Cashify App kya hai ? इस App पर मोबाइल कैसे बेच सकते हैं ?

Cashify App kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cashify app kya hai : आज के समय में आये दिन नये न नये फ़ोन लांच हुआ करते हैं. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको नये फ़ोन लेने की आदत होती है और वो अपने पुराने फ़ोन को सही दाम पर बेचकर नया फ़ोन लेने की सोचते हैं.

अगर आप भी अपना पुराना फ़ोन बेचने की सोच रहे हैं तो Cashify App इस काम में आपकी मदद कर सकता है आप Cashify App पर बड़ी आसानी से अपना फ़ोन बेच सकते हो

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Cashify App के बारे में ही बताने जा रहा हूँ. इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की cashify app kya hai ? व इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? क्या सच में हम अपना फ़ोन Cashify App पर बेच सकते हैं अगर हाँ तो कैसे ?

तो चलिये हम जानते हैं कि Cashify App kya hai ? Cashify App का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? Cashify App पर मोबाइल खरीद और बेच कैसे सकते हैं तथा इस पर अकाउंट कैसे बनाएं? आदि से जुड़ी सभी जानकारियां जनेगें।

Cashify App क्या है? ( about cashify app)

Cashify App एक ऑनलाइन मार्केटिंग सेलिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी के साथ पुराने मोबाइल को अच्छे दामों में बेच वा खरीद सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप मोबाइल फोन के अलावा लैपटॉप, एल.सी.डी, टेबलेट व अन्य टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट खरीद वा बेच सकते हैं।

Cashify App पर आपके फ़ोन की Condition के हिसाब से उसकी कीमत बताता है. अगर आप उस कीमत पर फ़ोन बेचने के इच्छुक हो जाते हो तो अप्लाई कर सकते हो.

फ़ोन बेचने पर एजेंट खुद आपके फ़ोन को जांचने आता है और तुरंत पेमेंट भी कर देता है जिससे आपको पैसे की टेंसन भी नही लेनी पडती है.

इस एप्लीकेशन के यूजर दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। और जब से लॉक डाउन की स्थिति भारत में है तब से यह ऐप और भी अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है इस ऐप पर हजारों लाखों की संख्या में लोग पुराने सामानों को बेच व खरीद चुके हैं।

उम्मीद है आपको थोडा बहुत समझ आ गया होगा की Cashify App kya hai ? अब जानते हैं इस एप्प को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं और इस एप्प पर अकाउंट कैसे बनाना है तथा अपना फ़ोन कैसे बेचना है?

Cashify App Download कैसे करें?

Cashify App kya hai

Cashify App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर के माध्यम से बड़ी आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर Cashify App लिखकर सर्च करना होगा ।  जब आप सर्च करते हैं तो सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप्प दिखाई देता है

App के नीचे इंस्टॉल का भी ऑप्शन दिखाई देता है इंस्टाल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस ऐप को आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

Cashify App में Account कैसे बनायें?

Cashify App में अकाउंट बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

1. सर्वप्रथम आप Cashify App को ओपन करें और इस ऐप के सबसे नीचे आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।

2. इसके बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब मोबाइल नंबर डालकर कंटीन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपको अपना पहला नाम, आखिरी नाम, ईमेल आईडी डालकर I Have referral code पर क्लिक करना है

5. Referral Code में UGZCNJEO भरे और कंटीन्यू पर क्लिक करें।

5. अब आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आये हुए OTP नंबर को डालें।

6. ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और इस तरह से Cashify पर आपका अकाउंट बन जाता है।

Cashify पर मोबाइल सेल कैसे करे? ( Cashify Par  Mobile sell kaise kare ? )

how to use cashify app – Cashify App पर अपना मोबाइल बेचना काफी आसान है. यहाँ पर लगभग सभी फ़ोन की जानकारी मौजूद है. मोबाइल बेचने के लिए आपको अपने फ़ोन को सेलेक्ट करना होता है.

इस एप्प में आपके फ़ोन की Condition से समबन्धित सवाल भी पूछे जाते हैं. आपके फ़ोन की Condition से समबन्धित सभी सवाल सही सही दे देने हैं

अगर आपके फ़ोन में कोई खराबी है तो उसके बारे में भी आपको बताना होता है. सारी जानकारी देने के बाद Cashify App आपके फ़ोन की कीमत बता देता है.

Cashify App पर आपके फ़ोन की Condition के हिसाब से उसकी कीमत बताता है. अगर आप उस कीमत पर फ़ोन बेचने के इच्छुक हो जाते हो तो अप्लाई कर सकते हो.

फ़ोन बेचने पर एजेंट खुद आपके फ़ोन को जांचने आपके घर आता है और तुरंत पेमेंट भी कर देता है जिससे आपको पैसे की टेंसन भी नही लेनी पडती है. इस तरह से आप अपना फ़ोन Cashify पर बेच सकते हो.

यहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप मोबाइल बेचना बताऊंगा. Cashify पर मोबाइल सेल करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step1 – Cashify app को ओपन करें और get start वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको लोकेशन allow करने का परमिशन मांगेगा उसे allow करें।

Step2 – लोकेशन allow करने के बाद Cashify के सभी फीचर जैसे की sell Phone,  buy Phoneआदि के ऑप्शन दिखाई देंगे मोबाइल सेल करने के लिए आपको Sell Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Cashify App kya hai

Step 3 Sell Phone वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको मोबाइल के ब्रांड सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देता है।

Step 4 ब्रांड नेम सिलेक्ट करने के बाद आपको मोबाइल का मॉडल नंबर सिलेक्ट करना होगा।

Step 5 मॉडल नंबर डालने के बाद आपको मॉडल के रैम-रोम आदि की जानकारी देनी होती है।

Step 6 जब आप इतनी डिटेल्स करते हैं तो आपको मोबाइल की कीमत खुद ब खुद बता दी जाती है। मोबाइल की रियल वैल्यू जानने के लिए आपको Get Exact Value पर क्लिक करना होगा

Cashify App kya hai

Step 7  Get Exact Value पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं जो कि मोबाइल से संबंधित होते हैं उसका जवाब आपको देना होता है।

Step 8 अब आप से आगे यह भी पूछा जाता है कि मोबाइल में आपका चार्जिंग पिन कैमरा आदि सब कुछ ठीक-ठाक है या नहीं । इसकी जानकारी देनी होगी 

Cashify App

Step 9 आखरी में आपको अपने मोबाइल की सेलिंग प्राइस दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।

Step 10  सेलिंग प्राइस पर क्लिक करने के बाद आपको गेट पैड का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक करें और अपना एड्रेस को भी भरें।

Step 11 एड्रेस भरने के बाद कंटिन्यू वाले option पर क्लिक करें । इसके बाद Device को pickup करने के लिए डेट और टाइम भरें

आपके द्वारा दी हुई तारिख पर एजेंट आपका फ़ोन pickup कर लेगा और आपकी पेमेंट तुरंत कर देगा. इस तरह से आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से बडी आसानी के साथ मोबाइल फोन को सेल कर सकते है।

Cashify App के फायदे क्या है?

1. Cashify App पर आप आसानी से पुराने सामानों को जैसे मोबाइल लैपटॉप टेबलेट व इलेक्ट्रॉनिक सामान बेच सकते हैं वह खरीद सकते हैं।

2. Cashify App olx एप की तरह है जिस प्रकार से olx ऐप पर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान सेल किए जाते हैं उसी प्रकार Cashify App पर भी इलेक्ट्रॉनिक सामान सेल होते हैं।

3. यह एप्प Door step Phone Repairing की सुविधा भी देता है. जिससे आप घर बैठे ही अपने फ़ोन सही करवा सकते हो.

4. इस ऐप पर आप जो भी पैसे कमाते हैं उसे आप बड़ी आसानी के साथ बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अंतिम शब्द (Conclusion)

Cashify App पर फ़ोन बेचना और खरीदना काफी आसान है लेकिन यह एप्प बहुत लोगों को बेकार लग सकती है क्योंकि इस पर पुराने फ़ोन की जो कीमत बताई जाती है उससे ग्राहक संतुष्ट नही होते हैं.

अगर आपका फ़ोन पूरी तरह से सही है और कोई भी दिक्कत नही है तो आप इस एप्प में अपने फ़ोन को आधी कीमत पर बेच सकते हो वहीं अगर आपके फ़ोन में कोई खराबी है तो कीमत बहुत कम हो जाती है.

खैर ऐसा जरूरी भी नही है की यह एप्प आपके फ़ोन की कीमत को कम बताये. यहाँ पर कोई जबरदस्ती नही है की आपको फ़ोन बेचना है या नही

अगर आप आपने फ़ोन की कीमत से संतुष्ट हो जाते हो तो ही उसे बेचने के लिए अप्लाई करें क्योंकि कंपनी भी अपना घाटा नही चाहेगी.

उम्मीद करता हूँ आपको Cashify App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गये होंगे की Cashify App kya hai ? Cashify App का उपयोग कैसे करें इसे डाउनलोड कैसे करें? एवं इस ऐप के माध्यम से मोबाइल फोंस को कैसे बेच वा खरीद सकते हैं।

आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपने Cashify ऐप के बारे में हर एक जानकारी हासिल की होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद…

ये भी पढ़ें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.