यहाँ पर मैंने जितने भी बैक कवर को दिखाया है वो सभी रेटिंग, कस्टमर रिव्यु, बेस्ट सेलिंग के आधार पर ही शामिल किया ताकि आपको सही प्रोडक्ट मिल सके.
1. JGD PRODUCTS Back Case Cover for Realme C1 (Transparent)
यह एक सबसे सस्ता ट्रांसपेरेंट बैक कवर हैं. इस बैक कवर को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. यह कवर कम पैसे में भी काफी अच्छी फीचर दे रहा हैं.
इस कवर को अमेज़न पर 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई हैं. यह कवर सॉफ्ट TPU मटेरियल से बना हुआ है. इस कवर में स्क्रीन प्रोटेक्शन, कैमरा प्रोटेक्शन और शॉक अब्सोर्बिंग जैसे फीचर दिए गये हैं.
2. Cocklet Realme C1 Glass Case, Glass Back Cover for Realme C1 -(Red)
यह एक Glass Back Cover हैं और इसमें Luxurious डिजाईन दिया गया है. इस कवर में आपके फ़ोन के लिए जरूरत के मुताबिक सुरक्षा दी गयी है.
अगर आप अपने Realme C1 के लिए ग्लास बैक कवर लेना चाहते हैं तो यह ग्लास केस कवर सबसे बेस्ट रहेगा. यह कवर जरूरत के मुताबिक आपके फ़ोन के कैमरा और स्क्रीन की सुरक्षा करता है.
3. Realme c1 flip Cover | Flip Covers Cases for Realme C1. (Royal Blue)
अगरे आप Realme C1 के लिए Flip Cover लेना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं इस कवर पर अमेज़न चॉइस का लेबल भी लगा हुआ है इसी वजह से मैंने इस कवर को अपनी लिस्ट में शामिल किया है
यह कवर लेदर मटेरियल का बना हुआ है और आपको बहुत ही कम पैसे में मिल जाता है. इस तरह के कवर आपके फ़ोन की पूरी सुरक्षा करते है.
लगभग सभी फ्लिप कवर की तरह इसको भी आप मूवी और विडियो कालिंग के लिए स्टैंड की तरह यूज़ कर सकते हो.
इस कवर में आपके डेबिट, क्रेडिट कार्ड और पैसों को रखने के लिए पॉकेट दी गयी हैं तो ये कवर एक वॉलेट का काम भी करता हैं.
4. Lejaao Hard Back Cover Kickstand Case for Realme C1 (Red)
अगर आपको टिकाऊ और हार्ड केस कवर लेना चाहते हैं जो की काफी समय तक इश्तेमाल में लिया जा सके तो आप इसे ले सकते हैं.
यह कवर Hard rubberized plastic material का बना हुआ है जो की आपके फोन को गिरने पर शॉक से भी बचाता है.
इस कवर में पीछे की तरफ रिंग होल्डर भी दिया गया है जिसका यूज़ आप अपने फ़ोन को होल्ड करने के लिए और मूवी देखने के लिए भी कर सकते हैं.
रिंग होल्डर होने की वजह से ये फ़ोन आपके हाथ से अचानक से गिरता भी नही है और आपका फोन सुरक्षा भी बना रहता है.
इस कवर में सटीक कट आउट दिया गया है जिससे आप अपने फ़ोन की सभी बटनों और पोर्ट को एक्सेस कर सकते हो.
5. Har Har Mahadev Printed Back Case Cover for Oppo Realme C1
यह एक प्रिंटेड कवर हैं जिसके पीछे बहुत ही अच्छा महादेव का डिजाईन बना हुआ है. तो अगर आप महादेव के भक्त हैं या फिर भक्ति बैक कवर लगाने के शौखीन हैं तो इस कवर को ले सकते हैं
यह कवर आपकी फ़ोन के जरूरत के मुताबिक पूरी सुरक्षा प्रदान करता हैं. यह कवर सिलिकॉन मटेरियल का बना हुआ है इसलिए ये कवर एक सॉफ्ट कवर हैं और फ्लेक्सिबल भी.
6. Choicecases Designer Printed Back Cover for Realme C1
इस प्रिंटेड कवर में किंग लिखा हुआ है जो की देखने में बहुत कूल लगता है. अगर आपको इसका डिजाईन पसंद आता है तो आप इस प्रिंटेड कवर को ले सकते हैं.
इस कवर का प्राइस भी बहुत कम हैं वास्तव में इस कवर का प्राइस अभी तक दिखाए गये सभी बैक कवर में सबसे कम है.
यह कवर आपकी फ़ोन के जरूरत के मुताबिक पूरी सुरक्षा प्रदान करता हैं. यह कवर सिलिकॉन मटेरियल का बना हुआ है. प्रिंट के लिए इसमें Modern 3D transfer technology का यूज़ किया गया है.
7. My life Printed Hard Plastic Back Case Realme C1 Mobile
इस प्रिंटेड कवर में माय लाइफ लिखा हुआ है जो की देखने में काफी अच्छा लग रहा है. अगर आपको इसका डिजाईन पसंद आता है तो आप इस प्रिंटेड कवर को ले सकते हैं.
यह कवर भी आपको कम पैसे में मिल जाता है. यह कवर आपके फ़ोन की जरूरत के मुताबिक पूरी सुरक्षा प्रदान करता हैं. यह कवर सिलिकॉन मटेरियल का बना हुआ है.
प्रिंट के लिए इसमें Modern 3D transfer technology का यूज़ किया गया हैं जिससे इसमें हाई क्वालिटी का प्रिंट आता है.
8. Marble Pattern Toughened Glass Back Case for Realme C1 – Blue
यह पर मैंने एक और Glass Back Cover को दिखाया हैं और इसमें Luxurious मार्बल का डिजाईन दिया गया है. इस कवर में आपके फ़ोन के लिए जरूरत के मुताबिक सुरक्षा दी गयी है.
अगर आप अपने Realme C1 के लिए ग्लास बैक कवर लेना चाहते हैं तो यह ग्लास केस कवर भी बेस्ट रहेगा. यह कवर जरूरत के मुताबिक आपके फ़ोन के कैमरा और स्क्रीन की सुरक्षा करता है.
9. Dual Layer Rugged case of Realme C1 – Space Black
अगर आप ऐसा कवर चाहते हैं जो की आपके फ़ोन की पूरी सुरक्षा कर सके और उसका डिजाईन भी काफी अच्छा हो तो आप इस कवर को ले सकते हैं.
इस कवर में लगभग वो सारे जरूरी फीचर दिए गये हैं जो की एक बैक कवर में होने चाहिए. इस कवर में आपको स्टैंड भी मिल जाता है.
इसके साथ इसका डिजाईन कुछ इस तरह हैं जिससे आपका फ़ोन आपके हाथ से स्लिप भी नही होता है इसके आलावा यह कवर जरूरत के मुताबिक जरूरी सुरक्षा भी प्रदान करता हैं.
10. Hello Kitty Oppo Realme C1 Back Cover for Girl
यह कवर लड़कियों के लिए बेस्ट कवर हैं अगर आप लड़की हैं तो आप इस कवर को ले सकती हैं. इस कवर में एक क्यूट सी लड़की का डिजाईन बना हुआ है.
इस कवर को लोगों ने काफी पसंद किया है तो अगर आपको भी इस कवर का डिजाईन पसंद हैं तो आप भी इसे ले सकती हैं.
Vivek tiwari