जब आप के पास Best PUBG Mobile Accessories होती है तो ही आप PUBG गेम का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. ऑनलाइन मार्किट में PUBG Mobile के लिए बहुत Accessories मिल जाएँगी लेकिन उनमे से बेस्ट PUBG mobile Accessories चुनना भी आसान काम नही है.
जाहिर सी बात सभी लोग यही चाहते हैं की उनके पैसे से सही सही चीज मिल सके इसलिए मैंने इस पोस्ट में Best pubg mobile gadgets के बारे में ही बताया है. इस पोस्ट में बताये गये सभी प्रोडक्ट अपनी कीमत में सबसे बेस्ट है इसिलए घाटे का तो कोई सवाल ही नही है.
Best gaming accessories for pubg mobile
1.Pubg Anti-Slip Thumb Sleeve
अक्सर गेम खेलते वक़्त मोबाइल की स्क्रीन पर हमारी उंगलियाँ उतने अच्छे से स्लिप नही करती और PUBG जैसे गेम को खेलते वक्त काफी तेज़ी से दुश्मन को मारना और दुश्मन के हमले से खुद को बचाना होता है.
अक्सर गेम खेलते वक़्त हमारी उँगलियों में पसीने आने के कारन हमारी उंगलियाँ मोबाइल की स्क्रीन पर ठीक तरह से तालमेल नही बैठती.
इसलिए कभी कभी तो हमारी उंगलियाँ मोबाइल में बहुत जल्दी स्लिप करती है और कभी कभी हमारी उँगलियों और मोबाइल की स्क्रीन पर बहुत घर्षण बल लगता है.
यह sleev PUBG गेम खेलता वक़्त की इन्ही सब दिक्कतों को दूर करने के लिए है. इन स्लीव को बस अपने हाथो के अंगूठे में पहनना होता है. यहाँ पर जो मैंने PUBG SLEEVE दिखाया है इसको बहुत से लोगों ने इसकी सिफारिश की है.
2. PUBG Trigger
PUBG गेम हम सिर्फ 2 अंगूठे की मदद से खेल पाते हैं जिस वजह से हमे एक ही वक़्त में एक ही बटन को प्रेस कर पाते है. यानि की दुश्मन को मरने के लिए हम पहले एक अंगूठे से स्कोप खोलते हैं और फिर उसी अनुगुठे से फायर करते हैं जिससे बहुत समय लग जाता है.
लेकिन PUBG Trigger की मदद से हम एक साथ दो या 4 बटन को एक ही समय में प्रेस कर सकते हैं और दुश्मन के मरने से पहले आप उसे मार सकते हैं.
Trigger की वजह से आपके PUBG खेलने की स्पीड बहुत बढ़ जाती है और बहुत तेज़ी से दुशमन को खत्म करने के साथ खुद का बचाव कर पाते हो. NOYMI का ये PUBG ट्रिगर एक बेस्ट ट्रिगर है यह आपको 500 रूपए के अन्दर मिल जायेगा.
अगर आप Cheap and Best pubg Trigger लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा – Click here to buy
3. PUBG GAMING Headphone
यहाँ पर जो मैंने headphone दिखाया है वो EKSA कंपनी का है इस headphone को अभी तक 1309 से भी ज्यादा लोगों एवरेज 4 स्टार रेटिंग दी हुई है जो की बहुत अच्छी रेटिंग है. यह हैडफ़ोन वायरलेस नही है बाकि इसकी परफोर्मेंस आपको इम्रेस कर देगी.
अगर आप Best Budget wireless PUBG Headphone खरीदना चाहते हैं तो boAt Rockerz 510 Bluetooth Headphone ले सकते हैं. यह एक बेस्ट वायरलेस गेमिंग हैडफ़ोन है.
- इस हैडफ़ोन पर amazon choice का लेबल भी लगा हुआ है
- Best gaming bluetooth headphones for mobile under 2000
- यह रेड, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर में उपलब्ध है
- इस हैडफ़ोन पर amazon choice का लेबल भी लगा हुआ है
- Dual Connectivity Modes का सपोर्ट दिया गया है यानि की आप bluetooth और AUX केबल दोनों से डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं
- यह वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जिससे आप अपने smartphone को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
- बैटरी खत्म होने के बाद aux केबल का यूज़ कर सकते हो
- mic का सपोर्ट दिया गया है लेकिन mic का वायर बाहर नही निकला हुआ है.
- 2 घंटे फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है
- इस हैडफ़ोन में noise cancellation का सपोर्ट दिया गया है
- कई लोगों ने इसको गेमिंग के लिए बेस्ट बताया है लेकिन म्यूजिक सुनने के लिए not perfect
- गेम खेलते वक़्त फ़ोन को उठाने के लिए इसमें बटन दिया गया है
- youtube पर रिव्यु देखने के लिए क्लिक करे
गेमिंग हैडफ़ोन के उपर मैंने एक बेहतरीन पोस्ट लिखी है जिसमे मैंने सभी बेस्ट गेमिंग हैडफ़ोन के बारे में बताया है आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.
4. PUBG Earphone
ज्यादातर लोगों के लिए HEADPHONE लेना काफी महंगा लगता है और 1500 से कम कीमत में हैडफ़ोन खरीदने का कोई फायदा नही क्योंकि ऐसे हैडफ़ोन आपको कुछ ख़ास परफोर्मेंस नही देते हैं.
कम RATE के बेकार हैडफ़ोन लेने से अच्छा है की आप उस दाम पर Earphone खरीद ले जो की आपको बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ मिल जाते हैं.
यहाँ पर मैंने REDAMANCY 6T-QZ Premium Wired in-Ear Earphones को दिखाया है जो की बहुत बढ़िया ईरफ़ोन है और इस EARPHONE को AMAZON पर 522 लोगों ने एवरेज 4 स्टार रेटिंग दी हुई है.
फीचर की बात करे तो इसमें Super bass, Stereo Sound, Noise Cancelling, Volume Control Button जैसे फीचर दिए गये हैं. 3.5mm जैक के साथ यह डिवाइस किसी भी फ़ोन (android or ios) को सपोर्ट करता है.
5. Unisex Blue Cut Spectacles
PUBG जैसे गेम खेलते वक़्त हम शरीर के जिस भाग का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं वो है हमारी आँखें. मोबाइल की स्क्रीन पर काफी देर तक पलक झपकाए देखते रहने से हमारी आँखों को बहुत नुश्कान होता है.
PUBG खेलते वक़्त मोबाइल से निकलने ब्लू लाइट हमारी आँखों को बहुत नुश्कान पहुचती है इसलिए बहुत से SMARTPHONE में ब्लू लाइट फ़िल्टर का आप्शन दिया होता है लेकिन फिर भी बहुत से लोग PUBG खेलते वक़्त इस आप्शन को ON करना भूल जाते हैं.
यहाँ पर मैंने आपको एक Spectacles को दिखाया है जो की मोबाइल और कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से आपकी आँखों को बचाता है.
इस Spectacles को अमेज़न पर 2252 लोगों ने 4 स्टार रेटिंग दी है जो की काफी बढ़िया रेटिंग है. फीचर की बात करे तो इसमें Harmful Blue-Light Filter, Anti-Glare Coating और Scratch Resistant जैसे फीचर दिए गये हैं.
इसमें पॉवर zero दिया गया है जिससे आप इसका यूज़ आप ड्राइविंग, ऑफिस वर्क या फिर स्टडी के समय कर सकते हैं. यह Spectacles PUBG Mobile के लिए best Spectacles है.
ये थे वो 5 Best PUBG mobile Accessories. आपको इनमे से किसी भी प्रोडक्ट के बारे में कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हो. अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले.