BGMI के नये अपडेट में नया इवेंट Titans Last Stand Event आया है जो की 28/09/2021 से 16/11/2021 तक चलेगा. इस इवेंट में आपको रोबोटिक किंग कोंग से फाइट करनी है।
इस इवेंट में Godzila Vs Kingkong की फाइट देखने को मिलेगी साथ ही इस इवेंट के दौरान गेम खेलने पर काफी सारे रिवार्ड्स जैसे – पैराशूट की स्किन, शीप गार्ड कवर और सिल्वर कॉइन भी जीत सकते हो।
Reward को प्राप्त करने के लिए गेम खेलना होता है और हाई स्कोर बनाना होता है. ज्यादा हाई स्कोर बनाकर आप इन रिवॉर्ड को अनलॉक कर सकते हो ।
BGMI Titans Last Stand Event कैसे खेलें ?
सबसे पहले BGMI को अपडेट कर लें अगर नही किया है तो इसके बाद Events पर क्लिक करें और फिर Themed पर क्लिक करें. जहाँ पर Event दिखाई देगा ।

गेम खेलने के लिए Go पर क्लिक करें और गेम स्टार्ट हो जायेगा. गेम में Robotic KingKong दिखाई देगा जो की चारो तरफ तबाही मचा रहा है और आपको इसे खत्म करना है।

लड़ाई करने के लिए शिप पर ही RPG और गन दी गयी है जिसमे अनलिमिटेड गोलियां हैं आपको सही मौके पर उन गोलियों को चलाना है और किंग कोंग को खत्म करने की कोशिश करनी है।
किंग कोंग पर जितनी ज्यादा गोलियां मारोगे उतना ही ज्यादा आपका स्कोर बढेगा. इसके अलावा गेम में बीचे बीच सही टाइम पर निशाना लगाने के लिए कहा जायेगा।

उस टाइम पर किंग कोंग को गोलियां मारनी है जिससे स्कोर और ज्यादा बढेगा. यहं पर मैंने फोटो को भी दिखाया है जिससे आपको समझ आ जाये गेम किस प्रकार का है।

गेम में किंग कोंग को मारने के लिए पहले आप शिप पर मजूद होते हैं फिर उसके ज्यादा तबाही मचाने के बाद आप हेलीकाप्टर पर चढ़ जाते हो और वहां से अटैक करते हो।

इस दौरान रोबोटिक किंग कोंग से लड़ने के लिए किंगकोंग और गॉडजिला भी आ जाते हैं और भी उन दोनों की फाइट होती है रोबोटिक किंग कोंग से।

इसी बीच आपको भी गोलियां चलानी होती है और रोबोटिक किंग कोंग को खत्म करने की कोशिश करनी होती है जिससे आपका स्कोर भी बढ़ता है।

घमासान लड़ाई के बाद गॉडजिला किंग कोंग का सर अलग कर देता है और रोबोटिक किंग कोंग की कहानी खत्म हो जाती है और गेम भी खत्म हो जाता है।

गेम का ग्राफ़िक काफी अच्छा है जिससे गेम खेलने में काफी मजा आता है और बढियां बढ़िया नज़ारे भी देखने को मिलते हैं जैसा की आप फोटो में देख भी सकते हो।
अंतिम शब्द – उम्मीद है आपको BGMI Titans Last Stand Event के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें