Pocket FM App Kya Hai ? 8000 Rs/Month कैसे कमाए ?

Pocket FM App kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की Pocket FM क्या है ? इस पोस्ट में मै इसी एप्प के बारे  में जानकारी देने वाला हूँ जैसे pocket fm kya hai in Hindi ? Pocket FM को कैसे Use करें? और pocket fm से पैसे कैसे कमाए ?

App NamePocket FM
CategoryFree Music & Audio
Download50 million Plus
Rating4.2 (google play store)
Download linkClick Here
Websitehttps://www.pocketfm.com/

Pocket FM App क्या है ? 

Pocket FM  App एक ऐसा एप्प है जिसकी मदद से आप Best Stories (कहानियाँ), ऑडियो बुक्स, Podcasts, FM Radio, Live Radio & Radio Shows  सुन सकते हैं

यह एप फ्री और पेड दोनों सर्विस देता है. Top और ट्रेंडिंग ऑडियो को सुनने के लिए इसका VIP प्लान लेना पड़ता है तभी आप आगे की कहानी सुन पाओगे।

यह एप्प प्ले स्टोर पर 14 September 2018 को रिलीज़ किया गया था. इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और 1 मिलियन से भी ज्यादा बार इसको डाउनलोड किया जा चूका है।

Pocket FM पर आप कई मजेदार कहानियाँ जैसे Romantic कहानियां, Drama कहानियां, Crime Stories और Thriller Stories सुन सकते हैं तो अगर आपको स्टोरीज सुनना पसंद है तो Pocket FM का use कर सकते हैं. Pocket FM story in hindi में सुनने के लिए काफी अच्छा App है।

Pocket FM  App अलग अलग केटेगरी के audio मौजूद हैं जैसे – Full Audio Books, Audio Books Summary, Personalty development, Motivational, Stories, Fun Corner, Hindi Poems, Business Talks, Spiritual, History, Spoken English, Bewafa Shayri, DJsongs, Bhajan Kirtan, Sports, Science, Filmy World, Exam Corner, News Corner, Strangely Amazing, Rap Music. 

Pocket FM App को Download कैसे करें?

Pocket FM App को Download करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर Pocket FM सर्च करना होगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करे Download Pocket FM App जिसके बाद आपके सामने पॉकेट FM App दिख जाएगी जिस पर क्लिक करके आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो।

Download Pocket FM App 

Pocket FM में अकाउंट कैसे बनाये ?

पॉकेट FM में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जब आप इस एप्प को डाउनलोड और इंस्टाल करके ओपन करते हो तो अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है।

pocket fm App
  • Step 1 – एप्प को ओपन करना करते ही Login पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट वेरीफाई करना है। 
  • Step 2 – अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपको किन्ही दो स्टोरी सेलेक्ट करना होगा ये स्टोरी आपकी लाइब्रेरी में सेव हो जाती है और जब चाहे आप इन्हें सुन सकते हो।
  • Step 3 – स्टोरी सेलेक्ट करने के बाद Play Now बटन पर क्लिक करना है और आपकी स्टोरी प्ले हो जाएगी। 

Related Post

👉Banksathi app kya hai ? Banksathi app se 20,000/Month kaise kamaye
👉Freeup App क्या है ? पुराने कपडे बेचकर 8,000/Month कैसे कमाए ?

Pocket FM को Use कैसे करें  ?

Pocket FM को Use करना बहुत ही आसान है नीचे दिए Options का Use करके आप Pocket FM का Use कर सकते हो.

Home – जब आप होम पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की आप नीचे दिए गये चित्र मे देख सकते हैं।  

pocket fm App

1. यहाँ पर आपको  लेटेस्ट blockbuster Story दिखाई देगी जिसको आप Play Now बटन पर क्लिक करके सुन सकते हो।

2. Story के नीचे आपको Pocket 50, Trending Top 20, Top Authors, Thriller Top 50, Top 50 (Romantic, Self Help & Podcasts) आप्शन देखने को मिल जायेंगे और जो भी आपको सुनना हो क्लिक करके सुन सकते हो।

3. होम पेज पर ही आपको जो भी म्यूजिक आप हाल ही में सुन रहे थे उनकी लिस्ट भी मिल जाएगी अगर आपने किसी स्टोरी को पूरा नही सुना है तो आप सुन सकते हो।

4. इसके आलावा होम पेज पर सर्च, भाषा बदलना, केटेगरी बदलना जैसे आप्शन भी मिल जायेंगे. होम पेज पर Pocket FM खुद चर्चित स्टोरी की सिफारिश भी करता है।

MY  Library – Pocket FMMy Library पर दूसरा आप्शन My Library का है जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपकी लाइब्रेरी खुल जाती है।

pocket fm App

1. आप लाइब्रेरी में अपनी मनपसंद Book को सेलेक्ट करके सेव करके रख सकते हो और जब बाद में आपको सुनना हो तो आप इसे सुन भी सकते हो।

2. लाइब्रेरी में किसी भी Books को ADD करने के लिए आपको Add Books वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप अपनी मनपसंद बुक को Add कर पाएंगे।

3. किसी भी Book को Download, शेयर या लाइब्रेरी से Remove करने के लिए आपको उस Book पर 2 या 3 सेकंड के लिए Press करना होगा जिसके बाद ये सरे आप्शन आपके सामने आ जायेंगे।

4. My Library में आपको वो book भी दिखाई देंगी जिनको आपने डाउनलोड कर लिया है और बाद में आप इसको offline सुन भी सकते हैं।

Create Post – My Library के बाद Plus का आप्शन आता है जिस पर क्लिक करके के बाद आपके सामने तीन आप्शन दिखाई देते हैं – Write Review, Upload Quote, Record Audio

pocket fm App

1. जब आप Write Review पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने वो स्टोरी दिखाई देंगी जिनको आप सुन चुके हो या सुन रहे थे इन स्टोरी पर क्लिक करके आप अपना review दे सकते हो।

2. जब आप Upload Quote पर क्लिक करते हो तो आप अपनी मनपसंद book पर Quote  अपलोड कर सकते हो।

3. Record Audio पर क्लिक करके आप अपनी खुद की आवाज रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते हो. अगर आपको अपनी खुद की स्टोरी पोस्ट करनी है तो आपको upload बटन पर क्लिक करना होगा ये आप्शन सबसे उपर होता है।

Community – जब आप इस option पर क्लिक करते हो तो आपको उन लोगों को स्टोरी सुनने को मिलेंगी जिन्होंने इस एप्प पर अपना अकाउंट बना लिया है और अपनी खुद की स्टोरी डाल रहे है।

pocket fm App

अगर आपको किसी की स्टोरी पसंद आती है और उनको फॉलो करना चाहते हो तो आप स्टोरी पर क्लिक करके उनकी प्रोफाइल में जाके फॉलो कर सकते हो।

My  Profile –  यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल खुद जाएगी जहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल को बदलाव करके उसको Interesting बना सकते हो।

pocket fm App

1. यहाँ पर आपको कई सारे Option मिल जायेंगे जैसे Library, Timeline, Reviews, etc यहाँ पर आपको उपर Setting का option भी मिल जायेगा।

2. आपने अपनी library में कितनी book रक्खी है आपके कितने फॉलो है और आप कितने लोगों को फॉलो कर रहे हो उनकी संख्या भी आपको यहाँ पर दिखाई देगी।

Pocket FM Subscription Plan

पॉकेट एफएम ऐप, VIP प्लान की सर्विस देता है जिसके बाद आप प्रीमियम और ट्रेंडिंग ऑडियो सुन सकते हो. कहानी को आगे सुनने के लिए कुछ कॉइन देने पड़ते है यह Coin हमे Plan लेते वक़्त मिलते हैं।

जब तक आपके पास कॉइन रहेंगे आप उन्को खर्च करके कोई भी कहानी, बायोग्राफी या ऑडियोबुक सुन सकते हैं कॉइन खर्च होने पर फिर से कॉइन खरीदने होंगे।

Pocket FM 9 रूपए, 49 रूपए, 99 रूपए, 199 रूपए, 449 रूपए, 799 रूपए के प्लान उपलब्ध कराता है। आइये जानते है इन प्लान में हमे क्या मिलता है। Pocket FM अपने प्लान में कुछ परसेंट paytm कैशबैक भी देता है।

9 रूपए20 Coins (No Ads – 7 Days)
49 रूपए115 Coins + 10 Free Coins (No Ads – 15 Days)
99 रूपए230 Coins + 25 Free Coins (No Ads – 1 Month) + 25 Rs Cashback
199 रूपए470 Coins + 75 Free Coins (No Ads – 3 Month) + 60 Rs Cashback
449 रूपए1050 Coins + 215 Free Coins (No Ads – 6 Month) + 80 Rs Cashback
799 रूपए1870 Coins + 470 Free Coins (No Ads – 1 Year) + 125 Rs Cashback

Pocket FM से पैसे कैसे कमाए ?

Pocket FM से पैसे कमाने के लिए Pocket Novel Reader App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद App के माध्यम से (WPB) राइटर बेनिफिट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और कॉन्ट्रैक्ट sign करना होगा।

शुरुवात के 30,000 शब्द पूरे करने पर ही कॉन्ट्रैक्ट पर sign कर सकते हो. यदि आपकी कहानी पॉकेट फम टीम को पसंद आती है तो अगले महीने की 1 तारिख को मिलने वाली पेमेंट के लिए अप्प्रोवे हो जाएगी।

  • 30,000 – 50,000 Word – 2000 रूपए
  • 50,000 से अधिक्त – 6000 रूपए

WPB का लाभ लेने के लिए रोज कहानी के अगले भाग को प्रकाशित करना होगा। आप अधिकतम 5 दिन तक ही नागा कर सकते हो इससे ज्यादा नही। कहानी लिखने पर बोनस भी मिलता है जो की इस प्रकार है।

  • 2,50,000 से कम – कोई बोनस नही
  • 2,50,000 – 3,50,000 Words – 5000 रूपए बोनस
  • 3,50,000 – 5,00,000 Words – 10,000 रूपए
  • 5,00,000 से अधिक – 25,000 रूपए

पॉकेट नावेल में राइटर कैसे बने ?

सबसे पहले एप को डाउनलोड करके उसमे मोबाइल नंबर डालकर और उसको वेरीफाई करके अकाउंट बना ले. इसके बाद एप को ओपन करें फिर

  • Write पर क्लिक करें
  • इसके बाद Writer Benefit पर क्लिक करें
  • नीचे स्क्रॉल करें फिर Pocket Novel Writer बने पर क्लिक करें

Pocket FM kitni mohabbat hai

Pocket FM का कितनी मोहबत्त है ये ऑडियो बुक बहुत पोपुलर Audio book है इस ऑडियो बुक को तकरीबन 13 मिलियन से भी ज्यादा बार प्ले किया जा चूका है. अगर आप kitni mohabbat hai pocket fm story all episodes audio Audio book को सुनना चाहते हैं तो यहाँ लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं. Click here

Coclusion – Pocket FM App Kya Hai ?  और Pocket FM को कैसे Use करें? इस बारे में मैंने आपको साडी जानकारी दे दी है अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हो. 

5 thoughts on “Pocket FM App Kya Hai ? 8000 Rs/Month कैसे कमाए ?”
  1. Kya ham kisi bhi local writer ki story upload kar sakte hain without writer ki permission?

    1. hello prince this side, hum kisi bhi writer ki story upload to nhi kr skte because ye to content hai wo to private hota hai na! that is. thank you

Comments are closed.