BGMI में 2.1 का नया अपडेट 14 July 2022 को आ चूका है. नए संस्करण (2.1.0) का नाम Ancient Secrets: Arise है जिसको खेलने में आपको काफी ज्यादा मजा आएगा.

BGMI में 2.1 का को अपडेट करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए, हम स्मारक टूर थीम और प्राचीन रहस्य प्रदान किया जा रहा है.

नये अपडेट Ancient Secrets: Arise में काफी सारी नई चीजें आई है हालाँकि खेलने के नियमो में कुछ ख़ास बदलाव नही हुआ है लेकिन फिर भी हो सकता है कुछ लोगों को काफी सारी चीजें समझ में ना आये

इस पोस्ट में मै BGMI के New Upate 2.1 Ancient Secrets: Arise थीम के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं की इसको कैसे खेलना है.

BGMI Ancient Secrets: Arise के बारे में

BGMI गेम को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए नये नये इवेंट लाता रहता है. BGMI में 14 जुलाई 2022 में Ancient Secrets: Arise नाम से नया इवेंट आ चुका है.

1. पुराने इवेंट की तरह यह भी बेहतरीन इवेंट है यह इवेंट बाकि इवेंट से काफी अलग है. इसमें आपको Boss नाम के खतरनाक राक्षस से लड़ना पड़ता है.

BGMI Ancient Secrets Arise
BGMI Ancient Secrets: Arise

राक्षस को मारना बहुत ही मुश्किल है जिस वजह से उसको खत्म करने में काफी मजा आता है. अगर आप स्क्वाड में खेलते हो तो सकता है आप राक्षस को मार सकते हो लेकिन सोलो में खेलने पर राक्षस को मरना बहुत मुश्किल है.

2. BGMI के इस नये Ancient Secrets: Arise इवेंट के आने से Ancient Secrets: Arise नाम से एक नया अचिएवेमेंट आ चुका जिसको पाने के लिए इसके mission कम्पलीट करने होते हैं.

इसमें तकरीबन 4 मिशन होते हैं. मिशन कम्पलीट करने के बाद Ancient Secrets: Arise का Achievement आपको प्राप्त हो जाता है.

साथ ही आपको 20 Achievement पॉइंट भी मिलेंगे इसके अलावा एक Supply Create Coupon भी मिलेगा.

3. Ancient Secrets: Arise इवेंट में दो लाइफ मिलती है. इसमें जगह जगह पर रिकॉल टावर भी लगे हैं जब कोई दुश्मन आपको मरकर फिनिश कर देता है तो आपका टीममेट आपको रिकॉल टावर के पास जाकर दोबारा जीवित कर सकता है.

अगर आपकी टीम के सभी लोग मर जाते हैं तो भी टीम का आखिरी बन्दा नही मरता है और वो दोबारा से जिन्दा होकर एयरोप्लेन से नीचे कूदकर, रिकॉल टावर के पास जाकर आपको जिन्दा कर सकता है.

4. इस इवेंट को आप Erangel, Livik, Miramar जैसे माप में खेल सकते हो लेकिन Sanhok, Vikendi और Karakin जैसे मैप में नही खेल सकते हो.

BGMI Ancient Secrets: Arise कैसे खेलें ?

यह इवेंट खेलने के लिए पहले आपको अपना BGMI गेम वर्शन 2.1 में अपडेट कर लेना है साथ ही 86 MB का Ancient Secrets: Arise भी डाउनलोड कर लेना है फिर गेम को चालू करना है.

Ruins – गेम में Erangel, Livik, Miramar में से किसी भी मैप में 4 जगह ruins ( खंडहर) मौजूद है. आपको मैप में देखकर इन ruins ( खंडहर) में उतरना है जहाँ पर आपको काफी अच्छी लूट मिलेगी.

Ruins ( खंडहर) में उतरकर Puzzle को solve करना होता है जिसके बाद एक बॉक्स आपके सामने आता है जिसमे काफी अच्छी लूट मौजूद होती है.

Ruins ( खंडहर) की रक्षा वहां मौजूद बीटल और Jackal कर रहे होते हैं अगर वो आप पर अटैक करते हैं तो आपको उन्हें मरना होगा जो की आसानी से मर भी जाते हैं.

Puzzle को कैसे solve करना है यह पता करना ज्यादा मुश्किल नही है पूरे इवेंट के दौरान आपको एक ही तरह की पजल सुलझानी होती है जो की आप एक बार में ही सीख जायेंगे.

Emperor Temple – यह ऐसी जगह है जहाँ पर सबसे भयानक राक्षस यानि बॉस मौजूद होता है. मैप में इसके चलने के लिए दो रास्ते दिए हुए हैं. यह Emperor Temple उन्ही दो रास्तो पर समय के साथ आगे बढ़ता रहता है.

जैसे जैसे जोन कम होता जाता है यह Emperor Temple भी राक्षस के साथ उन्ही रास्तो पर जोन की तरफ ही जाता है. इसके बनाये हुए रास्ते फिक्स है यह सिर्फ उन्ही रास्तो पर ही चलता है और कहीं नही.

यह राक्षस भी Emperor Temple के साथ असामान में उन्ही रास्तो पर चलता है. आपको वहां पर जाने के लिए उन्ही रास्तों पर नीचे जमीन में कुछ कुछ दूरी पर पॉइंट मिलेंगे उन पॉइंट पर समय भी चल रहा होगा.

जब तक समय चल रहा है इसका मतलब Emperor Temple अभी आसमान में उसी जगह मौजूद है. समय खत्म होने पर वह वो जगह छोड़कर अगले पॉइंट पर चला जायेगा

जब आप उस पॉइंट पर जाते हो जिस पॉइंट पर समय चल रहा होता है तो आप भी असामान में मौजूद Emperor Temple में पहुँच जाते हो जहाँ वो राक्षस भी होता है.

वहां पहुंचकर बॉस से लड़ना है और उसको हराना है. उसको हारने के बाद आपको बहुत सारी अच्छी लूट मिलती है. जैसे 3 लेवल का हेलमेट, गिल्ली सूट, M24, AWM और भी बहुत कुछ

BGMI में Ancient Secrets: Arise Achievements कैसे प्राप्त करें ?

BGMI में Ancient Secrets: Arise नाम से एक नया अचिएवेमेंट आ चुका जिसको पाने के लिए इसके 4 mission कम्पलीट करने होते हैं जिसके बाद 20 Achievement पॉइंट प्राप्त होते हैं.

Ancient Secrets: Arise mission

  1. पहले mission में Sandstorm Zone में जाकर किसी भी एक दुश्मन को मरना होता है आप बोट को भी मारकर mission पूरा कर सकते हो
  2. Ancient Secret Guard को मारना है वो भी एक बार में
  3. किसी भी एक मोंस्टर को मारना है
  4. एक बार में ही किसी भी Ruins Puzzle को solve करना है.

इनमे से तीन mission काफी आसान है जो आप आराम से कर लोगे लेकिन Ancient Secret Guard को मरना आसान काम नही है इसको मारने के लिए आपको अपनी स्क्वाड के साथ अटैक करना होगा

अतिम शब्द – उम्मीद है आपको BGMI New Update 2.1 Ancient Secrets: Arise 2022 के बारे में सारी जानकरी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

यह भी पढ़ें –

Categories: BGMIGaming

Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *