best outfit in pubg mobile lite – अगर आप पब्जी मोबाइल लाइट गेम खेलने के शौक़ीन है तो आपको प्रीमियम ऑउटफिट का शौक जरूर होगा. पब्जी लाइट में पब्जी मोबाइल की तरह काफी सारे अच्छे अच्छे ऑउटफिट मौजूद है.
प्रीमियम ऑउटफिट को पहनकर गेम खेलने का मजा ही कुछ और आता है और आप एक प्रो प्लेयर का अनुभव करते हो. इसके साथ ही आपके टीम मेम्बर भी आपको बहुत सम्मान देते हैं.
इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको पब्जी लाइट के 10 Best प्रीमियम ऑउटफिट के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद करते है तो आइये जानते हैं.
Table of Contents
Best Outfit of PUBG Mobile Lite
पब्जी लाइट में Redeem का एक आप्शन दिया है जो की Shop आप्शन पर क्लिक करने के बाद दिखाई देगा. इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपको प्रीमियम ऑउटफिट, गन स्किन, एमोजी दिखाई देंगे.

यह जगह बहुत ही कमाल की है यहाँ पर आते ही दिल खुश हो जाता है और मन करता है की काश खूब सारा गोल्डन फ्रेगमेंट कॉइन होता तो सारी चीजें खरीद लेता.
यह ऐसी जगह है जहाँ पर आपको पब्जी लाइट में हुए लगभग सभी इवेंट के ऑउटफिट यहाँ पर देखने को मिलेंगे. किसी भी ऑउटफिट को खरीदने के लिए गोल्डन फ्रेगमेंट कॉइन की जरूरत होती है.
इस आप्शन पर क्लिक करते ही एक से बढ़कर एक ऑउटफिट नज़र आते हैं और सभी ऑउटफिट देखने में काफी अच्छे लगते हैं इसी वजह से मन में बहुत ही कन्फ्यूसन हो जाती है की कौन सा ऑउटफिट रेडीम किया जाये.
खैर सभी इंसान की अलग अलग पसंद होती है और उनको कोई एक ऑउटफिट सबसे ज्यादा पसंद होता है जैसे की God Praveen YT का पसंदीदा ऑउटफिट Forest EIF है.
चलो अब जाने लेते हैं उन 10 ऑउटफिट के बारे में जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और आप भी अपनी Clan के लिए इन ऑउटफिट का इश्तेमाल कर सकते हैं.
1. Forest Eif Set

इस ऑउटफिट के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नही है. इसका डिजाईन काफी ज्यादा लाजवाब है और लगभग सभी बड़े Youtuber या फिर यूँ कहें पब्जी लाइट कम्युनिटी में ज्यादातर लोग इसी ऑउटफिट को पसंद करते हैं.
इस ऑउटफिट को सबसे ज्यादा पसंद करने का कारण है इसका कलर कॉम्बिनेशन. इसका कलर लाल, हर और सफ़ेद है. कलर कॉम्बिनेशन को इस तरह से रखा गया है जिससे यह ऑउटफिट गेम के दौरान सबसे अलग दिखता है.
अपने कलर कॉम्बिनेशन और डिजाईन की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों का अटेंशन इस ऑउटफिट को पहने शक्श पर जाता है जिससे उसको टीम में ज्यादा इज्ज़त मिलती है कम से कम लोग आपको नोटिस तो करते ही हैं.
2. Mymmy Set

यह ऑउटफिट बहुत ही ज्यादा पोपुलर है. इसकी सबसे ख़ास बात इसका इमोट हैं इसका इमोट एक असली मम्मी की तरह हरकत करता है जो की देखने में बहुत ही अदबुध लगता है तथा डरावनी फीलिंग देता है.
मम्मी सेट को देख के एक अलग ही फीलिंग आती है क्योंकि यह एक मम्मी सेट है इसमें न तो इंसान का आँख दिखता है और न ही मुह. इसमें इंसान का चेहरा दिखाई नही देता है.
पट्टियों से लिपटी हुई एक लाश जिसे मम्मी बोलते हैं थोड़ी डरावनी फीलिंग देती है. इस सेट की कीमत 120 गोल्डन फ्रेगमेंट है और जिसके पास यह सेट होता है उसे अमीर खिलाडी माना जाता है.
मम्मी सेट में काफी कुछ अच्छा है लेकिन चीज में अच्छाई है तो बुराई भी जरूर होगी इसी तरह इस सेट में भी कुछ बुराई है. मम्मी सेट को गेम के दौरान लोगों में इतना अच्छा इम्प्रैशन नही जाता है.
इसका कलर पूरा सफ़ेद होने से लोगों पर कुछ ख़ास प्रभाव नही जाता है हलाकि जब आप इसका इमोट इश्तेमाल करते हो तो सब देख के चौंक जाते है लेकिन हर समय तो आप इमोट का इश्तेमाल नही करते फिरोगे न
3. Red Bowtie Set

यह ड्रेस एक पार्टी ड्रेस है और काफी ज्यादा आकर्षक है. यह ड्रेस पूरी तरह से लाल होने से लोगों की नज़र सबसे पहले इस ड्रेस पर ही टिक जाती है.
लाल रंग होने से इस ड्रेस का माइनस पॉइंट यह है की गेम के दौरान दुश्मन आपको काफी जल्दी स्पॉट कर लेता है. अपने लुक के कारण यह ड्रेस लोगों में बहुत ही ज्यादा पोपुलर है लेकिन नेगेटिव पॉइंट होने से बहुत ही कम लोग इस ड्रेस का इश्तेमाल करते हैं.
4. Anubian Magistrate Set

इस ड्रेस के नाम में ही Magistrate है तो राजाओ, महाराजाओं वाली फीलिंग तो आयेगी ही. ड्रेस को पहनकर आप कहीं के महाराजा लगोगे और आपके साथी आपकी प्रजा लगेगी
महाराजा जो भी आर्डर देगा आपके टीम के साथियों को मानना पड़ेगा. ड्रेस को पहनकर लॉबी में सभी आपसे ड्रेस मांगने लगेंगे. ड्रेस की कीमत 120 गोल्डन फ्रागेमेंट कॉइन है.
5. Twilight Goddess Set

इस ड्रेस को इस तरह से डिजाईन किया गया है जो की इसके नाम के साथ बिलकुल सूट करता है. ड्रेस को पहनकर आप एक महारानी वाली फीलिंग लेंगी
यह ड्रेस उनके उपर बहुत ही अच्छी लगेगी जो वाकई में एक गर्ल गेमर है अगर आप एक गर्ल गेमर है तो बेशक आप इस ड्रेस को पहनकर लोगों में अच्छा इम्प्रैशन जमा पाएंगी.
मेरी सलाह है बॉयज गेमर इस ड्रेस को पहनकर गेमिंग न करें वैसे कोई खास रीज़न तो नही है इस ड्रेस को न पहनने का लेकिन बॉयज गेमर अगर इस ड्रेस को पहनकर खेलेंगे तो बहुत ही अजीब फीलिंग आयेगी भले ही उनका करैक्टर लड़की ही क्यों न हो.
6. Avian Tyrant Set

नीले रंग की यह ड्रेस लोगों को बहुत पसंद आती है. पब्जी मोबाइल में इस ड्रेस का इश्तेमाल बहुत लोग करते हैं. ड्रेस का डिजाईन अपने आप में ही कमाल है.
ड्रेस को पहनकर करैक्टर ऐसा दिखता है जैसे वो कीड़ों का सरदार हो. अगर आप भी इस ड्रेस को ध्यान से देखेंगे तो पीछे का कपडा एक पंख की तरह समझ में अता है.
बीच की बॉडी की देखेंगे तो किसी उड़ने वाले कीड़े की बॉडी ही समझ में आएगी. खैर सीने की तरफ देखने पर किसी महाराजा की ड्रेस लगती है इसीलिए इसको मैंने कीड़ों का सरदार वाली ड्रेस कहा है.
7. Snowflake fairy Set

प्रो प्लेयर जैसा दिखने के लिए यह ड्रेस भी बहुत ही कमाल है. इसको पहनकर लड़की एक राजकुमारी की तरह दिखती है. इस ड्रेस को पहनकर लड़की एक परी की तरह दिखती है.
Forest Eif Set के बाद यह ड्रेस किसी clan के लिए सबसे बेस्ट है. अगर आप अपनी Clan को सबसे अलग दिखाना चाहते हैं तो इस ड्रेस को पहनकर खेल सकते हैं.
8. Eerie Dolt Set

इस ड्रेस को इस तरह से डिजाईन किया गया है जिसमे किसी फ्रैंक के साथ उसमे पंखो को जोड़ दिया गया है. ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन काफी बेहतरीन है.
इस ड्रेस की सबसे खास बात है की इसे पहनकर आप सबकी नज़रों में आ जाओगे. मतलब लॉबी में लोग आपको बहुत ही जल्दी नोटिस कर लेंगे और आपको भी एक प्रो प्लेयर वाली फीलिंग आयेगी.
9. Insect Queen Set

यह ड्रेस भी पब्जी मोबाइल लाइट की अब तक की सबसे पोपुलर ड्रेस है. Forest Eif Set के बाद यह ड्रेस लोगों के बीच बहुत ही पोपुलर हुई.
ड्रेस का डिजाईन बहुत ही अच्छी तरह से डिजाईन किया गया है. पिंक और वाइट कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन है. ड्रेस की नाम से पता चलता है की यह ड्रेस किस तरह से डिजाईन की गयी है.
10. Golden Splendor set

भीड़ में अलग दिखने के लिए Golden Splendor set एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. आप एक गोल्डन क्वीन बनकर खेल सकते हो. यह एक तरह से बिलकुल अलग कांसेप्ट है और बहुत ही कम लोग इसका चुनाव करते हैं.
सोना यानि गोल्ड सबको ही बहुत प्यारा होता है अगर आप अपनी इन्वेंटरी में ड्रेस के साथ सभी चीजें गोल्ड कलर में रहते हो तो लोग आपको बहुत ही जल्दी नोटिस करेंगे तो आपकी पहचान एक गोल्डन प्लेयर के रूप में होगी.
अंतिम शब्द – तो दोस्तों यह थे वो पब्जी मोबाइल लाइट का 10 बेस्ट ऑउटफिट यानि 10 best outfit in pubg mobile lite. किसी भी ऑउटफिट को लेने के लिए गोल्डन फ्रेगमेंट कॉइन की जरूत होती है.
गोल्डन फ्रेगमेंट कॉइन को लेने के लिए काफी ज्यादा BC की जरूरत पडती है. गोल्डन फ्रेगमेंट कॉइन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
- Pubg Mobile Lite में Golden Fragment Free में कैसे लें ?
- 6 Best Premium Outfit to buy Only Silver Coin In PUBG Mobile lite
Golden coins Kaise purchase Gire and be bi