साल के अंत में गूगल प्ले स्टोर ने 6 Apps को 2022 की Best App घोषित किया है। इसमें ऐसी Apps शामिल है जिनका नाम शायद किसी ने सुना भी न हो। अगर आप भी Best Apps of 2022 के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा धयान से पढ़ें
1. Questt : Navigator For Learning
इस App को Best App 2022 का अवार्ड दिया है। यह एप स्टूडेंट के लिए है इसमें स्टूडेंट अपनी Learning को Navigate कर सकते हो. यह स्टूडेंट की डेली प्रोग्रेस को ट्रैक करता है।
Questt का मकसद स्टूडेंट्स की मदद करके उनके कॉन्सेप्ट्स में मास्टरिंग करना है. इसकी Extensive Reports से आप जान सकते हो की आप क्या जानते हैं और क्या नही जानते हैं।
यह की स्टडी को प्लान करने में मदद करता है की आप किस सब्जेक्ट को डेली पढना चाहते हो और किस तरह से सभी सब्जेक्ट में मास्टर बनना है।
2. Shopsy
Play Store ने इसको User’S Choice Award दिया है। यह एक shopping App है जहाँ पर फैशन. ब्यूटी और होम के लिए shopping कर सकते हो।
शुरुवात में इस App से Product reselling app के काम से लांच किया गया था और लोग इसके प्रोडक्ट को रिसाले करके पैसे कमा सकते थे हालाँकि अब इससे पैसे नही कमाए जा सकते है।
इस एप में रेफ़र एंड एअर्न प्रोग्राम को भी बंद कर दिया है यह प्रोग्राम 30 सितम्बर को बंद कर दिया गया था। अगर आप इससे रेफ़र एंड एअर्न करके पैसे कमाने की सोच रहे थे तो अब पैसे नही कमा पाओगे।
Shopsy App, Flipkart का ही प्रोडक्ट है दोनों ही shopping कंपनी है लेकिन Shopsy में आपको सस्ती चीजें मिलती है और फ्री डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है।
3. Turnip
Play Store ने इसको Best for fun का Award दिया है। इस एप में आप एक से अधिक प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री . यह लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एक बेस्ट एप है।
यहाँ आप आपने दोस्तों से कनेक्ट हो सकते हो, फॅमिली और फोल्लोवेर से कनेक्ट हो सकते हो और खुद की एक कम्युनिटी बना सकते हो।
इसमें आप वौइस् चैट भी कर सकते हो और बड़े फोटो, वीडियो भेज सकते हो तथा अपने फेवरेट गेम की लाइव स्ट्रीम कर सकते हो या फिर पार्टीज होस्ट कर सकते हो।
Turnip App की मदद से Youtube, Twitch, Facebook, Booyah, Loco, Rooter, Trovo पर Custom RTMP feature के साथ लाइव स्ट्रीम कर सकते हो।
4. Filo : Instant 1 To 1 Tutoring
इस App को Best of Personal Growth का अवार्ड दिया है. यह एक एजुकेशन एप है. इस एप स IIT JEE, Maths Solutions, NEET, CBSE & NCERT की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हो।
इस एप से आप 60 सेकंड के भीतर लाइव ट्यूटर से कनेक्ट कर सकते हो और अपनी प्रॉब्लम का सलूशन ले सकते हो. इस एप को Entrepreneur India awards 202, Job Creator of the Year 2022, Best Learning Platoform of the year से सम्मानित किया गया है।
5. BabyG
इस App को Best Hidden Gems का अवार्ड दिया है. यह एप बच्चों के विकास लिए अच्छा है. इस एप को इस तरह सी डिजाईन किया गया है जिसमे बच्चा अलग अलग तरह की एक्टिविटी करके स्मार्ट बनता है।
इस एप में बच्चे की Growth Milestones & Reports दी जाती है. App को प्ले स्टोर पर 4.8 की रेटिंग मिली है और 1 लाख से भी ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके हैं।
6. Khyaal
इस App को Best App for Good का अवार्ड दिया है. यह एप सीनियर सिटीजन्स के लिए बनाई गयी है. इस एप में सीनियर सिटीजन्स की लाइफस्टाइल से जुड़े फीचर दिए गये हैं।
सीनियर सिटीजन्स इस एप का इश्तेमाल करके अपनी कम्युनिटी के लोगो से जुड़ सकते हैं, इसके साथ ही Events Attend कर सकते हैं. Yoga & Meditation और इंटरेस्टिंग गेम खेलकर मजे कर सकते हैं।
Khyaal App सीनियर सिटीजन्स के लिए Khyal Prepaid Card भी ऑफर करता है जिसके जरिये Khyal Store पर shopping से डिस्काउंट पा सकते हैं।
निष्कर्ष – यह है वो 6 Best Apps of 2022 जिसके बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी है. आप अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी एप का इश्तेमाल कर सकते हैं.
आपको इनमे से कौन सी एप सबसे ज्यादा पसंद आई और आप किस एप का इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं कमेंट करके जरूर बतना. इस तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.