Buystars Pro Fantasy App के बारे में आप जानते ही होंगे. इस एप पर आप Dream 11 की तरह ही टीम बना पैसे कमा सकते हैं. Buystars Pro Fantasy App में Fantasy Sports खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस एप में Players पर Trading करके पैसे कमाने की सुविधा भी दी गयी है.
इस पोस्ट में हम आपको Players पर Trading करके पैसे कैसे कमाते हैं, के बारे में जानकारी देंगे. अगर आप जानना चाहते हैं की Players पर Trading करके पैसे कैसे कमाते हैं और यह किस तरह काम करता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
Buystars Pro App क्या है ?
Buystars Pro एक Sports Fantasy App है यहाँ पर आप Cricket पर Fantasy Tournament खेलकर पैसे कमा सकते हैं. Buystars Pro की खास बात यह है की ज्यादातर छोटे छोटे टूर्नामेंट होते हैं और खिलाडियों की संख्या भी सीमित होती है जिससे जीतने के चांसेस ज्यादा होते हैं।
Buystars पर आप Trump Cards भी खेल सकते हो और Players पर ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं. इस पर आप अकाउंट बनाने पर 0 रूपए Sign up बोनस मिलता है। इसमें पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट करनी होती हैं।
Buystars Pro Fantasy App Players Trading
Buystars पर आप खिलाडियों पर Trading करके पैसे कमा सकते हैं। खिलाडियों पर ट्रेडिंग करने का कांसेप्ट काफी हद तक शेयर मार्किट की तरह ही है। जिस तरह आप शेयर मार्किट में शेयर पर पैसे लगाते हैं उसी तरह इसमें भी हम खिलाडियों पर पैसे लगाते हैं।

Buystars पर सभी खिलाडियों की कीमत होती है इनकी कीमत खरीदने व बेचने पर निर्भर करती है. हम एक से अधिक मात्रा में किसी ख़िलाड़ी की कीमत को खरीद व बेच सकते हैं। मान लीजिये किसी खिलाड़ी की कीमत 10 रूपए है और हमने एक कीमत्त खरीद ली है फिर कुछ समय बाद उसकी कीमत बढ़ गयी तो हमे लाभ हो जायेगा

इसी तरह ही हम किसी खिलाडी को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं मान लीजिये किसी खिलाडी को बेचने की कीमत 10 रूपए है और हमने 10 रूपए खर्च करके खिलाड़ी को बेच देते हैं फिर कुछ समय बाद खिलाडी को बेचने वालों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो आपको प्रॉफिट हो जायेगा

Buystars Pro Fantasy App Players Trading किस तरह काम करती है ?
इसमें प्रॉफिट होना पूरी तरह से खरीदने व बेचने पर निर्भर है. अगर खिलाडी को खरीदने वाले लोग ज्यादा है और बेचने वाले कम है तो खिलाडी का दाम बढेगा। इसी तरह ही अगर खिलाड़ी को बेचने वाले ज्यादा है और खरीदने वाले कम तो खिलाडी का दाम उलटी दिशा में बढेगा जिससे बेचने वालों को फायदा होगा.
यहाँ पर खिलाडी की कीमत का घटना व बढ़ना उसकी उसकी परफोर्मेंस पर भी निर्भर करता है जो खिलाडी जितना अच्छा परफॉर्म करेगा लोग उस पर उतना ज्यादा पैसा लगायेंगे। इसी तरह अगर खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नही करता है तो उसको बेच देंगे जिससे उसकी कीमत घटेगी और मुनाफा उनका होगा जिन्होंने पहले ही खिलाडी को sell पर क्लिक करके बेच दिया था
निष्कर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Buystars पर खिलाडियों की ट्रेडिंग किस तरह होती है और आप किस तरह पैसे कमा सकते हैं। Fantasy Cricket पर मैंने कई पोस्ट लिखी है आप उनको भी पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें