गूगल प्ले स्टोर में Best Games Of 2022 की Listजारी कर दी गयी है. 2022 में इन Games को Best Games का अवार्ड दिया गया है. मुझे पता है आप भी 2022 के बेस्ट गेम के बारे में जानने को जरूर उत्सुक होंगे.
तो चलिए जान लेते हैं 2022 के बेस्ट गेम कौन से है अगर आपका फेवरेट गेम इस List में आये तो कमेंट करके जरूर बतना. इसके अलावा Best Apps Of 2022 की पोस्ट मैंने लिख दी है नीचे लिंक पर क्लिक करके उसको पढ़ सकते हो.
Best Games Of 2022
2022 के बेस्ट गेम कुछ इस प्रकार है.
1. Apex Legends – Best Game
इस गेम को Best Game का अवार्ड दिया गया है . अगर आप पब्जी खेलते हैं तो इस गेम के बारे में भी जरूर जानते होंगे अगर नही जानते तो मै बता देता हूँ. Apex Legends एक बैटल रोयाले सर्वाइवल गेम है.
फ्री फायर की तरह इसमें अलग अलग करैक्टर होते हैं जिनकी अलग अलग पॉवर होती है. सभी प्लेयर को एक आई लैंड में उतरना होता है और बाकि लोगों से लड़ाई करनी होती है अंत में जिस टीम का प्लेयर बच जाता है वो टीम विनर हो जाती है.
गेम का साइज़ 3.4 GB है, 4.3 इसकी रेटिंग है और 10 मिलियन से भी ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके है.
2. Angry Birds – User’s Choice Game
Angry Birds गेम को आपने कभी न कभी तो जरूर खेला होगा या फिर नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यह गेम बहुत ही मजेदार है और अगर आपने इस गेम को नही खेला है तो जरूर खेलना चाहिए
Angry Birds एक तरह के शूटिंग गेम है जहाँ पर बर्ड को एक गुलेल में बाँध कर शूट करना होता है और Towers को गिरना होता है. गेम में Angry Birds कई टाइप की होती है और सभी की अपनी पॉवर होती है.
गेम की थीम भी बहुत मजेदार है अलग अलग लेवल में काफी मजा आता है. गेम का साइज़ 142 MB है, इसकी रेटिंग 4.4 है. गेम के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.
3. Rocket League Sideswipe – Best Multiplayer
Rocket League Sideswipe को Best Multiplayer Game of 2022 का अवार्ड दिया गया है. यह एक कार फुटबॉल गेम है इस गेम में कार से फुटबॉल खेलनी है और दोस्तों को चुनौती दे सकते हो.
गेम का साइज़ 1 GB है, गेम को 4.3 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. गेम का ग्राफ़िक काफी अच्छा है इसको आप दोस्तों के साथ या अकेले भी खेल सकते हो.
4. Dicey Dungeons – Best Indices
यह एक पेड गेम है जिसकी कीमत 420 रूपए है गेम का साइज़ 388 MB है. गेम को Best Indices 2022 का अवार्ड मिला है. यह गेम लक के आधार पर है. इसमें Dice के माध्यम से जो भी नंबर आयेगा उससे आपका भाग्य Decide होगा.
5. Clash of Clans – Best Ongoing
Clash of Clans को Best Ongoing Game का अवार्ड मिल है. यह गेम शुरुवात से ही लोगो के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहा है और आपने भी इस गेम का नाम तो जरूर सुना होगा.
यह एक Combat Strategy Game है. गेम का कांसेप्ट काफी मजेदार है इसमें आपको अपना गाँव बनाना होता है तथा उसमे अपने सोने को सुरक्षा करनी होती है.
गेम में अपनी सेना बनाकर लड़ाई लड़नी होती है और दुसरे गाँव के सोने को लूट सकते हैं इसके बाद आप गेम जीत जाते हो. गेम का साइज़ 275 MB है और इसको 4.5 की रेटिंग मिली है तथा 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.
निकर्ष – दोस्तों यह थी वो 6 Best Games Of 2022. आपको इनमे से कौन सा गेम सबसे ज्यादा अच्छा लगा ? अगर आप इनमे से कोई गेम खेलते हो तो कमेंट करके जरूर बताना.
इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें. अगर आप Best Apps Of 2022 की पोस्ट पढना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.