सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए डेली Current Affairs बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. Current Affairs सरकारी नौकरी के एग्जाम में बहुत जरूरी होते हैं.
Instagram के 1.386 billion यूजर है और इंडिया में 263.8 million active यूजर है. इस डाटा से यह तो समझ आ गया की आज के समय में इंडिया में शायद ही कोई Instagram का इश्तेमाल न करता हो.
अगर आप इन्स्ताग्राम का इश्तेमाल करते हैं Best Instagram Pages For Current Affairs को फॉलो करके रोज जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जो आपके एग्जाम के लिए बहुत काम आएगी.
इस आर्टिकल के माध्यम से मै Current Affairs के लिए Best Instagram Pages के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आप 5 Best Instagram Pages For Current Affairs के बारे में जाने के इच्छुक है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें
Best Instagram Pages For Current Affairs
दोस्तों मेरी रिसर्च के दौरान ऐसा कोई Instagram Page नही मिला जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी की लिए सही तरह से Current Affairs उपलब्ध कराता हो.
लेकिन अगर आप फिर भी जानना चाहते हो Best Instagram Pages For Current Affairs कौन से हैं तो यहाँ मैंने कुछ Pages को चुना है आप इन्हें देख सकते हैं.
INSTAGRAM PAGES NAME | Followers | LINK |
---|---|---|
__Current.Affairs__ | 462K | LINK |
Crackupsc | 68.3k | LINK |
CurrentAffairspsc | 233K | LINK |
Current__affairsexams | 154K | LINK |
1. __Current.Affairs__
Daily Current Affairs के लिए इस Instagram Page को फॉलो कर सकते हो. इस पेज पर टॉपिक से रिलेटेड ग्राफ़िक के साथ करंट अफेयर्स की जानकारी दी जाती है जिससे सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाती है.
यह पेज, IAS, PCS, SSC, Railway की तैयारी करने वालों के लिए कर्रेट अफेयर्स उपलब्ध कराता है. पेज पर 462K Follower हैं और 7,133 पोस्ट की जा चुकी है.
2. Crackupsc
इस पेज पर भी Current Afairs के लिए डेली पोस्ट की जाती है और अभी तक इस पेज पर 4,323 पोस्ट की जा चुकी है. इस पेज पर 68.3k Followers है.
पेज पर डेली, वीकली करंट अफेयर्स की जानकारी दी जाती है. पेज पर करंट अफेयर्स और मोटिवेशन से सम्बंधित पोस्ट होती है जिससे आप समय समय पर मोटीवेट होते रहोगे.
3. CurrentAffairspsc
डेली Current Afairs के लिए इस पेज को भी फॉलो कर सकते हो. इस पेज पर भी डेली, वीकली करंट अफेयर्स की जानकारी दी जाती है.
पेज पर 233K से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और 7,090 पोस्ट हो चुकी है. इस पेज पर Daily Current Affairs, Quiz, Exam GK से सम्बंधित पोस्ट की जाती है.
4. Current__affairsexams
Crackupsc और CurrentAffairspsc की तरह ही इस पेज पर भी डेली, वीकली करंट अफेयर्स की जानकारी दी जाती है. pages को देखने से समझ आता है मानो तीनो Page के Owner एक ही इन्सान है.
इस पेज पर 154K Follower है और 4,818 पोस्ट की जा चुकी है. इस पेज पर Daily Current Affairs, Quiz, Exam GK से सम्बंधित पोस्ट की जाती है.
निष्कर्ष – प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए करंट अफेयर्स को देखना बहुत जरूरी है लेकिन करंट अफेयर्स के लिए Instagram Pages पर निर्भर रहना सही नही है.
Instagram ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आने से ही आपका ध्यान भटक कर पढाई की जगह दुसरे कामों में लग जाता है तो मेरी सलाह है पढाई के समय Instagram को डिलीट ही मार दें
खैर Best Instagram Pages For Current Affairs पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. वैसे Instagram के बारे में आपका क्या ख्याल है कमेंट कर सकते हो.