इंडिया में 263.8 million active Instagram users है. आज के समय में शायद ही कोई होगा जिसके पास एंड्राइड फ़ोन हो और वो इन्स्ताग्राम का इश्तेमाल न करता हो.
इन्स्ताग्राम पर बहुत सारे Pages है जो की बहुत ही अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराते हैं जो की स्टूडेंट और आम लोगों की जिंदगी बदलने के लिए काफी हैं.
अगर आप विद्यार्थी है और इन्स्ताग्राम का इश्तेमाल रील्स देखने में व्यतीत करते हैं तो आपको इसका इश्तेमाल अच्छी चीजों को सीखने में भी कर सकते हैं और अपने आने वाले कल को और भी बेहतर बना सकते हैं.
अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर आपकी आयु 18 से 35 के बीच है तो आपको इन 5 Best Instagram Pages को जरूर फॉलो करना चाहिए जिसके बारे में मै अभी बताने जा रहा हूँ.
Best Instagram Pages for Students
Students के लिए Best Instagram Pages की list में मैंने बिज़नस, मोटिवेशन, सेल्फ डवलपमेंट और इन्वेस्टिंग केटेगरी के इन्स्ताग्राम पेज को शामिल किया है.
INSTAGRAM PAGES | LINK |
---|---|
Businessman_minded_Hindi | GO TO PAGE |
Businessideas365 | GO TO PAGE |
Motivational Thought | GO TO PAGE |
English speaking Lessons | GO TO PAGE |
Pranjal Kamra | GO TO PAGE |
1. Businessman_minded_Hindi

स्टूडेंट की लाइफ में आगे बढ़ने के लिए सही माइंडसेट होना जरूरी है वरना आपका दिमाग आगे चलकर हर चीज के लिए आपसे सवाल करेगा जिसका जवाब शायद ही आप पाओ
इस पेज पर Business🚀 Money💲 Success से सम्बंधित पोस्ट की जाती है. इस पोस्ट ऐसी पोस्ट की जाती है जो की आपके सोचने और समझने के नजरिये को एक नई दिशा मिलती है.
पेज पर 312 पोस्ट की जा चुकी है और 102K follower हो चुके हैं. अगर आप इस पेज पर बताई हुई बातों पर अमल करते हो तो आपकी पर्सनालिटी में सुधर होगा और आपका आने वाला जीवन भी सुखी होगा.
2. Businessideas365

आजकल के युवाओ में चाहे वो लड़का हो या लड़की उनमे Confidence बहुत कमी होती है और बात बात पर नर्वस हो जाते हैं अगर आपके अंदर भी ऐसे ही गुण है तो इस पेज को जरूर फॉलो करना चाहिए
यह पेज Self Development, Confidence Personality Development, Business Ideas के लिए बहुत ही अच्छा है. इस पेज पर आपको ऐसी बातें सीखने को मिलेंगी जो आपकी जिदंगी को और भी आसान बना देंगी.
पेज पर 1.1 Million Followers है और 3028 पोस्ट की जा चुकी है. जिंदगी को आसान बनाने कल के लिए इस पेज को जरूर फॉलो करें
3. Motivational Thought

जिंदगी में सभी को परेशानी आती है इसके लिए मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है. मोटिवेशन अपने काम पर फोकस रखने और डिप्रेसन से निकलने में बहुत मददगार होता है.
अगर आप हर समय मोटीवेट रहना चाहते हो और खुद ही एनेर्गेटिक फील करना चाहते हो तो इस पेज को फॉलो कर सकते हो. यह Instagram पर नंबर एक Motivational पेज है इसके 3.6 मिलियन फोल्लोवेर्स है.
4. English speaking Lessons

इंडिया में English भाषा को बहुत ही महत्व दिया जाता है. इस पेज को फॉलो करके आप English की जरूरी Vocabulary, sentences, Full Form, Conversation सीख सकते हो.
पेज पर रोजा मर्रा के काम के लिए बोली जानी वाली इंग्लिश की डेली डोस दी जाती है जो की आपके बहुत काम आती है. पेज पर 686K followers हो चुके हैं और 464 posts की जा चुकी है.
5. Pranjal Kamra

अगर आप स्टूडेंट हो तो आपको इन्वेस्टिंग के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. कोई भी इंस्टिट्यूट स्टूडेंट को इन्वेस्टिंग के बारे में कोई नही सिखाता है जिससे लोग आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण अवसर गवां देते हैं.
Pranjal Kamra एक Youtuber, Entrepreneur और Instagram Influencer भी है. यह अपने Instagram Page पर स्टॉक मार्किट, इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग, टैक्स, GST, Insurance, Money Management जैसे टॉपिक पर रील्स पोस्ट करते रहते हैं.
इनके पेज पर 538K followers हो चुके हैं और 178 posts की जा चुकी है. इनके पेज पर फॉलो करके काफी कुछ सीखा जा सकता है.
निष्कर्ष – दोस्त्तो स्टूडेंट के लिए यह तह वो 5 Best Instagram Pages जिनको फॉलो करके बहुत कुछ स्टूडेंट अपनी जिंदगी को आसान बना सकते हैं.
Best Instagram Pages for Students पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. Best Instagram Pages पर मैंने और भी पोस्ट लिखी है आप उनको भी देख सकते हो.