Realme 6 एक बेस्ट स्मार्टफोन हैं. दोस्तों ये पोस्ट Realme 6 Back Cover के बारे में लिखी गयी है जहाँ पर मैंने Best Realme 6 Back cover Amazon के बारे में बताया है. ये सभी बैक कवर Best Selling Back Cover हैं.
Realme 6 back cover Amazon India
1. Kickstand Back Case Cover for Realme 6
अगर आपको Realme 6 के लिए एक मजबूत और टिकाऊ बैक कवर लेने की सोच रहे हैं तो इस बैक कवर में वो सारी खूबियाँ हैं.
इस कवर में रिंग होल्डर भी दिया गया है जिससे आप अपने हाथो का इश्तेमाल किये बिना मूवी देख सकते हो और विडियो कालिंग कर सकते हो.
इस कवर को अमेज़न पर 463 लोगों द्वारा एवरेज 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और इस पर अमेज़न चॉइस का लेबल भी लगा हुआ है.
इस कवर में आपके फ़ोन के स्क्रीन और कैमरा की सुरक्षा का सपोर्ट दिया गया है.यह कवर हार्ड प्लास्टिक से बना है जिससे आपका कवर गिरने पर सुरक्षित रहता है.
2. Pikkme Leather Flip Back Covers Cases for Oppo Realme 6
यह एक बेस्ट Realme 6 flip cover हैं. इस कंपनी के कवर को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यह एक लेदर मटेरियल का बना हुआ फ्लिप कवर हैं
यह कवर आपके फोन को 360 डिग्री एंगल से सुरक्षा करता है. इसमें पैसे और कार्ड रखने के लिए पॉकेट भी दिया गया है.
इस कवर को मूवी और लाइव विडियो कालिंग के लिए स्टैंड की तरह भी यूज़ कर सकते हो. इस कवर में मैगनेट दिया हुआ है जिससे ये फ्लिप होकर चिपका रहता है.
3. REALCASE Realme 6 Transparent Back Cover -Black
यह एक ट्रांसपेरेंट बैक कवर हैं और इस कवर को अमेज़न पर 1000 लोगो द्वारा एवरेज 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई हैं. यह कवर एक बेस्ट सेलिंग बैक कवर हैं.
यह कवर शॉक रेसिस्टेंस, फॉल रेसिस्टेंस हैं जिससे आपका फोन गिरने पर सुरक्षित रहता है. यह कवर TPU और एसीटीलिक मटेरियल का बना हुआ है.
परफेक्ट कट आउट की वजह से आप कैमरा, स्पीकर और सभी तरह के बटन तथा पोर्ट को आसानी से एक्सेस कर सकते हो.
4. REALCASE Frosted Case for Realme 6 (D-Green)
यहाँ पर एक और रियलकेस कंपनी का बैक कवर मैंने दिखया हुआ है. इस कवर को अमेज़न पर 522 लोगों द्वारा 3.5 की रेटिंग मिली हुई है.
यह कवर Translucent Matte PC और सॉफ्ट सिलिकॉन मटेरियल का बना हुआ है. यह एक ट्रांसपेरेंट कवर हैं लेकिन इसके किनारे का मटेरियल Translucent Matte PC का बना हुआ है.
इस कवर में भी स्क्रीन और कैमरा प्रोटेक्शन के लिए जरूरी फीचर दिए गये हैं साथ ही इसके किनारों पर शॉक से बचने के लिए जरूरी मटेरियल लगा हुआ है.
इसके किनारे साइड से 0.33mm उठे हुए हैं जिससे आपके फ़ोन की स्क्रीन की सुरक्षा होती है.
5. REALCASE Fabric Back Case for Realme 6 (D-Blue)
यह कवर भी रियलकेस कम्पनी का है और इस कवर को अमेज़न पर 1001 लोगो द्वारा 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई हैं.
इस कवर का कंट्री ऑफ़ ओरिजिन इंडिया है यानि ये कवर इंडिया में बना हुआ है. यह कवर कपडे और TPU से बना हुआ है.
यह एक Slim Realme 6 Back Cover है. इसमें सटीक कट आउट दिए गये हैं जिससे आप अपने फ़ोन के सभी बटन और पोर्ट को एक्सेस कर सकते हो.
क्लॉथ बैक कवर होने का फायदा ये हैं की इसमें से फोटो की गर्मी आसानी से बाहर निकल जाती है क्योंकि क्लॉथ ऐसा मटेरियल हैं जो गर्मी को अब्सोर्ब करने की कोशिश करता है.
इस तरह के बैक कवर देखने में बहुत प्रीमियम लगता हैं और इसमें दिया गया टेक्सचर भी बहुत आकर्षक हैं.
तो दोस्तों ये थे वो Realme 6 back cover Amazon जो मैंने आपको दिखा दिए ये सभी बेस्ट सेलिंग कवर हैं जिनको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है तो आप भी अपनी पसंद से कोई भी कवर ले सकते हैं.
वैसे इनमे से आपको कौन सा कवर पसंद आया कमेंट में जरूर बताना. अगर कोई सवाल हैं तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हो.