Best Educational Apps for 5 year Olds in India [Hindi]

आज के समय में बच्चो की मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास करने के लिए अच्छी एजुकेशन बहुत जरूरी है आज के समय में बहुत सी ऑनलाइन एप मार्किट में आ चुकी है जिनसे बच्चे आसानी से अपनी पढाई कर सकते हैं और अपने बेस को मजबूत कर सकते हैं.

बच्चो के भविष्य के लिए एक अच्छी एजुकेशन एप से पढाई जरूरी है. यहाँ मै 5 साल के बच्चे के लिए Best Educational Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं उन एप्प के बारे में

Best Educational Apps for 5 year Olds in India [Hindi]

5. Lingokids – Play & Learn

  1. App Name – Lingokids
  2. Size – 57 MB
  3. Rating – 4.5
  4. Download – Click Here

इस एप की रेटिंग 4.3 है और इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. यह 100% AD Free App है. यह एप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चो के लिए हैं.

इसमें बच्चे Literacy Build कर सकते हैं, यह बच्चो के लिए सेफ एप है. इसमें बच्चो के लिए 600 + Games और Songs दिए हुए हैं.

4. Kindergarten kid Learning Game

  1. App Name – Kindergarten kid Learning Game
  2. Size – 138 MB
  3. Rating – 4.0
  4. Download – Click Here

4.3 रिव्यु के साथ इस एप के 5 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हैं. यह एप 2 से 6 साल के बच्चो के लिए हैं. इसमें बच्चे मजे से alphabet पढ़ सके हैं और उनको उनको याद कर सकते है.

  1. Alphabet को सीखने के लिए मजेदर तरीका दिया है.
  2. इसमें 9+ Nursery Rhymes दिए हुए हैं.
  3. इसमें बच्चो Animal, Fruits, Birds को कलर के आप्शन दिए हैं.
  4. इसमें Rocket गेम को खेल सकते हैं.
  5. पिक्चर के माध्यम से मेम्बर को काउंट करना सीख सकते हैं.

3. Spelling & Phonics: Kids Games

  1. App Name – Spelling & Phonics: Kids Games
  2. Size – 32 MB
  3. Rating – 4.7
  4. Download – Click Here

अगर बच्चो को स्पेलिंग सिखानी हो तो बच्चे इस एप्प से आसानी से सीख सकते हैं. इसमें बच्चो को बोल बोल कर गेम के माध्यम से स्पेलिंग सिखाई जाती है.

बच्चे इस एप के जरिये Animal Name, Birds Name और Flowers Name भी सीखते हैं साथ ही इन चीजों को पहचानना भी सीख जाते हैं.

यह एप बच्चो को स्पेल्ल्लिंग में मास्टर करने के लिए बेस्ट है बच्चे इसमें खेल खेल में पढना और बोलना भी सीखते हैं. इस एप की रेटिंग 4.5 है और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

2. ABC Kids – Tracing & Phonics

  1. App Name – ABC Kids
  2. Size – 35 MB
  3. Rating – 4.7
  4. Download – Click Here

छोटे बच्चो को पढना और चीजें पहचानने के अलावा लिखना भी आना चाहिए. इस एप में बच्चे लिखना और पढना दोनों सीख सकते हैं.

इसमें English के Letter है जिसे Trace करने पर ही बच्चे उसे Identify कर सकते हैं. इस तरह से आपके बच्चे लिखना Letter को बनाना सीख जायेंगे.

  • इसमें बच्चे अक्षर को बनाना सीख सकते हैं.
  • A से लेकर Z तक कवितायेँ का साउंड इफ़ेक्ट दिया है.
  • बेहतरीन पिक्चर की मदद से बच्चे चीजों को पहचानना सीख सकते हैं.
  • Alphabet के बड़े और छोटे अक्षर को पहचानना सीख सकते हैं.
  • इसमें Ads न के बराबर है.

1. Early Learning App For Kids

  1. App Name – Early Learning App For Kids
  2. Size – 8 MB
  3. Rating – 4.2
  4. Download – Click Here

यह अब तक की सबसे बेस्ट एप है. इसमें बच्चे पढना, लिखना और चीजों को पहचानना सीख सकते हैं. इसमें बच्चो को ABC, rhymes, numbers, animal names, fruit names सीखने के लिए बेहद मजेदार तरीके दिए हुए हैं.

यह एक आल इन् वन एप है. इसमें बच्चो के लिए कवितायेँ, ड्राइंग और कलर करने के लिए वाइट बोर्ड, ऑडियो गाइड के माध्यम से ABC सीखना, पिक्चर के माध्यम से चीजों को पहचानना जैसे फीचर दिए हुए हैं.

इसमें बच्चे Photos के माध्यम से Animal Name, Vegetable name, Fruit Names, Vihicles Names & Brid Names को सीख सकते हैं.

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको Best Educational Apps for 5 year Olds in India [Hindi] पर लिखी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी. इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

Leave a Comment