अगर आप अपना byju’s app account हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि How to delete byju’s app account permanently तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल में हमने आपकी सुविधा के लिए byju’s app account permanently करने के एक नहीं बल्कि 3 आसान तरीके बताएं हैं ।
साथ ही हमने बायजूस एप और इसका अकाउंट डिलीट करने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। तो दोस्तों, अपना बायजूस अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने से पहले अन्य जकारियों को जरूर पढ़ लें ताकि अकाउंट डिलीट होने के बाद आपको पछताना ना पड़े।
Table of Contents
बायजूस एप क्या है ?
आज के समय में education के लिए माता-पिता और बच्चों के द्वारा पसंद किया जाने वाला एक प्रसिद्ध ऐप बन चुका है।
Byju’s app में 1st से लेकर 12th तक के बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाया जाता है। साथ ही यहां world के best teacher कंपटीशन वाले एग्जाम्स की तैयारी भी करवाते हैं।
Byju’s App पर बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन दी जाती है। इसमें ऑनलाइन क्लासेज चलती हैं, जिसके माध्यम से बच्चे टीचर से डायरेक्ट अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही यह App 2 टीचर पॉलिसी पर काम करता है। यानी एक टीचर बच्चों को टॉपिक गहराई से पढ़ाता है और दूसरा बच्चों के Doubts को क्लियर करता है।
यह एप्प 15 दिनों तक फ्री ट्रायल भी देता है आप अपने बच्चो के लिए 15 दिन का फ्री ट्रायल लेकर इस एप को देख सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसा नही देना है
अगर आपको यह एप अच्छी लगे और चीजें समझ आए, तो आप इनके Paid Classes को ज्वाइन कर सकते हैं और अगर नहीं ज्वाइन करना चाहते तो आपके एक भी पैसे नहीं लगेंगे।
Byju’s app को आप लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल आदि में से किसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी पेड क्लासेस को लेना भी काफी आसान है
Byju’s app account हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले कुछ जरूरी बातें
- अगर आप एक बार अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर देते हैं, तो उसके बाद कभी भी दुबारा same नंबर से इस पर अकाउंट नहीं बना पायेंगे।
- अगर आपने paid classes की membership ले रखी है, तो एक बात अकाउंट डिलीट होने के बाद आप इसमें access नहीं कर पाएंगे।
How to delete byju’s app account permanently in Hindi
यहां हमने byju’s app account permanently delete करने के 3 आसान तरीके बताए हैं। आपको इनमें से जो भी तारिका सबसे आसान लगे, उसका इस्तेमाल करते हुए आप अपने byju’s app account permanently delete कर सकते हैं।
App या website के माध्यम से byju’s app account permanently कैसे डिलीट करें
Step 1. App या byju’s की ऑफिशियल website के माध्यम से byju’s app account permanently delete करने के लिए सबसे पहले इसे Open करें।
Step 2. फिर अपने byju’s app account में login करें।
Step 3. अब Account Setting में जाएं।
Step 4. पेज को नीचे तक स्क्रॉल करके Delete Account के Link पर क्लिक करें।
Step 5. Account delete करने का कोई भी एक कारण चुनें।
Step 6. ऑरेंज कलर के Delete My Account के बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका byju’s app account permanently delete हो जायेगा।
Call के के माध्यम से byju’s app account permanently कैसे डिलीट करें
Call के के माध्यम से बायजुस एप अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको byju’s कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होगा।
इसके लिए, आप अपने बायजूस पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से 92413 33666 पर फोन लगाएं और कस्टमर केयर अधिकारी से बताएं कि आप अपना byju’s account permanently delete करना चाहते हैं और वो लोग इसके लिए आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर लें।
जब वे आपकी अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर लेंगे, तब कुछ दिनों के अंदर आपका byju’s account permanently बंद हो जायेगा।
Email के माध्यम से byju’s app account permanently कैसे डिलीट करें
- Email के माध्यम से byju’s account permanently delete करने के लिए सबसे पहले, उस ईमेल आईडी को खोलें, जो आपके byju’s app account से लिंक हो।
- अब Compose के बटन पर क्लिक करें।
- Send To में यह ईमेल अड्रेस डालें – support@byjus.com
- अब ईमेल के Subject में, ‘Delete My Byju’s Account’ डालें।
- ईमेल की बॉडी में इस तरह से मिलता जुलता लिखें –
Please delete my byju’s app account permanently and remove all my data from your database.
This is my name on byju’s app account: ………… and this is my email ID ………
ईमेल का सब्जेक्ट और बॉडी लिखने के बाद send कर दें। इसके बाद उनके reply का एक से दो दिन इंतजार करें।
वे निश्चित रूप से आपको रिप्लाई करेंगे कि आपका byju’s app account permanently delete होने के process में चला गया है।
अगर आपके मेल में की गई किसी गलती की वजह से उनका रिप्लाई नहीं आता तो बाकी बताए गए दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करें।
Byju’s App Account permanently delete होने के बाद क्या करें ?
एक बार आपका byju’s account permanently delete होने के बाद आपको byju’s app की तरफ से ढेर सारे मेल और मैसेज आने लगेंगे।
इससे छुटकारा पाने के लिए आप फिर से byju’s के कस्टमर केयर पर कॉल लगा कर उन्हें मैसेज या मेल करने से मना कर दें। वरना आपका आपका इनबॉक्स इनके मैसेजेस से ही भर जाएगा।
अंतिम शब्द
दोस्तों हमें यकीन है कि हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आपकी How to delete byju’s app account permanently से जुड़ी समस्या का समाधान कर पाएं हैं।
अगर आप किसी अन्य एप का भी account permanently delete करना चाहते हैं, तो हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और अपनी समस्या का समाधान पाएं। धन्यवाद।
ये भी पढ़े –
i want to delete my account bejus
Please delete my account byjus call SMS stop please
Please delete my byju’s account permanently
Please request to you delete my byju’s account permanently
Please request to you delete my byju’s account permanently for my personal region
My other regain