर आप sharechat का यूज़ कर सकते हैं sharechat एक भारतीय एप्प है





3. Uc browser alternative indian app





शुरू में जब इन्टरनेट भारत में न्य न्य आया था तो सालों तक नेट स्पीड धीमे होने की वजह से uc browser का यूज़ ज्यादा होता था क्योंकि इसमें internet surfing और विडियो काफी तेज़ी से डाउनलोड होते थे





लेकिन इस टाइम 2020 में chrome ब्राउज़र एक बेस्ट ब्राउज़र हैं जो की UC Browser से काफी अच्छा है इसके आलावा आप भारतीय ब्राउज़र jio और Epic का use कर सकते हैं.





4. Cam Scanner alternative





चाइना का ये app हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि इस एप्प की मदद से हम लोग अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके Online Form में अपलोड करते थे





अगर आप camscanner alternative indian app सर्च कर रहे हैं तो चलिए आपको बता देता हूँ . आप इसकी जगह पर भारतीय एप्प Doc Scanner pdf Creator और Document Scanner pdf creator का यूज़ कर सकते हैं





इसके आलावा आप Adobe Scan, Google Drive, Microsoft Office Lens etc का यूज़ कर सकते हैं Adobe भी बहुत अच्छी कम्पनी है





5. U- dictionary alternative Indian app





ये एप्प इंग्लिश तो को हिंदी और हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने में मदद करती है और इसका प्रचार ज्यादा होने की वजह से इस एप्प का यूज़ बहुत से लोग करते हैं





इसकी जगह पर आप Google Translate का यूज़ कर सकते हैं. Google Translate में वो सारे फीचर मजूद है जो आपको U Dictionary में देखने को मिलते हैं.





भारतीय एप्प की बात करे तो आप इसकी जगह पर English hindi dictionary और Shabdkosh dictionary का यूज़ कर सकते हैं.





6. PUBG alternative non chinese





ये एक गेमिंग APPLICATION है और हम भारतीय इस Chinese Apps से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं इसी वजह से इस एप्प को अपने मोबाइल से डिलीट करने में बहुत सोचते हैं





लोगों के दिमाग में PUBG की दीवानगी सर पर चढ़ी है और वास्तव में सच्चाई ये है की ये एप्प भारतीय डिलीट करना ही नही चाहते हैं.





लेकिन अगर आप PUBG गेम खेलना ही चाहते हैं तो उसकी जगह पर आप फ्री फायर खेल सकते हैं.





चलिए मान लेते हैं आपको फ्री फायर भी पसंद नही है तो आप PUBG mobile गेम खेलिए लेकिन यहाँ पर आपको ये बात हमेशा ध्यान रखनी है की इस गेम में आपको एक भी रूपए नही लगाना है





बहुत से PUBG LOVER इस गेम में इतने दीवाने हो चुकें हैं की इस गेम के character और cloth, gun खरीदने में हजारों रूपए बर्बाद कर देते हैं और ये सारा पैसा चाइना को हम दे देते हैं.





Others Chinese apps Alternative





यहाँ पर बाकी बचे Chinese Apps की जगह पर कौन सा apps यूज़ करना है उनके बारे में भी जान लेते हैं.





Zoom App की जगह पर Say Namaste या फिर Google Duo, Shareit और Xender की जगह पर Jio Switch का यूज़, Beauty Plus, Airbrush की जगह पर आप lightroom, Snapseed, Picsart, Adobe photoshop और Applock की जगह पर बहुत सारे lock App मिल जायेंगे





दोस्तों यहाँ पर मैंने लगभग सभी chinese Apps के alternative बता दिए हैं जिससे आप chinese apps का Boycott करके इन apps का यूज़ कर सकते हैं.





मेरी आप से रिक्वेस्ट है की ये पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें जिससे लोग chinese Apps को अपने मोबाइल से Uninstall कर सके.






1 thought on “Chinese Apps की जगह इन Apps का करें इश्तेमाल | PUBG की जगह ? (BoyCott China)”

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page