Big Cash App Review, Is Big Cash App is Real or Fake ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Big Cash App Review Hindi

गेम खेलकर पैसे कमाने वाली एप्प में Bigcash का नाम भी काफी पोपुलर है. खैर आपने तो ऐसा ही सुना होगा लेकिन क्या सच में इससे पैसे कमाए जा सकते हैं? कई लोगों के मन में ये सवाल भी है की Big Cash App is Real or Fake ? इस पोस्ट में मै Big Cash App Review देने जा रहा हूँ

इस App का रिव्यु करने के लिए मैंने कई जरूरी चीजों को शामिल किया है और उसी के आधार पर ही मैंने इसको रेटिंग भी दी है बाकि आपको मेरा App को रिव्यु करने का तरीका कैसा लगा कमेंट करके बता सकते हैं.

Big Cash App Review

पहले ये जान लेते हैं की big cash app kya hai? आपको बता दूँ यह WITZEAL TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED कंपनी द्वारा बनाई गयी एप्प है. ये कंपनी Gurugram,Haryana,India में स्थित है ये सारी जानकारी इनकी वेबसाइट पर दी गयी है आप इसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं

Big cash App में 15+ गेम हैं और यहाँ पर काफी पोपुलर गेम हैं गेम को लिस्ट कुछ इस प्रकार है आप यहाँ नीचे देख सकते हैं

Popular Games

  • Poker (Super Holdem, PL Omaha, Tournament, NL Holdem)
  • Rummy (Deal, Pool, Tournament, Point)
  • Call Break
  • Deal Rummy

Casual Games

  1. Cricket Cash
  2. Rummy
  3. 8 Ball Poll
  4. Poker
  5. Fruit chop
  6. Car Race,
  7. Basketball
  8. Soccer
  9. Knife  Hit
  10. Bulb Smash
  11. Egg Toss
  12. Ice Blaster

Fantasy Games

  • Fanatsy Cricket
  • Fantasy Kabaddi
  • Fantasy Football

गेम की बात करें तो यहाँ पर आपको काफी फेमस और इंटरेस्टिंग गेम खेलने को मिल जायेंगे अगर आप क्रिकेट  खेलने के शौक़ीन है तो Cricket Cash काफी पसंद आयेगा. 

ताश के शौक़ीन है तो Rummy या फिर Poker खेल सकते हैं. कुछ इंटरेस्टिंग गेम जो मुझे पसंद आये उनमे Cricket Cash, Car Race, Egg Toss, Ice Blaster हैं. 

ज्यादातर गेम खेलते खेलते आपको आसान आसान लगने लगेंगे और आप उसमे हाई स्कोर भी बना पाएंगे लेकिन यह बात सबके लिए है तो आपके Competitor के लिए भी

Rating : 4/5

App का इंटरफ़ेस

App का  इंटरफ़ेस काफी सरल है और एप्प को ओपन करते ही सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाती है. किसी भी गेम को खेलने के लिए बस उस पर क्लिक करना है और गेम कुछ ही सेकेंडो में ओपन हो जाता है.

पैसे निकालना हो या पैसे जमा करना इसमें बहुत ही आसान है और App का डिजाईन काफी बढ़िया है सब कुछ रियल लगता है और गेम खेलने में भी आपको मजा आयेगा.

Rating : 4/5

Sign up Bonus

इसमें पहली बार पैसे Add करने पर 100% Bonus मिलता है Bonus का आप 100% इश्तेमाल कर सकते हैं जो की काफी अछ्छी बात है.

Rating : 5/5

KYC – 5/5

गेम खेलकर जीते हुए पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट करनी पडती है. KYC कम्पलीट करने के लिए PAN होना जरूरी है. इसमें आपको KYC पूरी करने के लिए इन्तेजार नही करना पड़ता है अपना नाम, DOB और PAN Card अपलोड करते ही KYC कम्पलीट हो जाती है

Rating : 5/5

Tournament

इसमें छोटे से लेकर बड़े टूर्नामेंट होते हैं. लोग छोटे टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं और जिनके पास ज्यादा पैसे हैं वो बड़े टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं. सभी गेम के हिसाब से टूर्नामेंट ठीक से बनाये गये हैं जिससे जिसको जैसे भी टूर्नामेंट खेलना हो खेल सकता है.

इसमें गेम की प्रैक्टिस के लिए फ्री का भी आप्शन दिया है इसके बाद आप पैसे लगाकर गेम खेल सकते हो. इसके अलावा आप बिग कैश टोकन के जरिये भी गेम खेल सकते हैं.

Rating : 5/5

Location

इस एप्प को इश्तेमाल करने के लिए आपको अपनी लोकेशन चालू रखनी पड़ती है नही तो आप एप्प का इस्तेमाल नही कर पाएंगे और ये बात उनको पसंद नही आयेगी जो अपनी लोकेशन शेयर करना पसंद नही करते हैं 

Rating : 1/5

Add Money

Big Cash App के wallet में 20, 50, 100, 200, 500, 1000, 5000 रूपए तक Add कर सकते हैं. पैसे Add करने के लिए Paytm, UPI, Debit Card, Google Pay, Phone Pay, Net Banking, Wallet, Airtel Money जैसे विकल्प  दिए गये हैं.

इतने सारे विकल्प होने से पैसे को Add करने के लिए आपको कोई चिंता नही करनी है. आप इनमे से किसी भी method से पैसे को Add कर सकते हो.

Rating : 5/5

Payment Withdrawal

जीते हुए पैसे निकालने के लिए Paytm, UPI और सीधे Bank Transfer का विकल्प दिया है और पैसे भी तुरंत ट्रान्सफर हो जाते हैं लेकिन पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट करनी पडती है जो की सभी App में आम बात है

इस एप से पैसे निकालने के लिए आप खुद amount नही भर सकते हैं इसमें पैसे निकालने का amount फिक्स होता है और उन्ही फिक्स amount को ही निकाल सकते हो जैसे 50रूपए, 70 रूपए, 100 रूपए इत्यादि करके

अब अगर आप चाहो की आप 120 रूपए निकाल लें तो नही निकाल पाओगे या तो 100 निकालो या फिर 150 रूपए. पैसे निकालने के लिए इन्होने बहुत नियम व शर्ते लगा रखी है जो की बहुत ही गलत बात है. नियम व शर्ते कुछ इस प्रकार है

  • Bigcash से सिर्फ जीते हुए पैसे को ही निकाल सकते हो
  • 1st Redeem के लिए कम से कम 50 रूपए निकाल सकते हो
  • 1st Redeem के लिए कम से कम 100 रूपए Winning Amount होना चाहिए
  • 50 रूपए तक निकालने के लिए 10% प्रोसेसिंग फीस लगती है
  • 51 रूपए से 500 रूपए तक निकालने के लिए 9% प्रोसेसिंग फीस लगती है
  • 500 रूपए से अधिक रूपए निकालने के लिए 5% प्रोसेसिंग फीस लगती है
  • ब्लॉगर और Youtuber के लिए 9% प्रोसेसिंग फीस लगेगी प्रत्येक बार पैसा निकालने पर

तो भाई साहब घूमा फिर कर यहाँ गेम खेलो और इनको खुद पैसा कमा के इनको दो. इनके लिए रेटिंग है

Rating : 2/5

Refer and Earn Big cash

इसका Refer and Earn Program ठीक ठाक ही है. इसमें 25 रूपए आपके दोस्त के पहले डिपाजिट पर मिलेंगे. इसके अलावा उसकी winning का 30% Revenue Sharing मिलेगा (अधिकतम 500 रूपए ). इसके रेफरल प्रोग्राम में कई नियम व शर्ते रख दी गयी हैं.

Rating : 2/5

Average Rating & मेरी राय

Average Rating : 3.6/5

Big Cash की Average Rating : 3.6/5 निकल कर सामने आई है इस रेटिंग के आधार पर यह मालूम चलता है की Big Cash एक Average App है या न तो ज्यादा अच्छी है और न ज्यादा बुरी है बाकि आप इसको किस तरह देखते हैं कमेंट करके बता सकते हैं.

मेरी राय में तो इस तरह के गेम खेलने से सिर्फ पैसे बर्बाद होते हैं और MPL हो या Big Cash इन App से दूर ही रहना चाहिए. वैसे अगर आप गेम खेलने के शौखीन हैं तो इसमें काफी अच्छे अच्छे गेम आपको एक ही एप्प में मिल जाते हैं जो की इस एप्प का प्लस पॉइंट हैं. 

उम्मीद है दोस्तों आपको Big Cash Review Hindi में लिखी ये पोस्ट में आपको इस एप्प के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी. यहाँ पर मैंने  Big Cash App के फायदे और नुकसान के बार में भी बता दिया है. अब आप सोचिये की आपको इस एप्प को इश्तेमाल करना है या नही

Read Other Review Post