Google Pay app क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? (पूरी जानकारी )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google pay app kya hai? इस पोस्ट में मैंने गूगल पे एप्प के बारे में जानकारी दी है इसके साथ Google Pay App Kaise use kare? इस बारे में मैंने विस्तार से बताया हुआ है। 

दोस्तों शुरुवाती दिनों में ये एप्प Tez App के नाम से ही लांच थी बाद में इसका नाम Google Pay कर दिया गया | गूगल पे एप्प जैसा की नाम से लग रहा है ये एप्प गूगल कम्पनी का है अब ये कम्पनी कैसी है ये मुझे     बताने की जरूरत नही है। 

 

Google Pay app Kaise use kare

Table of Contents

Google Pay App kya hai ?

यह एक ऐसा एप्प है जिसकी मदद से हम घर बैठे अपना पैसा एक बैंक से किसी दुसरे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं वो भी बिना एक भी रूपए का चार्ज कटे। इस एप्प के इश्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे – 

1. बैंक का बैलेंस कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं –

अपने ठीक पढ़ा इस एप्प की मदद से आप अपने बैंक खाते में जितना भी पैसा है इसे आप अपने मोबाइल में रखे इस एप्प की मदद से कभी भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है। 

जबकि अगर आप अपने बैलेंस ATM में देखने जाते हैं तो तीन बार से ज्यादा देखने पर ये खाते से पैसे काटने लगते हैं लेकिन इस एप्प से आप कितनी भी कहीं पर भी अपने बैंक का बैलेंस देखते हैं तो एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।

2. एक खाते से दुसरे खाते में  पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं वो भी कुछ सेकंड में –

दोस्तों इस एप्प से आप बड़ी ही आसानी से किसी दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं चाहे उसके पास ये अप्प हो या न हो इसके लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नही है

3. पैसा ट्रान्सफर करने का भी मिलता है पैसा –

दोस्तों अपने बिलकुल ठीक सुना इस एप्प की मदद से जब आप किसी को पैसा ट्रान्सफर करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है

जिसे स्क्रैच करने आपके लक के अनुसार 1000 रूपए तक की राशी आपके बैंक में आ जाती हैं यानि की फायदा ही फायदा 

अगर आप 500 रूपए से अधिक का पैसे किसी को भेजते हैं तो आपको एक बोनस स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे आप रविवार के दिन ही स्क्रैच कर सकते हैं और lucky Draw के अनुसार 1 लाख तक का पैसा भी जीत सकते हैं

4. एप्प को डाउनलोड करने पर भी मिलता है पैसा –

दोस्तों इस एप्प को डाउनलोड करने पर जब आप किसी को पहली बार पैसे भेजते हैं (भले वो एक रूपए ही क्यों न हो ) तो आपके खाते में 21 रूपए आ जाते हैं अगर आपको ये बात झूठ लगे तो आप इसकी जानकारी इन्टरनेट से भी ले सकते हैं

5. मोबाइल रिचार्ज, रेड बस बुकिंग, ओला कैब बुकिंग, मेक माय ट्रिप जैसे काम सिर्फ दो मिनट में

दोस्तों आप इस एप्प की मदद से मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं चाहे अपना या किसी और का कर सकते हैं।  इसके साथ रेड बस बुक करना , ओला कैब बुक करना और मेक माय ट्रिप में होटल बुक करना जैसे काम भी कर सकते हैं वो सिर्फ दो मिनट में इस एप्प से|

आपको इन सब चीजों को करने के लिए अलग अलग एप्प रखने की जरूरत नही है ये सारी चीजें इस एप्प से हो जाती हैं यानी मोबाइल की मोमोरी की बचत

दोस्तों यहाँ तक आपने ये जान लिया की Google pay app kya hai ? और Google pay app ke fayde क्या हैं ? अब जानते हैं की Google Pay App Kaise use kare

अगर आपको ये जानना हैं की गूगल पे में अकाउंट कैसे बनाते हैं और उसमे अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़ते हैं तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं। 

  • गूगल पे में अकाउंट कैसे बनाये और अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 

Google Pay App Kaise use kare ?

जैसा की आपको पहले भी बताया है की Google Pay App का इश्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं और इसका इश्तेमाल हम कई कामों में करते हैं जैसे – 

  1. बैंक से बैंक पैसा ट्रान्सफर करने में 

  2. ऑनलाइन पेमेंट करने में 

  3. अपने बैंक का बैलेंस चेक करने में 

  4. मोबाइल रिचार्ज करने में 

  5. सभी तरह के बिल पेमेंट करने में 

  6. बस बुक करने में 

  7. फ़ूड आर्डर करने में 

  8. पैसा इन्वेस्ट करने में 

  9. ऑनलाइन शौपिंग करने में 

  10. गोल्ड में इन्वेस्ट करने में 

  11. होल्टेल बुक करने में 

  12. फ्लाइट बुक करने में 

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं?

गूगल पे से पैसा ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान है। गूगल पे से पैसे ट्रान्सफर करने के 3 तरीके हैं। 1. अकाउंट नंबर मदद से  2. फ़ोन नंबर से  3. UPI ID/QR Code Scan करके। 

यहाँ मै आपको सभी तरीके एक एक करके बताने जा रहा हूँ। पहले हम Phone Number से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं ये जानेंगेफ़ोन नंबर से आप जिस भी किसी को पैसे ट्रान्सफर करने जा रहे हो उसका Google Pay अकाउंट भी उसी नंबर से बना होना चाहिए।  

1. फ़ोन नंबर से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है। 

 

स्टेप 1- गूगल पे एप्प ओपन करें और New Payment पर क्लिक करें।

 

स्टेप 2- इसके बाद आपके सामने पैसे ट्रान्सफर करने के 3तरीके सामने आ जायेंगे।

 

स्टेप 3 – Phone Number पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर डालना है। 

 

स्टेप 4 – नंबर डालते ही उनका नाम दिखाई देगा और फिर नाम आपको क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 5 – इसके बाद आपके सामने Pay और Request जैसे दो विकल्प दिखाई देंगे। 

 

स्टेप 6 – पैसे भेजने के लिए आपको Pay पर क्लिक पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 7 – इसके बाद आपको जितना पैसा भेजना है वो डालना होगा और फिर Proceed to pay पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 8 – इसके बाद आपसे लोकेशन ऑन करने के लिए कहा जायेगा और बाद में फिर Ok बटन पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 9- अपना 4 डिजिट का UPI पिन डालना होगा चेक बटन पर क्लिक कर देना है

 

स्टेप 10- चेक बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट ट्रान्सफर हो जायेगा।

 

2. अकाउंट नंबर की मदद से बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने हैं। 

स्टेप 1- गूगल पे एप्प ओपन करें और New Payment पर क्लिक करें।

 

स्टेप 2- इसके बाद आपके सामने पैसे ट्रान्सफर करने के 3तरीके सामने आ जायेंगे।

 

स्टेप 3 – बैंक ट्रान्सफर पर क्लिक करना है और अकाउंट नंबर, IFSC कोड और Recipient Code डालना है।

 

स्टेप 4 – Continue Button पर क्लिक करना है। 

 

स्टेप 5 – इसके बाद आपको जितना पैसा भेजना है वो डालना होगा और Next Button पर क्लिक करके Proceed to Pay पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 6 – इसके बाद आपसे लोकेशन ऑन करने के लिए कहा जायेगा और बाद में फिर Ok बटन पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 7 – अपना 4 डिजिट का UPI पिन डालना होगा चेक बटन पर क्लिक कर देना है

 

स्टेप 8 – चेक बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट ट्रान्सफर हो जायेगा।

3. UPI ID/QR Code Scan से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें ?

UPI ID/QR Code Scan से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको UPI ID पता होनी चाहिए या फिर आप कोड को स्कैन करके भी पैसा भेज सकते हो। Google Pay UPI ID/QR Code Scan से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे। 

 

स्टेप 1- गूगल पे एप्प ओपन करें और New Payment पर क्लिक करें।

 

स्टेप 2- इसके बाद आपके सामने पैसे ट्रान्सफर करने के 3तरीके सामने आ जायेंगे।

 

स्टेप 3 – UPI ID/QR Code पर क्लिक करें पैसे ट्रान्सफर करने के लिए UPI ID डालें या कोड स्कैन करें 

 

स्टेप 4 – Continue Button पर क्लिक करना है। 

 

स्टेप 5 – इसके बाद आपको जितना पैसा भेजना है वो डालना होगा और Next Button पर क्लिक करके Proceed to Pay पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 6 – इसके बाद आपसे लोकेशन ऑन करने के लिए कहा जायेगा और बाद में फिर Ok बटन पर क्लिक कर देना है। 

 

स्टेप 7 – अपना 4 डिजिट का UPI पिन डालना होगा चेक बटन पर क्लिक कर देना है

 

स्टेप 8 – चेक बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट ट्रान्सफर हो जायेगा।

कितनी हद तक ये एप्प आपके पैसे को सुरछित रखती है ? 

 

दोस्तों जब बात पैसे की आती है जो बैंक में हो तो उसकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है क्योंकि अपने न्यूज़ पेपर और अखबारों में पढ़ा होगा की कुछ ही सेकंड में लोगो के अकाउंट से पैसे चले गये

दोस्तों ये एप्प UPI को सपोर्ट करती है जिसे भारत सरकार चलती है और आपके पैसे के लेन देन को देखती है यानि की एप्प पूरी तरह से सुरक्षित है इसके साथ

ये एप्प गूगल कम्पनी का है यानी की एक भरोसे मंद कम्पनी आप जिस मोबाइल को यूज़ कर रहे हो उसमे पड़ने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी उसी का है| और आप गूगल कम्पनी पर पूरा भरोसा कर सकते हैं

दोस्तों इस एप्प में ऐसी व्यवस्था है की अगर आप किसी को अपना मोबाइल भी दे देते हैं या फिर आपका मोबाइल चोरी भी हो जाता है तो भी तो भी वो इस एप्प के जरिये आपके पैसे को कही भी ट्रान्सफर नही कर पायेगा

क्योंकि इसमें एक सिक्यूरिटी पिन आपको लगाना होता है जिसे डालकर ही उस एप्प को कोई चला सकता है अगर आप वो सिक्यूरिटी पिन किसी को नही बताते हैं तो आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं 

दोस्तों अब आप समझ ही गये होंगे Google pay app kya hai ? Google Pay app Kaise use kare ? पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं।