क्या आप Best Refer And Earn Opinion Trading Apps की खोज कर रहे हो. इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने जा रहे हैं तो आप इनका इश्तेमाल करके रेफ़र करके पैसा कमा सकते हो.
सभी apps में मैंने रेफरल प्रोग्राम के बारे में ज्यादा फोकस किया है अगर आप इनके बारे में विस्तार से जानना चाहते हो तो लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हो.
1. Probo App
- Signup Bonus – 10
- Referral Code – PSMXVH
- Per Refer – 200 Rs
- Minimum Withdrawal – 10 Rs
Probo App एक Best Refer And Earn Opinion Trading App है. इसमें आप क्रिकेट, क्रिप्टो, Youtube स्पोर्ट्स, न्यूज़, चेस, स्टॉक्स जैसे टॉपिक पर ट्रेडिंग कर सकते हो. यह पर ट्रेड 10% चार्ज लेता है. इसके अलावा Flat 5 Rs. withdrawal charges भी लेता है.
2. Trago
- Signup Bonus – 15
- Referral Code – HW7KX
- Per Refer – 5 Rs. (दोस्त के पहली ट्रेड करने पर )
- Minimum Withdrawal – 100 Rs.
यह सबसे बेस्ट ओपिनियन ट्रेडिंग एप है इसमें भी आप क्रिकेट, क्रिप्टो, मौसम, मनोरंजन, Youtube स्पोर्ट्स, न्यूज़, चेस, स्टॉक्स जैसे टॉपिक पर ट्रेडिंग कर सकते हो. इसमें पर रेफ़र 5 रुँप्य मिलता है जब आपका दोस्त अपनी पहेली ट्रेड करता है. इसके बाद दोस्त के प्रत्येक रिचार्ज पर 5% कैश मिलता है (अधिकतम 300 रूपए )
3. Real11
- Signup Bonus – 50 Cash Bonus
- Referral Code – ZLDE7952UB
- Per Refer – 10% XtraCash (केवल Game में इश्तेमाल )
यह एक Fantasy App है लेकिन इसमें Opinion Trading और प्लेयर्स ट्रेडिंग की भी सुविधा दी गयी है. इसमें सिर्फ क्रिकेट से सम्बंधित ही ओपिनियन ट्रेडिंग होती है और किसी टॉपिक पर नही. इसमें Signup करने पर 50 Cash Bonus मिलता है जिसका कुछ हिस्सा matches में इश्तेमाल कर सकते हो.
इसमें प्रत्येक रेफ़र पर दोस्त के रिचार्ज का 10% मिलता है जिसको XtraCash बोलते हैं. XtraCash का पूरा इश्तेमाल fantasy गेम में टीम बनाने के लिए किया जा सकता है लेकिन ओपिनियन ट्रेडिंग में नही
4. MPL Opinion
- Signup Bonus – 5 Cash Coins
- Referral Code – N5TB2KEG
- Per Refer – 5 Coins (डायरेक्ट लाभ नही )
- Minimum Withdrawal – 10 Rs
यह आल इन वन एप है इसमें आप Fantasy, लूडो, रमी, तीन पट्टी, कॉलब्रेक, स्नेक & लाद्देर्स और ओपिनियन ट्रेडिंग खेल सकते हो. इसमें 5 Cash Coins Signup Bonus मिलता है जिसका कुछ खास इश्तेमाल नही है सिर्फ देखने में अच्छा लगता है.
इसमें सिर्फ क्रिकेट पर ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हो और किसी टॉपिक पर ट्रेडिंग नही कराइ जाती है. इसमें प्रत्येक रेफेर पर 5 Cash Coins मिलता है इसके अलावा दोस्त के पहले डिपाजिट पर 5% कैशबैक भी मिलता है (अधिकतम 50 रूपए )
मिले हुए कैश coins का इश्तेमाल कुछ खास नही है जब आपके पास 100 से 500 कॉइन हो जाते हैं तो आप उनको रेडीम करके टिकेट ले सकते हो लेकिन इनकी एक वैलिडिटी होती है अगर उससे पहले इनको इश्तेमाल नही कर पाए तो यह कॉइन expire हो जाते हैं.
5. Ballebazi
- Signup Bonus – 0 Rs
- Per Refer – 1 Free Ticket
- Referral Code – X87CKX9Y
यह एक Fantasy Cricket App है इसमें आप Real11 की तरह ओपिनियन ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हो. इसमें ओपिनियन ट्रेडिंग की सुविधा दी गयी है. इसमें आप केवल क्रिकेट पर ही ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हो.
इसमें प्रत्येक रेफ़र पर आपके दोस्त द्वारा 100 रूपए जमा करने पर 1 Fantasy Ticket फ्री मिलता है. इस तरह आप दूसरों को रेफ़र करके फ्री में Fantasy टिकेट ले सकते हो.
6. Tradex
- Signup Bonus – 10 Rs
- Referral Code – GKCMU3
- Per Refer – 25% of Friends Trading Fees
यह भी काफी अच्छा ओपिनियन ट्रेडिंग एप है. इसमें आप स्पोर्ट्स, मीडिया, फाइनेंस, पॉलिटिक्स, न्यूज़, क्रिकेट जैसे टॉपिक पर ट्रेडिंग कर सकते हो. इसमें प्रत्येक रेफ़र पर आपके दोस्त के ट्रेडिंग करने पर ट्रेडिंग फीस का 25% आपको मिलता है जो की बहुत ही कम है हालाँकि ट्रेडिंग फीस का 100% इश्तेमाल आप ट्रेडिंग में कर सकते हो .
7. Better Opinion
- Signup Bonus – 15 Rs (इश्तेमाल करने लायक)
- Referral Code – E83w46han
- Per Refer – 10 Rs (ट्रेडिंग में 5% इश्तेमाल )
Better Opinion भी एक ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है. इसमें आप Youtube, Crypto, क्रिकेट, एंटरटेनमेंट, इन्फ्लेनेर्स इत्यादि विषयों पर ट्रेडिंग होती है.
इसमें प्रत्येक रेफ़र पर 10 प्रमोशनल amount मिलता है जिसका सिर्फ 5% हिस्सा ही इश्तेमाल कर सकते हो यानि अगर आप 100 रूपए ट्रेड में लगा रहे हो तो 5 रूपए प्रमोशनल Amount से कटेगा और बाकि मुख्य अकाउंट से कटेगा
निष्कर्ष – तो यह थी वो 7 Best Refer And Earn Opinion Trading Apps. इनमे से Probo और Trago ही रेफ़र का सबसे अच्छा पैसा दे रही है और कोई नही. इसलिए आप जिनको चाहो इश्तेमाल कर सकते हो.