Mutual Fund में SIP के लिए 3 Best Apps

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत सी App मौजूद है जिसमे आप डायरेक्ट या फिर SIP करके म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो.

इतनी सारी एप मौजूद होने से समझ नही आता की किस App का इश्तेमाल म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्मेंट के लिए करें. यहाँ मै 3 best app for mutual funds in India के बारे में बताऊंगा जिससे आप बिना किसी दिक्कत इन्वेस्ट कर पाएंगे.

Table of Contents

1. Groww

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करने के लिए Groww बहुत ही बेहतरीन App है. इसमें सभी म्यूच्यूअल फण्ड को केटेगरी में बांटा गया है जिससे आपको अपनी मैन पसंद केटेगरी के म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो.

Groww App का इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया है. इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं. आपको बता दूँ ग्रो india का तीसरा सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला ब्रोकर है.

इसमें म्लयूच्यूअल फण्ड के अलावा शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग भी कर सकते हैं. ग्रो अप्प में अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री है.

Groww App में म्यूच्यूअल फण्ड में One Time या फिर SIP करके भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हो. इसमें Auto Pay की सुविधा है जिससे आपका पैसा आटोमेटिक म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट होता रहेगा.

Account Opening – अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है. अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए

Charges – Groww App में Mutual Fund Charges की बात करें तो इसमें 0% commission है.

Download Groww

2. Coin

कॉइन, ज़ेरोधा का ही प्रोडक्ट है. Zerodha, India की नंबर एक ब्रोकरेज कंपनी है. अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो Zerodha के इस प्लेटफार्म में कर सकते हो.

इसमें म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक्स, आईपीओ, बांड्स, ट्रेसरी बिल्स में इन्वेस्ट कर सकते हो. इसमें अकाउंट खोलने के लिए 300 रूपए चार्ज देना पड़ता है साथ ही सालाना AMC चार्ज भी 300 रूपए देना पड़ता है.

इसमें पैन कार्ड और आधार कार्ड से अपना अकाउंट खोल सकते हो. इसमें भी आपको SIP, LUMP SUM और Redemption की सुविधा मिल जाती है.

Account Opening – अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है. अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए

Charges – Coin Zerodha में Mutual Fund charges की बात करें तो इसमें 0% कमीशन चार्ज है.

Download Coin App

3. Upstox

Upstox में भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट के विकल्प दिया है. अगर आप Upstox App का इश्तेमाल करते हो तो आसानी से Mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते हो.

Upstox में Mr. Ratan Tata & Tiger Global Management जैसे प्रमुख निवेशको का पैसा लगा है. जिससे इस एप की विश्वनीयता पर सवाल करना गलत होगा.

इसमें भी म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक्स, आईपीओ, बांड्स में इन्वेस्ट कर सकते हो. इसमें स्टॉक्स और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट को एक साथ एक ही जगह मैनेज कर सकते हो.

Account Opening – अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है. अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए

Charges – Upstox mutual fund charges की बात करें तो इसमें 0% कमीशन चार्ज है.

Download Upstox

निष्कर्ष – तो यह थे वो 3 Best Mutual Fund जिसमे आप इन्वेस्ट कर सकते हो और SIP के जरिये अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो.

यह भी पढ़ें –

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.