To become a pro player in Pubg lite, it is necessary to play by making a combination of guns to kill the enemies. The gun combination should be such that you can kill enemies far and near
If seen in today’s time, the S12k gun in the game is very antidote for close range and every pro player is afraid of this gun.
If you don’t mind having an S12k gun, keep this gun for close combat and any AR gun (M416, SCR-L) for remote combat
But here those players will never use this gun, who consider themselves to be a pro player, this is because the person who uses the S12K gun is called a noob.
If you want to know which are the best gun combinations in PUBG Lite i.e. Best Gun Combination In PUBG Mobile Lite 2022 then stay with this post.
Table of Contents
Best Gun Combination In PUBG Mobile Lite
In the game, we have to take fight with enemies far and near. To kill distant enemies, one gun should be such that it can kill distant enemies and the other gun should be such that it can kill the enemy quickly for close fight
1. M416 + Thompson

यह गन कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है. दूर और पास के लिए M416 एक बेहतरीन गन है और क्लोज फाइट के लिए Thompson का कोई जवाब है.
Thompson गन अकेले पूरी स्क्वाड को खत्म करने की क्षमता रखती है. इस गन में 50 गोली आती है जो की जिगल करने वाले बन्दे की भी ऐसी तैसी कर देती है
2. M416 + MP5K

MP5K एक SMG गन है जिस तरह Thompson गन है उसी तरह. इसमें बुलेट निकालने की तफ्तार बहुत तेज़ होती है जिससे दुश्मन बहुत ही जल्दी नॉक हो जाता है.
इसमें 40 गोली आती है और UZI की तरह ही बहुत ही जल्दी दुश्मन को नॉक कर देती है. इसमें बहुत ही कम समय में काफी तेज़ी से गोली निकलती है जिससे दुश्मन जिगल करके बच सकता है.
3. M416 + S12K

यह गन कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है जो भी S12K गन का इश्तेमाल करता है उसे नूब कहा जाता है हलांकि ऐसा जरूरी नही है गन तो गन होती होती चलाना आना चाहिए बस
M416 के साथ S12K का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है लेकिन कभी कभी क्लोज फाइट में S12K गन नही चल पाती है और दुश्मन आपको AR गन से ही भून के रख देता है.
4. M416 + AWM

AWM गन सबसे पोवेरफुल गन है इसकी सिर्फ एक गोली से दुश्मन नोक हो जाता है. AWM के साथ जब 8X स्कोप मिल जाता है तो मजा ही जाता है.
M416 + AWM गन कॉम्बिनेशन काफी बेहतरीन है हालाँकि इसमें क्लोज फाइट के लिए आपको M416 गन का ही इश्तेमाल करना पड़ता है.
अगर आप AWM चलाने में माहिर हो तो दूर से ही दुश्मन को खत्म कर सकते हो और क्लोज फाइट का लिए दुश्मन बचेगा ही नही. फिर भी अगर कोई स्क्वाड आपके उपर हमला करती है तो वहां से निकलने में ही भलाई है.
5. M416 + AKM

AKM बहुत ही पावरफुल AR गन है. शुरुवाती दिनों में इस गन कॉम्बिनेशन को सबसे अच्छा माना जाता था क्योंकि शुरू शुरू में गेम में लोग नूब थे और यह गन आसानी से मिल भी जाती थी.
खैर अब Thompson और S12K जैसी गन AKM से भी ज्यादा पॉवरफुल है जितनी देर में AKM 40 गोली से दुश्मन को मारेगी वहीं S12K सिर्फ 2 गोली में दुश्मन को नोक कर देगा.
AKM का डैमेज M416 से भी ज्यादा है लेकिन इसका रेकोइल इतना ज्यादा है की सारी गोलियां दुश्मन को छोड़कर उसके अगल बगल से निकल जाती है.
अंतिम शब्द – आपने देखा होगा की सभी कॉम्बिनेशन में मैंने M416 गन को जरूर रखा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह गन सबसे बेहतरीन है इसका रेकोइल भी कम है.
इस गन को आप 2X, 3X,4X और 6X के साथ आसानी से चला सकते हो. वहीं दूसरी कोई भी गन नही है जिसको आप 6X के साथ ठीक से चला सको.
उम्मीद करता हूँ आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ गयी होगी और Best Gun Combination In PUBG Mobile Lite पर लिखी पोस्ट में जानकारी समझ आई होगी.
वैसे आपकी फेवरेट गन कौन सी है और आप किस गन कॉम्बिनेशन के साथ गेम खेलते हो कमेंट में जरूर बताना. पोस्ट को शेयर जरूर करें
यह भी पढ़ें –