PUBG Lite में BC Purchase करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. पब्जी लाइट में BC खरीदने के सिर्फ दो ही तरीके हैं पहला की हम किसी Genuine सेलर से BC खरीद लें या फिर खुद का जीमेल बनाकर उसको वेरीफाई करके खरीद लें
किसी Genuine सेलर से BC खरीद खरीदना काफी आसान है इसके लिए बस आपको पैसे देने है और वो आपके खाते में BC डाल देगा लेकिन दिक्कत यहाँ पर यह आती है की बहुत से सेलर scammer होते हैं जो आपकी ID का गलत इश्तेमाल कर सकते हैं.
पब्जी में BC डलवाने के लिए FB ID भी देनी पडती है जिससे हमे दुरूपयोग होने का डर भी लगा रहता है खैर Genuine सेलर गलत काम नही करेंगे लेकिन ऐसे सेलर मिलना भी मुश्किल है.
यहाँ मै इसी प्रॉब्लम का सलूशन देने जा रहा हूँ मैंने Youtube पर काफी रिसर्च किया है और 5 ऐसे BC Seller को खोज निकला है जो की Genuine है और आप उनसे बेझिझक BC खरीद सकते हैं.
Best Genuine Youtube Channel to Purchase PUBG Lite BC
YOUTUBER | LINK |
---|---|
Sanskari Gaming | Go To Channel |
Shoofi x Gaming | Go To Channel |
RK Lite | Go To Channel |
Hide Gamer | Go To Channel |
1. Sanskari Gaming
इनके चैनल पर 80.3k सब्सक्राइबर है. आप इनसे BC खरीद सकते हो. BC खरीदने के लिए आप इनको Whatsapp पर कांटेक्ट कर सकते हैं.
BC रेट जानने के लिए पहले आपको इनके टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन होगा जहाँ पर पब्जी लाइट के लिए BC के रेट मिल जायेंगे अगर आप इनके रेट से संतुष्ट हो तो इनको Whatsapp पर कांटेक्ट कर सकते हैं.
- Whatsapp Number – 9508638149
- Telegram Link – https://t.me/sanskarigamingyt
2. Shoofi x Gaming
इनके चैनल पर 112K सब्सक्राइबर है यानि एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. BC खरीदने के लिए आप इनको भी कांटेक्ट कर सकते हो.
यह BC बहुत ही जल्दी आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देते हैं. BC खरीदने के लिए इनके Whatsapp Number पर इनको Hii लिख कर मैसेज करना है
जिसके बाद आपको इनके BC Rate की लिस्ट मांग लेनी है अगर आपको सही लगता है तो इनसे BC खरीद लेना है नही तो आप किसी दुसरे सेलर से भी BC खरीद सकते हो.
- Whatsapp Number – 9120064512
3. RK Lite
इनके चैनल पर 1.27K सब्सक्राइबर हो हैं. इनसे भी आप BC खरीद सकते हो. BC खरीदन के लिए इनके Whatsapp Number पर इनको कांटेक्ट करना है.
इसके बाद इनके बताये हुए तरीके से इनको पेमेंट कर देनी है और उसका स्क्रीन शॉट भेज देना है. BC खरीदने के लिए पब्जी लाइट की आई डी और पासवर्ड भी देना है. इसके बाद आप इनसे BC खरीद सकते हो.
- Whatsapp Number – 8987090075
4. Hide Gamer
इनके चैनल पर 37.3K सब्सक्राइबर हैं. इनसे BC लेने के लिए इनके Whatsapp पर इनको कांटेक्ट करना होगा. इसके बाद आप इनसे BC खरीद सकते हो. BC खरीदने से पहले इनके BC रेट को जरूर देखा लेना है.
इसके बाद ही पेमेंट करनी है. इनका Whatsapp नंबर नीचे दिया हुआ जिस पर आप कांटेक्ट कर सकते हो.
- Whatsapp Number – 8860270303
BC खरीदने के दिशा निर्देश
यह है वो 4 Genuine Youtuber जिनसे आप BC खरीद सकते हो. किसी भी Youtuber से BC खरीदने से पहले उनके BC Rate Chart को जरूर देख लेना है.
जिसका BC Rate Chart सबसे कम हो उससे BC खरीदकर आप अपने पैसे को बचा सकते हो. एक बात जरूर ध्यान रखें BC खरीदने से पहले इन सब से एक बार BC खरीदने का प्रूफ भी मांग लेना है.
इस तरह से PUBG Lite BC Purchase कर सकते हो. अगर आपको खुद से PUBG Lite BC Purchase करना सीखना चाहते हो तो इस वीडियो को देख सकते हो.