Best vpn for pubg lite : PUBG Mobile Lite के इंडिया में बैन होने के बाद गेम इस गेम को खेलना काफी मुश्किल हो गया है। ज्यादातर लोग VPN का इश्तेमाल करके इस गेम को खेल रहे हैं लेकिन सही VPN न होने की वजह से गेम खेलने में काफी परेशानी हो रही है।
ज्यादातर VPN सही से काम नही करते हैं जिससे Player को PUBG खेलने के दौरन हाई PING और लागिंग की बहुत समस्या देखने को मिल रही है।
इसके अलावा किसी किसी VPN में इतने Ads देखने को मिलते हैं जिससे बहुत ही परेशानी होती है। अगर आप भी PUBG Mobile Lite खेलने के शौक़ीन है और Best VPN for PUBG Mobile Lite की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर है ।
इस पोस्ट में मै pubg ke liye sabse best vpn (Best VPN for PUBG Mobile Lite) के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की काफी अच्छे से काम करता है और आप बड़ी आसानी से उसका इस्तेमाल कर पाओगे ।
Best VPN के बारे में बताने से पहले मै आपको बता दूँ मैं खुद कितने VPN का यूज़ कर चुंका हूँ क्योंकि pubg mobile lite ke liye best vpn ढूंढना आसान काम नही था ।
आपको बता दूँ मैंने अभी तक कई VPN का यूज़ किया जिसमे Turbo, 3X , Secure , Thunder Turbo, Speed , VPN Master, Shuttle और Ultimate VPN जैसे कई VPN शामिल हैं।
यह सभी VPN को इश्तेमाल करने के दौरान कोई न कोई कमी सामने आ रही थी कभी High Ping की प्रॉब्लम तो कभी connection में देरी तो कभी Ads की प्रॉब्लम आ रही थी।
तो अगर आप इनमे से कोई भी VPN यूज़ करते हैं तो आपको काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। अब बात करते हैं sabse fast vpn kaun sa hai ।
Note - 2023 में PUBG Lite के लिए Free में दो ही VPN सबसे बेस्ट है जो की मै खुद इश्तेमाल करता हूँ पहला - 1111 VPN और दूसरा - Quick VPN.
अगर यह दोनों VPN आपके फ़ोन में काम नही करते हैं तो आपका अपने मोबाइल नेटवर्क को ठीक करें और नेट कनेक्शन को सही करें. बाकि मैंने नीचे और भी VPN को बताया है उनको भी देख सकते है.
Best free VPN for PUBG Mobile in india
1. 1111 VPN
यह पब्जी लाइट के लिए बेस्ट वीपीएन है. बड़े streamer इसका इश्तेमाल करते हैं इस VPN में PING 100 – 98 के आस पास रहती है जिससे गेम बहुत स्मूथ चलता है ।
इस VPN में कोई भी Ads आपको देखने को नही मिलेगा. इसमें VPN कनेक्ट करने के लिए Connect VPN पर जब आप क्लिक करेंगे तो ये बिना देरी किये तुरंत कनेक्ट हो जायेगा ।
यह VPN cloudflare कम्पनी का है जो की बिलकुल फ्री है आप चाहे तो इसका पेड वर्शन भी खरीद सकते हो. इसको इश्तेमाल करना भी काफी आसान है और कोई भी AD देखने को नही मिलता है ।
इसको इश्तेमाल करने के लिए पहले नीचे लिंक पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद इसको कनेक्ट करने के लिए सिर्फ टच करना है और 5 सेकंड के अंदर यह कनेक्ट हो जायेगा ।
इसमें सबसे अच्छी बात यह है की इसमें कोई भी कंट्री का सर्वर सेलेक्ट करनी की भी जरूरत पडती है इसको डिसकनेक्ट करने के लिए उसी जगह पर टच करना है और Until I turn back on पर क्लिक करना है ।
2. Quick VPN
यह PUBG खेलने के लिए अभी तक का सबसे Best free VPN हैं। आप पब्जी मोबाइल खेलते हो या पब्जी मोबाइल लाइट दोनों ही गेम में इस VPN को यूज़ करने पर आपको हाई पिंग की समस्या देखने को नही मिलेगी।
इस VPN को यूज़ करना बहुत ही आसान है इसको यूज़ करने के लिए पहले आपको लिंक पर क्लिक Quick VPN Download कर लेना है और फिर Open करना है।
Quick VPN ओपन करने के बाद आपको Singapore सर्वर सेलेक्ट करना है और एरो वाला बटन दबा देना है इसके बाद आपको Ads देखने को मिलेगा। आपको उस video Advertisement को पूरा देखना है और फिर क्लोज करना है।
जब 25 सेकंड का वीडियो Ads खत्म हो जायेगा तो Quick VPN अपने आप ही सर्वर से कनेक्ट को जायेगा अगर आप वीडियो ads पहले ही क्लोज कर देते हो तो VPN सर्वर से कनेक्ट ही नही होगा तो इस बात का ध्यान रखें।
रेटिंग और टोटल डाउनलोड की बात करें तो इस VPN को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं.
3. Night Owl VPN Pro
यह भी काफी कमाल का VPN है इसमें आपको काफी कम PING 100 – 98 देखने को मिलती है जो की बहुत ही अच्छी बात है आप इसका भी यूज़ कर सकते हैं इसको डाउनलोड करने के बाद Singapore Server सेल्क्ट करना है.
PUBG Lite के लिए Free में BC लेना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है उम्मीद है यह पोस्ट Free में PUBG Lite में BC खरीदने के लिए बहुत काम आयेगी - PUBG Lite Free BC
3. Lion VPN
अभी तक जितने भी VPN मै इश्तेमाल कर चूका हूँ उनमे Lion VPN भी बेस्ट हैं Turbo VPN की तरह इसमें भी आपको PING की समस्या कम देखने को मिलती है जबकि Turbo VPN का Disconnect होना बहुत बड़ी समस्या थी।
Play Store पर इसको 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और 5 मिलियन से भी जायदा इसके डाउनलोड हो चुकें हैं. इस VPN का साइज़ 9.5 MB का है जो की काफी कम है।
खैर किसी VPN में कोई समस्या न मिले ऐसा हो नही सकता इसकी भी एक समस्या है की यह VPN Connect होने में कुछ समय लेता है हालाँकि ज्यादा नही. Connection होते समय अगर आप स्क्रीन मिनीमाइज कर देते हो तो Connection नही होगा
सर्वर से Connect होते समय स्क्रीन मिनीमाइज नही करना है. एक बार Connection हो जाने पर यह अपने आप DisConnect नही होता और आप आराम से गेम खेल सकते हो।
इस VPN में इंडिया से लेकर US तक कई सर्वर दिए गये हैं. इसमें US के कई बड़े शहरों के सर्वर दिए गये हैं. इसके अलावा सिंगापूर, सिडनी, London, Amsterdam, Tokyo, France, Canada और जर्मनी के कई सर्वर इसमें मजूद हैं।
इसमें lukcy Spin भी दिया गया है जिस आप कई coin जीत सकते हो और एक VIP कनेक्शन को कुछ समय के लिए भी यूज़ कर सकते हो।
लकी स्पिन को आप 15 बार स्पिन कर सकते हो और VIP कनेक्शन Redeem कर सकते हो. Lion VPN को आप बड़ी आसानी से नीचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हो ।
4. Turbo VPN
यह भी एक बेस्ट VPN है और इसमें भी आपको स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलती है तथा Ads कम देखने को मिलते हैं हालाँकि इसकी सबसे परेशानी वाली बात यह है की यह गेम के दौरन disconnect हो जाता है।
हालाँकि आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर मांगी गयी परमिशन को allow करने के बाद Automatic disconnect की परेशानी से बच सकते हो। Download Link नीचे दिया हिया वहां से आप डाउनलोड कर सकते हो ।
Turbo VPN के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हैं और 4.6 इसकी रेटिंग हैं। इसका एक Lite वर्शन भी है जिसका साइज़ 4.7 MB है और 10 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हैं
इस VPN में आपको US, UK और Germany के कई सर्वर फ्री में कनेक्ट करने के लिए मिल जाते हैं। Game booster तथा दुसरे सर्वर के लिए आपको इसका VIP प्लान लेना पड़ता है जो की एक साल के लिए 3700 रूपए के हिसाब से होता है।
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होगी और आपको best vpn for pubg lite पर लिखी यह पोस्ट अच्छे से समझ आई होगी. वैसे आप कौन सा VPN इश्तेमाल कर रहे हैं कमेंट करके जरूर बताना।
ये भी पढ़ें –
- PUBG Mobile LIte Tips and Tricks in Hindi
- PUBG Lite में BC कैसे Purchase करें ?
- Pubg Mobile Lite में Golden Fragment Free में कैसे लें ?
- PUBG Mobile All Gun Information
- PUBG Mobile LIte में BS Silver Coin से Premium Outfit कैसे लें ?
mujhe pubg mobail india daunload karba hai