CashKaro App क्या है ? Cashkaro app से पैसे कैसे कमाए ?

cashkaro app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Cashkaro App के बारे में बताने जा रहा हूँ की CashKaro App kya hai? Cashkaro App का इश्तेमाल कैसे करें ? और Cashkaro App se paise kaise kamaye ? क्या यह सच में कैशबैक देती है?

इन्टरनेट पर Amazon, flipkart जैसी कई ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट हैं. इन शौपिंग वेबसाइट से शौपिंग करने पर कोई भी कैशबैक नही मिलता है.

अगर इन शौपिंग वेबसाइट से शौपिंग करने पर अच्छा कैशबैक मिलने लगे तो कितना अच्छा हो. CashKaro App आपकी इसी काम में मदद करती है और आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हो

जी हाँ आप CashKaro App के माध्यम से इन Online Shopping वेबसाइट से Shopping करने पर अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं और उस कैशबैक को बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हो.

CashKaro App काफी टाइम से चर्चा में है और बहुत से लोग इस एप्प के बारे में जानते हैं हो सकता है की आप भी इस एप्प के बारे में जानते हों और अगर नही जानते तो जानकारी हो जाएगी

CashKaro App क्या है ? Cashkaro app ke bare mein bataiye ?

Cashkaro इंडिया की एक बड़ी कैशबैक और Coupons वेबसाइट तथा App है. Cashkaro App से Amazon जैसी कई ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से शौपिंग करके अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

इस App में Amazon, Ajio, Myntra, Zivame, Tata CliQ, BigBazar, Cadbury Joy Delivers, Wow, Swiggy जैसी और भी कंपनियां मौजूद है.

अप्प इन सभी कंपनियों से शौपिंग करके 3% से 30% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हो और अपने पैसे को बचा सकते हो साथ ही बचाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हो.

Cashkaro App में पैसे कमाने का विकल्प भी मौजूद है. इस एप्प में Refer and Earn का प्रोग्राम दिया हुआ है जिससे आप यह एप्प दूसरों को refer करके अच्छा पैसा कमा सकते हो.

डाउनलोड और रेटिंग की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर में इस एप्प को 3.4 की रेटिंग मिली हुई है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकें है.

CashKaro App Download कैसे करें ?

कैशकरो एप्प को डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका प्ले स्टोर है आप google play store पर जाकर CashKaro App सर्च करके उसको डाउनलोड कर सकते हो

इसके अलावा आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CashKaro App डाउनलोड कर सकते हो.

Cashkaro App Download

CashKaro App में अकाउंट कैसे बनाये ?

जब आप Cashkaro App को Download कर लेते हो तो एप्प को इश्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है. अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1- App डाउनलोड होने के बाद Open करें

स्टेप 2 – इसके बाद वीडियो को Hindi और English भाषा में देखने का आप्शन आयेगा. Hindi में विडियो देखने के लिए Hindi पर क्लिक कर दें

स्टेप 3 – भाषा पर क्लिक करने के बाद वीडियो चालू हो जाएगी जहाँ पर इस एप्प की को फाउंडर इस एप्प के बारे में जानकारी देंगी की यह एप्प कैसे काम करती है

स्टेप 4- अगर आप वीडियो नही देखना चाहते है तो भाषा पर क्लिक न करें बल्कि Login/Join वाले आप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 5 – इसके बाद अपना Full Name, Email Address, Choose Password, Mobile No, भरे

स्टेप 6 – Get OTP पर क्लिक करें आपके मोबाइल पर OTP आयेगा

स्टेप 7 – आपको OTP भर देना है या फिर वो Automatic OTP वेरीफाई कर लेगा और आपका अकाउंट बन जायेगा

CashKaro App का इश्तेमाल कैसे करें ?

Cashkaro App kaise Use kare ? Cashkaro App का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है जब आप एप्प में अकाउंट बनाकर एप्प को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा

Home – इस पेज पर आपको सभी कंपनियों के Top offer की जानकारी मिल जाएगी. आप जिस कंपनी से शौपिंग करना चाहते हो उस पर क्लिक करके कर सकते हो.

इसके अलावा होम पेज पर आपको Best Product Deals और Best Selling product की लिस्ट दिखाई देगी. आपको जो भी प्रोडक्ट खरीदना हो उस पर क्लिक करके खरीद सकते हो.

Search – Home के बाद सर्च का आप्शन दिखाई देगा. आप Search bar पर जो भी Product खरीदना चाहते हो उसको सर्च कर सकते हो.

Refer & Earn – इस आप्शन पर क्लिक करके आप यह एप्प किसी को भी Facebook, Telegram और Whatsapp पर Refer कर सकते हो

Recent clicks – यहाँ पर आपको अपने द्वारा किये हुए click और Cashback की जानकारी मिल जाएगी. मान लीजिये अपने Amazon से shopping की है तो यही पर click Amazon click और Cashback के बारे में जानकारी मिल जाएगी

इसके अलावा अगर आपको कैशबैक नही मिलता है तो आप Raise Ticket पर क्लिक करके और सारी जानकरी भरकर के Chat Support से बात कर सकते हो

Profile – इस आप्शन पर क्लिक करके आप अपने Total Cashback और Total Rewards की जानकारी प्राप्त कर सकते हो. इसके अलावा अपनी कमाई, Payments History की भी जानकारी ले सकते हो.

CashKaro App से शौपिंग कैसे करें ?

1. CashKaro App से शौपिंग करना काफी आसान है Home page पर ही आपको अलग अलग company के offer दिखाई देंगे. आपको जिस भी कम्पनी से शौपिंग करना हो उस पर क्लिक कर देना है.

2. मान लीजिये आप Amazon से शौपिंग करना चाहते हो तो आपको amazon पर क्लिक कर देना है इसके बाद Amazon की App आपके सामने खुल जाएगी

cashkaro app kya hai

3. इसके बाद Amazon से आप जो भी शौपिंग करना चाहते हो कर सकते हो. आपको बता दूँ Amazon पर अलग लग कैटोगरी के लिए अलग अलग कैशबैक है.

4. किस कैटोगरी से शौपिंग करने पर कितना कैशबैक मिलेगा यह जानने के लिए आप नीचे Rates वाले बटन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हो

5. इसी तरह ही आप अन्य वेबसाइट से शौपिंग करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हो जिससे आपकी अच्छी सेविंग्स हो जाएगी

6. अगर आपका अकाउंट किसी शौपिंग वेबसाइट पर नही बना हुआ है तो चिंता की कोई बात नही शौपिंग करते वक़्त Account बनाने और अपने अकाउंट से Login करने का विकल्प आ जाता है.

Cashkaro App se paise kaise kamaye ?

Cashkaro App में Refer and Earn का प्रोग्राम दिया हुआ है. इस प्रोग्राम के तहत किसी को अपनी लिंक से कैशकरो एप्प डाउनलोड करवाने पर उसके कैशबैक का 10% आपको हमेशा मिलता रहेगा

सीधी भाषा में बोलू तो जब कोई आपकी लिंक से Cashkaro App डाउनलोड करके शौपिंग करता है और कैशबैक कमाता है तो उसके कमाए हुए कैशबैक का 10% आपको मिलेगा

इस तरह से कोई दूसरा शौपिंग करेगा और आपको बैठे बिठाये पैसे आते रहेंगे. Refer and Earn प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं

Cashkaro App se paise Withdrawal kaise kare ?

Cashkaro App का यूज़ करने पर आपको कैशबैक और Rewards दोनों मिलते हैं. जब आपके Cashkaro App में 250 रूपए कैशबैक हो जाते हैं तभी आप इसे बैंक में ट्रान्सफर कर पाओगे.

जबकि Rewards को आप बैंक में ट्रान्सफर नही कर पाओगे. Rewards में मिले हुए पैसे से आप गिफ्ट वाउचर खरीद सकते हो और फिर शौपिंग कर सकते हो

कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए Profile में जाके My Earnings वाले आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद Request Cashback Payment पर क्लिक करना है और बाकि प्रोसेस फॉलो करके पैसे ट्रान्सफर कर लेना है.

अंतिम शब्द – इस पोस्ट में मैंने cashkaro App के बारे में साडी जानकारी अच्छे से देने की पूरी कोशिश की है और मुझे पूरी उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की CashKaro App kya hai ? Cashkaro App का इश्तेमाल कैसे करें ? और Cashkaro App se paise kaise kamaye ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.