Kormo Jobs by Google से Job कैसे पायें ? पूरी जानकारी

इस पोस्ट में मै आपको गूगल की जॉब एप्प “kormo jobs: के बारे में बताने जा रहा हूँ यहाँ मै आपको बताऊंगा की  kormo jobs kya hai ? और कैसे इश्तेमाल करें.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडिया में बेरोजगारी का स्तर काफी ज्यादा हैं और यहाँ पर लोग इन्टरनेट पर जॉब को सर्च करते ही रहते हैं। इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और एप्प्स मजूद हैं।

जहाँ पर हम अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है और अपना अकाउंट बनाकर उसमे Resume भी अपलोड कर देते हैं जिससे अगर किसी को आपकी जरूरत हो तो वो आपको कांटेक्ट कर सके।

गूगल का एक एप्प लोगों के बीच काफी ज्यादा पोपुलर हो रहा है जिसका नाम है Kormo Job इसका पूरा नाम  Kormo Jobs by Google है. इस एप्प से लोग अपनी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब पा सकते हैं।

Kormo job app kya hai?

Kormo App एक Job App है जो आपको आपकी क्वालिफिकेशन, इंटरेस्ट और आपकी लोकेशन के हिसाब से जॉब दिलाने में मदद करती है।

इस एप्प को 18 अगस्त 2020 को प्ले स्टोर पर रिलीज़ किया गया था। इसकी रेटिंग 4.2 है  और अभी तक यानि 25 नवम्बर तक इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं.

इस एप्प में आपको अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होती है और अपनी क्वालिफिकेशन इत्यादि चीजें भरनी होती है।

इसके बाद ये एप्प  मार्किट में मजूद  सभी जॉब को आपके क्वालिफिकेशन और इंटरेस्ट के हिसाब से आपको दिखता है अगर आपको कोई जॉब सही लगती है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।

और टाइमिंग से इंटरव्यू देकर आप आसानी से जॉब पा सकते हैं. Kormo एप्प पर आपको लगभग सभी केटेगरी की जॉब्स मिल जाएगी.

यहाँ मै आपको बता दूँ इस एप्प पर आपको सिर्फ उन्ही कंपनी की जॉब दिखाई देती है जो कंपनी खुद अपना भर्ती निकालती हैं।ये कंपनी Kormo Job App पर या गूगल पर verify होती हैं.

यहाँ पर Kormo App आपको जॉब दिलाने का न तो आपसे पैसा लेता है और न ही कंपनी से जॉब पोस्ट करने का पैसा लेता है। तो अगर कोई कंपनी आपसे जॉब के लिए पैसा लेती है तो इसमें  Kormo Jobs India App का कोई कमीशन नही होता है

इसलिए आप जिस भी कंपनी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाए उसके बारे में जरूर पता कर लें जिससे आप किसी भी प्रकार की ठगी से  बच सकें ।

Kormo Job app Download कैसे करें और अकाउंट कैसे बनाये ?

Kormo job app download को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। App को download करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में Kormo सर्च करना है
और पहली एप्प पर क्लिक करने के बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो।
Kormo App में आप बडी आसानी से अकाउंट बना सकते हो इसके लिए आपको App को ओपन करना है और चित्रानुसार स्टेप को फॉलो करना है।
kormo jobs kya hai
1.   App को ओपन करें और अपनी Email ID से Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें इसी पेज पर उपर आप अपनी भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं।
2. इसके बाद आपको किस तरह की जॉब चाहिए उसमे से 3 जॉब पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करकें।
3. इसके बाद आपको अपनी वो location बतानी होती है जहाँ पर आप जॉब करना चाहते है अगर आप अपनी सिटी में ही जॉब करना चाहते हैं तो अपनी सिटी सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपकी सिटी का नाम उसमे नही दिखाई दे रहा है तो आपको Current Location पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
इन तीन स्टेप को फॉलो करके आपका अकाउंट इस एप्प पर बन जायेगा और आपकी जॉब आपकी होम स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
kormo jobs kya hai
ये सारी चीजें  भरने के बाद भी कई सारी चीजें  जैसे Contact info, Education, Work Experience के बारे में जानकारी भरनी  होती है जिससे आपका प्रोफाइल और भी ज्यादा मजबूत और विस्वसनीय दिखाई दे और कंपनी आपको जॉब के लिए कांटेक्ट कर सके।
होम पेज पर ही आपको उपर आपकी लोकेशन और प्रोफाइल का आप्शन दिखाई देगा. इसके नीचे आपसे आपसे आपकी बाकी डिटेल भरने के लिए कहा जायेगा जैसे Contact info, Eductaion, Work Experience इत्यादि ।

Kormo App पर जॉब कैसे पायें ?

जब आप इस एप्प पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी सारी जरूरी डिटेल भर देते हो तो इस एप्प पर काफी सारी कंपनियों की जॉब्स दिखाई देने लगती है।
होम पेज पर ही आपको उस कंपनी का नाम उसकी लोकेशन और वो आपको महीने में कितना पे करेगी इन सबकी जानकारी दी होती है।
आपको जिस भी कंपनी की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हो उस पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आप उस कंपनी की फुल डिटेल देख सकते हो जैसे Job Title, Job Description, Post की संख्या, Interview Date और Qualification इत्यादि ।
अगर आप किसी कंपनी द्वारा मांगी गयी क्वालिफिकेशन के हिसाब से फिट हो और आपउस कंपनी में जॉब के लिए इच्छुक हो तो आप उस कंपनी में जॉब के लिए Apply कर सकते हो और फिर Not Interested पर क्लिक कर सकते हो।
Company में जॉब Apply करने के लिए आपको सिर्फ Apply बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद Confirm And Apply पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद कम्पनी के पास आपका Application पहुँच जायेगा और कंपनी आपके प्रोफाइल को चेक करेगी और अगर वो आपको जॉब देनी  बाद कम्पनी आपको डायरेक्ट कॉल करेगी ।
अगर कंपनी अपनी प्रोफाइल में अपना नंबर डालती है तो आप भी कंपनी को कॉल करके जॉब के बारे में जानकारी ले सकते हो।

Kormo Jobs पर Resume कैसे अपलोड करें?

किसी कंपनी में जॉब के लिए Resume बहुत जरूरी होता है और एक बेहतर Resume कंपनी के HR पर बहुत ही अच्छा प्रभाव डालता है।
अगर आपके पास रिज्यूमे नही है तो आप अपना रिज्यूमे बनवाकर Doc फॉर्मेट या PDF फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हो. अगर आपके पास रिज्यूमे नही है तो आप एप्प में सारी डिटेल को भरना होगा यही डिटेल एक रिज्यूमे की तरह काम करती है।
kormo jobs kya hai
Kormo Jobs पर Resume Upload करने के लिए आपको उपर प्रोफाइल पर क्लिक करना है इसके बाद Upload Resume पर क्लिक करके Browse पर क्लिक करना है और आप अपना रिज्यूमे उपलोड कर सकते हो।
kormo jobs kya hai
जब आप जॉब देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करते हैं तो बीच बीच में Learn New Skills के कई सरे Artical के बैनर आपको दिखाई देंगे।
अगर आपको इनमे से कोई भी आर्टिकल आपके काम का समझ में आता है और आप उसे पढना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर सकते हैं. सारे आर्टिकल देखने के लिए आपको View More पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको उस तरह के आर्टिकल दिखाई देंगे जिस तरह के आपने अपनी जॉब की केटेगरी को सेल्क्ट किया होगा।इन आर्टिकल को पढ़कर आप नई नई स्किल्स सीख सकते हो और अच्छी जॉब पा सकते हो
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको Kormo Jobs by Google पर लिखी गयी पोस्ट में आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ गयी होगी. और आपको पता चल गया होगा की kormo jobs kya hai
अगर आपको इस पोस्ट में इस एप्प से समन्धित कोई जानकारी समझ में नही आ रही है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते आपकी पूरी मदद की जाएगी।
इस वेबसाइट पर Latest Apps से रिलेटेड सारी जानकारी दी जाती है अगर आप हमे फॉलो करना चाहते हैं तो Email Id डालकर हमे फॉलो कर सकते हैं।