BigCash App Review Hindi
गेम खेलकर पैसे कमाने वाली एप्प में Bigcash का नाम भी काफी पोपुलर है. MPL की तरह ही इसमें भी गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं?
खैर आपने तो ऐसा ही सुना होगा लेकिन क्या सच में इससे पैसे कमाए जा सकते हैं? कई लोगों के मन में ये सवाल भी है की Big Cash App Real or Fake है?
इस पोस्ट में मै Big Cash App Review Hindi में देने जा रहा हूँ और इसके बारे में सब कुछ बताऊंगा आइये जानते हैं.
Big Cash App के बारे में
यह WITZEAL TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED कंपनी द्वारा बनाई गयी एप्प है. ये कंपनी Gurugram,Haryana,India में स्थित है ये साडी जानकारी इनकी वेबसाइट पर दी गयी है आप इसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं
Bigcash App में 15+ गेम हैं और यहाँ पर काफी पोपुलर गेम हैं गेम को लिस्ट कुछ इस प्रकार है आप यहाँ नीचे देख सकते हैं.
- Cricket Cash
- Rummy
- B Ball Poll
- Poker
- Fruit chop
- Car Race,
- Basketball
- Soccer
- Knife Hit
- Bulb Smash
- Egg Toss
- Ice Blaster
- Fanatsy Cricket
- Fantasy Kabaddi
- Fantasy Football
Location –
इस एप्प को इश्तेमाल करने के लिए आपको अपनी लोकेशन चालू रखनी पड़ती है नही तो आप एप्प का इस्तेमाल नही कर पाएंगे और ये बात उनको पसंद नही आयेगी जो अपनी लोकेशन शेयर करना पसंद नही करते हैं
किसी भी गेम को खेलने के लिए इस एप्प में उस गेम को डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही गेम का साइज़ 2 या 3 MB से जायदा नही रहता
गेम में लैगिंग की बात करें इसमें गेम काफी स्मूथ चलता है गेम खेलने के दौरान लैगिंग की ज्यादा समस्या देखने को नही मिलती है.
एप्प का इंटरफ़ेस
एप्प का इंटरफ़ेस काफी सरल है और एप्प को ओपन करते ही सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाती है. किसी भी गेम को खेलने के लिए बस उस पर क्लिक करना है और गेम कुछ ही सेकेंडो में ओपन हो जाता है.
गेम के बारे में
गेम की बात करें तो यहाँ पर आपको काफी फेमस और इंटरेस्टिंग गेम खेलने को मिल जायेंगे अगर आप क्रिकेट खेलने के शौक़ीन है तो Cricket Cash काफी पसंद आयेगा.
ताश के शौक़ीन है तो Rummy या फिर Poker खेल सकते हैं. कुछ इंटरेस्टिंग गेम जो मुझे पसंद आये उनमे Cricket Cash, Car Race, Egg Toss, Ice Blaster हैं.
ज्यादातर गेम खेलते खेलते आपको आसान आसान लगने लगेंगे और आप उसमे हाई स्कोर भी बना पाएंगे लेकिन यह बात सबके लिए है तो आपके Competitor के लिए भी
गेम खेलने की Entry Fees और Winning Amount –
इसमें गेम की प्रैक्टिस के लिए फ्री का भी आप्शन दिया है इसके बाद आप पैसे लगाकर गेम खेल सकते हो. इसके अलावा आप बिग कैश टोकन के जरिये भी गेम खेल सकते हैं.
लेकिन टोकन से गेम खेलने पर जीत की राशि( Winning Amount) बहुत ही कम होती है. इसमें lucky Spin का फीचर भी दिया गया जिसमे आप रोज कुछ टोकन जीत जाते हो जिससे टोकन खत्म होने की समस्या भी नही होती हैं जो की काफी अच्छी बात है.
लेकिन जैसा की हम सभी जानते हैं इसी भी गेम में ज्यादा Winning Amount जीतने के लिए ज्यादा पैसे लगाने होते हैं.यहाँ मै आपको बता दूँ इस एप्प में आप कोई भी गेम खेलें सभी में एंट्री फीस और Winning Amount सामान ही रखा गया है
इसमें Highest Winning Amount 1000 रूपए का है और इसकी Entry फीस 550 रूपए हैं इसमें सिर्फ 2 खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं.
अगर सबसे कम अमाउंट की बात करें तो 25 रूपए हैं और इसकी एंट्री फीस 10 रूपए हैं. इसमें भी सिर्फ 2 खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं.आप यहाँ नीचे सभी Wining Amount भी देख सकते हैं और उनकी एंट्री फीस देख सकते हैं.
गेम में कांटेस्ट खत्म होने के बाद तुरंत रिजल्ट शो कर दिया जाता है और जीती हुई राशी भी तुरंत आपके Wallet में Add हो जाती है.
Add Money-
Big Cash App के wallet में 20, 50, 100, 200, 500, 1000, 5000 रूपए तक Add कर सकते हैं. पैसे Add करने के लिए Paytm, UPI, Debit Card, Google Pay, Phone Pay, Net Banking, Wallet, Airtel Money जैसे विकल्प दिए गये हैं.
इतने सारे विकल्प होने से पैसे को Add करने के लिए आपको कोई चिंता नही करनी है. आप इनमे से किसी भी method से पैसे को Add कर सकते हो.
Payment Withdrawal –
यहं पर Big Cash वालों ने कुछ चालाकी दिखाई है और पैसे निकालने के लिए सिर्फ और सिर्फ Paytm का ही विकल्प दिया है और ये बात मुझे बिलकुल भी सही नही लगी.
इसके अलावा इन्होने ये कहा है की आप सिर्फ Winnings Amount को ही Paytm में ट्रान्सफर कर सकते हैं Winning Amount से इनका मतलब वो राशि जो आपने गेम में जीती हो.
Winning Amount = गेम में जीती हुई राशि – गेम में लगाये हुए टोटल राशि
तो इस हिसाब से अगर आप छोटे मोटे Tournament में हिस्सा लेकर ये सोच रहे हैं की जीती हुई राशी को आसानी से Paytm में ट्रान्सफर कर लूँगा तो उपर लिखी बात को एक बार और ध्यान से पढ़ें.
Big Cash से Paytm में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Winnings Amount कम से कम 50 रूपए होने चाहिए इसमें वो पैसा शामिल नही होना चाहिए जो अपने गेम में खेलने के लिए लगाये हो.
इसके अलावा 500 रूपए से कम पैस निकालने पर 9% प्रोसेसिंग फीस आपको देनी होती है और 500 रूपए निकालने पर 5% प्रोसेसिंग फीस लगती है तो भाई साहब घूमा फिर कर यहाँ गेम खेलो और इनको खुद पैसा कमा के दो.
Refer and Earn Big cash –
इसका Refer एंड Earn का अमाउंट MPL जैसी एप्प की तुलना में काफी कम है. किसी फ्रेंड को Refer करने पर 20 रूपए तब मिलेंगे जब वो अपनी फेसबुक ID से रजिस्टर होगा.
5 रूपए तब मिलेंगे जब आपका दोस्त 100 रूपए या इससे उपर पैसे Big Cash Wallet में Add करेगा. इसमें यूजर को भी 10 रूपए मिलेंगे जब वो अपनी रियल फेसबुक आई डी से रजिस्टर होगा.
मेरी राय – मेरी राय में तो इस तरह के गेम खेलने से सिर्फ पैसे बर्बाद होते हैं और MPL हो या Big Cash इन App से दूर ही रहना चाहिए
वैसे अगर आप गेम खेलने के शौखीन हैं तो इसमें काफी अच्छे अच्छे गेम आपको एक ही एप्प में मिल जाते हैं जो की इस एप्प का प्लस पॉइंट हैं.
उम्मीद है दोस्तों आपको Big Cash Review Hindi में लिखी ये पोस्ट में आपको इस एप्प के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी
यहाँ पर मैंने Big Cash App के फायदे और नुकसान के बार में भी बता दिया है. अब आप सोचिये की आपको इस एप्प को इश्तेमाल करना है या नही
ये भी पढ़ें –
- Kormo Jobs By Google से Job कैसे पायें ? पूरी जानकारी
- Indriver App क्या है? पार्ट टाइम ड्राइविंग करके पैसे कैसे कमाए ?
- Dhani App में Game कैसे खेलते हैं और पैसे कैसे कमाते हैं पूरी जानकारी