YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. यहाँ रोज लाखो वीडियो अपलोड होती है. इंडिया में YouTube को Youtube यूनिवर्सिटी के नाम से भी बुलाते हैं क्योंकि यही एक ऐसा साधन है जिसके जरिये लोग फ्री में कुछ भी सीख सकते हैं.
अगर आप स्टूडेंट हो या फिर आपकी आयु 20 से 30 साल के बीच है तो यहाँ मै आपके लिए 10 Best knowledge Indian YouTube Channels के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आपको जरूर फॉलो करना चहिये.
इन चैनल को फॉलो करने पर आपकी जिन्दगी पूरी तरह से बदल जाएगी. इन 10 चैनल से आप बहुत कुछ सीख सकते हो और अपनी आने वाली जिंदगी को बेहतरीन बना सकते हो.
Best Indian YouTube channels for knowledge
No | YOUTUBE | lINK |
---|---|---|
1 | Sandeep Maheshwari | Go To Channel |
2 | Invest Mindset | Go To Channel |
3 | Pranjal Kamra | Go To Channel |
4 | Khan GS Research Centre | Go To Channel |
5 | Nitish Rajput | Go To Channel |
6 | Wifi Study | Go To Channel |
7 | Lesics | Go To Channel |
8 | Yatendra Singh | Go To Channel |
9 | Anubhav Jain | Go To Channel |
10 | BeYourBest | Go To Channel |
1. Sandeep Maheshwari
Subscriber – 26.3 M
यह चैनल मोटिवेशन का सबसे बड़ा Youtube Channel है. इस चैनल पर 26.3 Million सब्सक्राइबर है. चैनल के Owner का नाम Sandeep Maheshwari जिसको आज समय में हर कोई जानता है.
Sandeep Maheshwari के चैनल पर Motivation और self awareness के वीडियो अपलोड होती है जो की आज के युवाओ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है.
Sandeep Maheshwari के चैनल पर जब से “Meet Your favourite Youtuber” के सेशन चालू हुए हैं तब से इनके चैनल की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी है.
इस सेशन में बड़े बड़े फेमस Youtuber के इंटरव्यू लिए जाते है और उनकी Journey को साझा किया जाता है आप इन सेशन को देखकर बहुत सारी ज्ञान की बातें सीख सकते हैं.
2. Invest Mindset
Subscriber – 845K
इन्वेस्टिंग आज के समय में बहुत ही जरूरी है. इन्वेस्टिंग और फाइनेंसियल का ज्ञान आज के समय में सभी को होना ही चाहिए. अगर आप इन्वेस्टिंग और फाइनेंसियल का ज्ञान लेना चाहते हो तो Invest Mindset के चैनल को फॉलो कर सकते हो.
इस चैनल पर Investing, Financial Freedom, How to Be Rich, Stock Market से सम्बन्धित जानकारी अपलोड की जात्ती है. इस चैनल को फॉलो करके आप फाइनेंसियल का ज्ञान ले सकते हो.
3. Pranjal Kamra
Subscriber – 4.77 M
अगर आप Youtube पर शेयर मार्किट की वीडियो देखते हो तो Pranjal Kamra के बारे में जरूर जानते होंगे. यह अपने चैनल पर इन्वेस्टिंग से सम्बंधित बहुत ही ज्ञानवर्धक वीडियो डालते हैं.
इस चैनल पर Share Market, Mutual Fund, IPO, Stock Market, Motivation, Financial Freedom, Financial Planning से सम्बंधित कंटेंट क्रिएट करते हैं.
इनके चैनल पर लाखो में व्यूज आते है और करोड़ो लोग इनको फॉलो करते हैं. अगर आपको फाइनेंस के ज्ञान को बढ़ाना है तो इनके चैनल को फॉलो कर सकते हो.
4. Khan GS Research Centre
Subscriber – 18.8 M
Khan Sir Youtube पर जाना मान नाम है शायद ही कोई होगा जो Youtube पर इनको न जानता हो. Khan GS Research Centre Channel पर सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी अपलोड की जाती है.
इनके चैनल पर किसी भी टॉपिक को विस्तार से बताया जाता है जिससे सारी चीजें अच्छे से समझ में आ जाती है. इनके वीडियोस किसी भी आयु के लोग देख सकते हैं.
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो इनके वीडियोस से काफी कुछ सीख सकते हो. Khan Sir का विवादों से भी नाता रहा है पाकिस्तानी विरोधी वीडियो अपलोड करने से यह सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.
5. Nitish Rajput
Subscriber – 1.37M
Khan GS Research Centre की तरह ही यह भी अपने चैनल पर देश और समाज से जुड़े जरूरी मुद्दों पर बात वीडियोस बनाते हैं. इनके वीडियोस बहुत ही ज्यादा Informative होते है.
इनका बातों को समझाने का तरीका बहुत सरल है और अपनी बात को बहुत ही अच्छी तरीके से समझाते हैं. यह अपने वीडियोस में उन मुद्दों पर बात करते हैं जो की देश और समाज के लिए जरूरी है.
इनके वीडियोस में बताई गयी बातों में सच्चाई होती है और यह वास्तविकता को ही दिखाते हैं. इन्होने अपने चैनल पर बहुत से जरूरी टॉपिक पर वास्तविकता को दिखाया है और समय समय पर चीजों को Expose करते हैं.
6. Wifi Study
Subscriber – 15.7M subscribers
यह Youtube India का नंबर 1 Study Channel है. इस चैनल पर 15.7M subscribers है. प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए इस चैनल को फॉलो कर सकते हैं.
इस चैनल पर Bank, SSC, Railway प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराइ जाती है. इसके साथ ही करंट अफेयर और देश के जरूरी मुद्दों पर भी वीडियो अपलोड होती है.
7. Lesics
Subscriber – 6.01 M
अगर आपकी दिलचस्पी साइंस और इंजीनियरिंग में है तो यह चैनल सबसे बेस्ट है. इस चैनल पर 3D Animation की मदद से किसी चीज के पीछे की इंजीनियरिंग को समझाया जाता है.
Lesics Hindi और Lesics दोनों चैनल है. Lesics Hindi चैनल पर 1.25M सब्सक्राइबर है और Lesics English चैनल पर 6.01 Subscriber है.
Lesics Hindi चैनल पर सबसे पोपुलर वीडियो का नाम “Electric Trian के पीछे की आकर्षक इंजीनियरिंग!” है जिस पर 14 मिलियन व्यू है. इस चैनल पर कुछ पोपुलर वीडियोस के नाम इस प्रकार है.
- Electric Trian के पीछे की आकर्षक इंजीनियरिंग – 14 M
- Clutch, कैसे काम करता है? – 13 M
- Airbag | ये कैसे काम करते हैं? – 13 M
- आप को हल्के से Clutch क्यों नहीं दबाना चाहिए? – 9 M
- Hoover dam | इंजीनियरिंग करिश्मे के सारे रहस्य – 8.9M
8. Yatendra Singh
Subscriber – 4.27M
आज के समय में सेहत से जुडी जानकारी भी होना बहुत जरूरी है. फिटनेस और जिम की जानकारी के लिए Yatendra Singh सबसे बेस्ट Youtube Channel है.
यह अपने चैनल पर फिटनेस और जिम की जानकारी देते हैं. इनके चैनल को फॉलो करके आप भी फिटनेस और जिम की जानकरी प्राप्त कर सकते हो और काफी कुछ सीख सकते हो.
यह भी पढ़ें
- 10 Best Educational Youtube Channels In India
- Most subscribed educational YouTube channels in India
- Best Instagram Pages to Learn Stock Market For Free
- 5 Best Instagram Pages for College Students In India
9. Anubhav Jain
Subscriber – 789K
इस चैनल के माध्यम सी जिंदगी की उन चीजों को जान सकते हो जिसका जवाब हर इंसान अपने मन में दबाये रखता है लेकिन उसका जवाब कोई नही बताता.
इस चैनल पर Anubhav Jain, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और माइंड सेट से जुडी बहुत ही बेहतरीन जानकारी देते हैं जो की किसी भी इंसान की जिंदगी को बदल सकती है.
अगर आप एक स्टूडेंट हो और समझदारी आपके अन्दर कम है तो इस चैनल को वीडियोस को देख सकते हो. चैनल पर बताई हुई बातों बहुत ही सही है और आपके माइंड सेट को पूरी तरह से बदल कर रख देंगी.
10. BeYourBest
Subscriber – 434K
फैशन से जुडी जानकारी को ज्यादातर लोग नज़रअंदाज कर देते हैं लेकिन फैशन का ज्ञान लोगों के लिए बहुत ही जायदा फायदेमंद है. अगर आपके अन्दर अच्छा फैशन सेंस है तो आप अपनी पेर्सोंलिटी को इम्प्रूव कर सकते हो.
इस वजह से लोग आपकी काफी ज्यादा इज्ज़त करेंगे. किसी भी इंसान की नज़र आप पर पहले आपकी पर्सनालिटी पर ही पडती है. अगर आपकी पर्सनालिटी ख़राब है तो आपकी तुरंत भाप लेगा और फिर हो सकता है की वो आपसे ठीक से बात भी न करे
निष्कर्ष – दोस्तों यह थे India वो 10 Best knowledge Indian YouTube Channels जिसके बारे में मैंने अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है. आप इन चैनल में से किसको फॉलो करते हो कमेंट करके जरूर बताना.