PUBG के आने बाद मानो Battle Royale game का Trend आ गया हो. आये दिन कोई न कोई कंपनी बैटल रॉयल गेम लांच कर रही है.

Battle Royale game के मामले में India भी किसी से पीछे नही रहने वाला हैं और उसने भी अपने कई Indian Battle Royale game लांच कर दिए हैं और कुछ जल्द ही लांच होने वाले हैं.

इस पोस्ट में मैंने 5 Best Indian Battle Royale game के बारे में बताया है अगर आप उन गेम के बारे में जानने को उत्सुक हो तो पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें.

5 Best Indian Battle Royale game

1. Scarfall: RC

battle royale  game

ScarFall : The Royale Combat Game ऐसा है जो की गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं.

गेम को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. रेटिंग अच्छी होने से अंदाजा लगा ही सकते हैं की गेम काफी होगा.

गेम का ग्राफ़िक्स काफी शानदार है और बिलकुल पब्जी वाली फीलिंग आती है. इसको खेलने पर आपको पब्जी की कोई कमी महसूस नही होगी.

गेम को आप आसानी से प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. गेम का साइज़ 654 MB है और 5 मिलियन से भी जयदा डाउनलोड हो चुके हैं.

2. Underworld Gang War

battle royale  game

यह भी इंडिया का बैटल रॉयल गेम है जिसे Mayhem Studios द्वारा लाया जा रहा है. यह गेम अभी प्ले स्टोर पर रिलीज़ नही हुआ है हालाँकि प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो चूका है.

जल्द ही यह गेम प्ले स्टोर पर रिलीज़ हो जायेगा. इस गेम में भारत से प्रेरित जगहें, करैक्टर, बंदूके और मोटरबाइक होंगी. गेम के करैक्टर पूर्णता भारतीय की तरह दिखाए गये हैं तथा उनके नाम भी भारतीय नाम दिए गये हैं.

एक का नाम त्यागी और दुसरे करैक्टर का नाम बोरिस है. गेम के ट्रेलर में दो गैंग के सदस्य दिखाए गये हैं जिसमे एक का नाम त्यागी और दुसरे का नाम बोरिस है.

गेम का कांसेप्ट अभी पूरी तरह से समझ नही आया है क्योंकि इस गेम का नाम Underworld Gang War है तो इसमें Gang War किस तरह से है यह देखना दिलचस्प होगा.

3. Indus battle Royale game

battle royale  game

Indus battle Royale game को पुणे स्थित SuperGaming द्वारा निर्मित किया गया है. SuperGaming ने MaskGun और Silly Royale गेम को निर्मित किया है जिनकी प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी है.

Indus एक भारतीय रॉयल गेम है. जो की जल्द ही प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा. इस गेम के ट्रेलर Youtube पर बहुत पहले ही लांच कर दिया गया है .

ट्रेलर में गेम की ग्राफ़िक्स बहुत ही खूबसूरत दिखाई गयी है. गेम के करैक्टर भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाए गये हैं. अब बस इन्तेजार है इस गेम के आने का रिलीज़ होने का, तभी पता चल पायेगा की यह गेम खेलने में कैसा है.

4. Wex Mobile

battle royale  game

इस गेम को दो लोग Ishtmeet Singh और Harshdev Singh द्वारा डेवेलोप किया जा रहा है. गेम की ग्राफ़िक और मैप की फोटो उनकी Website पर अपलोड कर दी गयी है.

गेम का टीज़र एक साल पहले ही youtube पर रिलीज़ कर दिया गया था. हालाँकि यह गेम अभी तक पन तो रिलीज़ हुआ है तो प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ है.

इस गेम का एक youtube channel भी है जहाँ पर इसके गेमिंग वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं हो सकता है यह गेम जल्द ही प्ले स्टोर पर रिलीज़ हो सकता है.

5. Hind Warfare

battle royale  game

इस गेम को MONSTER BUNNY STUDIOS द्वारा बनाया और पब्लिश किया गया है. इस गेम का ट्रेलर 10 महीने पहले youtube पर रिलीज़ कर दिया गया था.

हालाँकि यह गेम अभी भी न तो रिलीज़ हुआ हुआ है और न ही यह प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ है. ट्रेलर के बाद से ही इस गेम के बारे में कोई खास खबर निकालकर सामने नही आई है.

गेम के बाकि चीजों की बात करें तो इसकी website से मिली जानकारी के अनुसार इस गेम में चार मोड दिए गये हैं. पहला – Team Deathmatch, दूसरा – Capture The Flag, तीसरा – Free For All, चौथा – Bomb Diffusal


Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *