Video Editing App के लिए Best App Without Watermark ?

best video editing app without watermark
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप एक Youtuber हैं तो आपको अपने वीडियो एडिट करने के लिए एक बेहतरीन Video Editing App होना चाहिए. गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे Video Editing App Without Watermark मौजूद हैं लेकिन सही की पहचान करना बहुत मुश्किल है

ज्यादातर वीडियो एडिटिंग App में Watermark की समस्या रहती है अगर आप Watermark हटाना चाहे तो इसके लिए हमे उनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है. वही कुछ ऐसे Apps होते हैं जिनका Watermark नही होता है लेकिन उनमे फीचर अच्छे नही होते हैं जिससे वीडियो बेहतरीन तरीके से एडिट नही हो पाती है.

अगर आप भी उनमे से हैं जो बिना पैसा खर्च किये Best video editing app without watermark के चाहते हैं साथ ही बेहतरीन फीचर के साथ तो यहाँ मै इसी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ.

1. VN Video Editing App

यहाँ मै जिस एप के बारे में बात करने जा रहा हूँ उसका नाम है. VN Video Editing App. इस एप की मदद से आप Kinemaster से अच्छी HD Quality में वीडियो एडिट कर पाएंगे.

इस एप में आप आसानी से बिना किसी वॉटरमार्क के वीडियो एडिट कर सकते हैं. VN Video Editing App से आप Kinemaster, Viva Video और Power Director से अच्छी एडिटिंग कर पाएंगे.

इस एप में वो सारे फीचर भी मौजूद हैं जो आपको Kinemaster और Power Director में देखने को मिलते हैं. इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है और सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाती है.

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. आइये अब इसके फीचर के बारे में जानते हैं.

VN Video Editing App Feature

VN Video Editing App में Professional Feature दिए गये हैं तो चलिए जानते हैं

Easy Feature

1. Zoom In/Out of The Timeline – इस फीचर में आप वीडियो में Zoom In और Zoom Out कर सकते हो.

2. Tap To Split, Drag, Delete and Duplicate Video Clips – वीडियो के बीच में कट करके दूसरी चीजें ऐड कर सकते हो या मनचाही क्लिप को डिलीट कर सकते हो.

3. Save draft Whenever You Need a Break – वीडियो को Draft में सेव कर सकते हो और बाद में फिर से एडिट कर सकते हो.

Professional Feature

1. Multi-Layer Timeline – इसमें म्यूजिक, फोटो, वीडियो के लिए पहेल से ही लेयर बनी होती है आपको बस उस लेयर में चीजें ऐड करनी होती है

2. Curve Speed – वीडियो की स्पीड बढाने के लिए Curve Speed का विकल्प दिया है जो की जल्दी किसी वीडियो एडिटिंग एप में नही मिलता है

3. Green Screen/Chroma Key – यह बहुत ही कमाल का फीचर है पीछे के बैकग्राउंड को बदलने के लिए इस विकल्प का इश्तेमाल कर सकते हो.

4. Keyframe animation & Curve – Animation में इंटरेस्ट है तो इस फीचर का इश्तेमाल कर सकते हो.

5. Mask – मास्किंग कर सकते हो.

6. Support for Project Sharing – प्रोजेक्ट को दूसरी एप में शेयर कर सकत हो

Background Music Customize

Add Your Own Music Into VN – खुद का म्यूजिक डाल सकते हो.

VN Video Editing App Download कैसे करें ?

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो. एप को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप डाउनलोड करें

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें
  2. VN Video Editing एप को सर्च करें
  3. Install पर क्लिक करें और एप को डाउनलोड कर लें

यह भी पढ़ें

2. Vllo

VN की तरह यह एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप है जिसमे आप बिना किसी दिक्कत के वीडियो एडिट कर सकते हो. इसमें वीडियो एडिट करने के लिए VN से अच्छे फीचर दिए हुए हैं और इश्तेमाल करने में भी बहुत आसान है.

यह आपको फ्री और पेड सर्विस देता है इसकी फ्री फीचर भी काफी अच्छे हैं और बेहतरीन वीडियो एडिट करने के लिए काफी है. इसमें आप वीडियो को 720p या 1080P क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हो.

इसके कुछ फ्री और बेहतरीन फीचर इस प्रकार है : Background, Volume Increase 500%, Filter, Speed, Freeze,ChormaKey, Blur, Reverse, Duplicate, BGM, Frame, PIP etc.

3. Splice Video Editing App

इस वीडियो एडिटिंग एप से काफी अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं. इसमें भी कोई वॉटरमार्क देखने को नही मिलता है. हालाँकि इसे आप इसके प्रीमियम फीचर इश्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है.

इसको भी प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 1 मिलियन सी भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. आप भी इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Slice Video Editing App Feature

Complete Movie Maker : Editing Made Simple –

  1. इसमें photo और वीडियो क्लिप को Seconds में Trim, Cut और Merge कर सकते हो.
  2. स्पीड को एडजस्ट कर सकते हो Fast और Slow Motion में.
  3. Title और Text को Overlays कर सकते हो.
  4. फोटो और वीडियो को अपलोड करके परफेक्ट लम्बाई तक बढ़ा सकते हैं.
  5. इसमें आप Instagram, TikTok और Youtube के लिए बने हुए साइज़ प्राप्त कर सकते हो
  6. अपने वीडियो को Camera Roll में Save कर सकते हो.

Video Editor App With Watermark

मैंने काफी सारे वीडियो एडिटिंग एप को डाउनलोड किया है इसलिए मै जनता हूँ किस किस वीडियो एडिटिंग एप में वॉटरमार्क देखने को मिल सकता है.

Video Editing App जिनमे वॉटरमार्क हैं उनकी List कुछ इस प्रकार है. List को देखकर वॉटरमार्क वाले वीडियो एडिटिंग एप को डाउनलोड करने से बच सकते हो

  1. Vita Video Editor
  2. Kinemaster
  3. YouCut
  4. Alight Motion
  5. Power Director
  6. Viva Cut Pro
  7. Filmora Go

अंतिम शब्द – अभी तक VN Video Editing App सबसे बेस्ट Without Watermark सबसे Best Video Editing App है. इसमें 100 वीडियो को आसानी सी एडिट कर सकते हो और बाद में वीडियो को डिलीट करके इसकी लिमिट को भी बढ़ा सकते हो.

उम्मीद है आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें. आप हमे Instagram, Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं.

Important Links

Instagram linkFollow
Facebook linkClick here
Telegram ChannelClick here

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.