आज के समय में स्टॉक मार्किट से सभी लोग पैसा कमाना चाहते है। स्टॉक मार्किट का चलन काफी तेज़ी से इंडिया में बढ़ रहा है। Youtube, Facebook और Instagram पर स्टॉक मार्किट, ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के भर भर के कंटेंट देखने को मिलेंगे।
शेयर मार्किट की लर्निंग और डेली डोस के लिए Instagram बेस्ट प्लेटफार्म है। यहाँ पर आप Best Instagram Pages को फॉलो करके Stock Market के बारे में काफी कुछ सीख सकते हो।
शायद ही कोई होगा जिसके पास एंड्राइड फ़ोन हो और वो Instagram का इश्तेमाल न करता हो। Instagram पर Stock Market के काफी सारे Pages है जिसके जरिये Stock Market के बारे में सीखा जा सकता है।
यहाँ पर मै Stock Market को Learn के लिए Best Instagram Pages के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग के बारे में काफी कुछ सीख सकते हो तो आइये जानते हैं।
Best instagram accounts for stock market india
1. Itribe_Official

इस पेज पर Investing से Related, Quality Information Provide की जाती है. अगर आप SIP, Stocks, Index Fund, FD, Bonds में इन्वेस्टिंग को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
यह अपने पेज पर AskmeAnything जैसे Campaign चलते है जिसे मध्यम से आप IPO, Stock, Investing, NIfty, BankNifty से जुड़े सवाल पूछ सकते हो और उनके जवाब जान सकते हो।
पेज में स्टॉक इन्वेस्टिंग से सम्बंधित बहुत बढ़िया जानकारी मिलेगी. अगर आप डेली कुछ नया सीखना चाहते हो तो इस पेज से काफी कुछ सीखोगे।
2. Investywise (Best Instagram pages for Indian stock market)

इस इन्स्ताग्राम पेज को 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अगर आपको किसी कंपनी के स्टॉक्स के बारे में जानकारी चाहिए तो इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
इस पेज पर कंपनियों के वो डाटा उपलब्ध कराये जाते हैं जो की शायद ही आपको इन्स्तग्राम पर कहीं और देखने को मिलेंगे. इस Page के ग्राफ़िक काफी शानदार होते हैं और सारी चीजे अच्छे से समझ आ जाती है।
इस पेज पर कंपनी की शेयर होल्डिंग, उनकी कमाई, स्टॉक परफोर्मेंस रिपोर्ट, स्टॉक्स की तुलना की बेहतरीन ग्राफ़िक के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है।
3. Pushkarrajthakur

Pushkar ra jthakur एक Youtuber, motivational Speaker, है। यह अपने Youtube Channel पर शेयर मार्किट से सम्बंधित Videos अपलोड किया करते हैं. इनके Instagram पर 510K (5 लाख 10 हज़ार) से ज्यादा Follower है।
यह अपने Instagram Account पर Stock मार्किट के टिप्स और ट्रिक्स शेयर करते रहते है साथ ही शेयर मार्किट के जरूरी अपडेट भी देते रहते हैं।
यह अपने पेज पर Stock Market News, Best Stokcs, Trading Tips Tricks, Interview Clips अपलोड करते हैं। इनके Youtube Channel पर 6.82 मिलियन सब्सक्राइबर है।
4. Tradewithajju

Tradewithajju स्टॉक मार्किट की फ्री न्यूज़ के बेस्ट प्लेस है। Ajju इस पेज के Owner है यह अपने पेज पर स्टॉक्स से सम्बंधित जानकारी देते हैं। इस पेज पर किस स्टॉक की क्या कंडीशन है और किस स्टोक में इन्वेस्ट करने से प्रॉफिट होगा इसकी जानकारी दी जाती है।
इसके साथ ही इस पेज पर स्टॉक्स से सम्बंधित कंपनी की लेटेस्ट इनफार्मेशन और उसकी सिचुएशन की जानकारी भी देते रहते हैं जो की किसी अच्छे इन्वेस्टर के लिए जानना जरूरी है।
Ajju के इस पेज पर 73.3K Follower है और पेज पर 788 post है। पेज पर स्टॉक मार्किट, बिज़नस और मार्केटिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
5. Asan_Investing

Instagram पर अपने बेहतरीन कंटेंट की वजह से तेज़ी से वायरल होने वाला Page है. इस पेज पर SIP, Share market, Investing से सम्बंधित जानकारी पोस्ट की जाती है।
अगर आपको डेली स्टॉक मार्किट ज्ञान चाहिए तो इस पेज को जरूर फॉलो करें. इस पेज पर 16.4K Follower है और अभी तक 167 Posts कर चुके हैं।
इस पेज पर भी स्टॉक्स से सम्बंधित कंपनी की लेटेस्ट इनफार्मेशन और उसकी सिचुएशन की पोस्ट की जाती है जिससे आप अपनी इन्वेस्टिंग स्ट्रेटेजी को समय के साथ बदल सकते हो औरर लोस से बच सकते हो।
निष्कर्ष – ये हैं वो 5 Best Instagram Pages to Learn Stock Market. इन 5 pages को फॉलो करके स्टॉक मार्किट के बारे में काफी कुछ सीख सकते हो।
सभी Pagesके लिंक मैंने दिए हुए हैं जिस भी पेज को फॉलो करना हो लिंक पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हो. स्टॉक मार्किट से जुडी जरूरी जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें।
अगर आपने स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए कोई Demat Account नही खोला है और और समझ नही आ रहा है की किस ब्रोकर के pass डीमेट अकाउंट खोलना चाहिए तो नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हो।
पोस्ट में मैंने टॉप के ब्रोकर को शामिल किया है और ऐसे कारणों को प्रस्तुत किया है जिससे आप समझ जायेंगे की आपको किस ब्रोकर के पास क्यों खाता खोलना चाहिए ।