यह 10 Mobile App, Youtube Channel को Grow करने के काम आएँगी

Best Apps For Youtube Videos
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप एक Youtuber है या फिर एक Youtuber बनना चाहते हैं तो अपने चैनल को ग्रो करने के लिए अलग अलग प्रकार की एप की जरूरत पड़ेगी.

किसी एप से आप वीडियो एडिट करेंगे तो किसी एप से अपने चैनल को ग्रो करने के लिए इश्तेमाल करेंगे. बहुत लोगो को अपने चैनल को ग्रो करने के लिए जरूरी Apps के बारे में पता नही होता है.

यहाँ मै आपको Youtuber के लिए 10 बेस्ट एप के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की Youtube चैनल के लिए बहुत ही बेस्ट रहेगी और Youtuber इस एप की मदद से काम आसानी से कर सकते हो.

Best Apps For Youtube Videos

1. VN Video Editing App

Youtube के Video को एडिट करने के लिए किसी वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है. VN Video Editing App काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग एप है इसमें आप आसानी से अपनी वीडियो एडिट कर सकते हैं.

इस एप में वीडियो एडिट करने ले लिए सभी प्रीमियम फीचर दिए गये हैं. वीडियो एडिटिंग के लिए यह एप बिलकुल फ्री है हालाँकि कुछ इसके प्रीमियम फीचर हैं जिसको आप खरीद सकते हो.

2. YT Studio

अगर आप एक Successful Youtuber बनना चाहते हैं तो यह एप आपके फ़ोन में होनी ही चाहिए. इस एप की मदद से आप अपने चैनल की ग्रोथ से सभी जानकारी हाशिल कर सकते हो.

इस एप से आप अपने Youtube वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल, टैग इत्यादि चीजों को एडिट कर सकते हो. इसमें आने सभी वीडियो की ग्रोथ को जान सकते हो.

3. Canva App

Youtube वीडियो को अपलोड करने के बाद हमे उसकी थंबनेल भी बनाने पडती है क्योंकि वीडियो में थंबनेल ही ऐसी चीज है जो लोगो को सबसे पहले दिखाई देती है.

बेहतरीन थंबनेल बनाने के लिए Canva App बहुत ही बढ़िया है. यह फ्री एप है और इसके फीचर भी बहुत ही कमाल है. इस एप की मदद से आप बेहतरीन थंबनेल बना पाओगे

4. Pixel Lab

यह App एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप है इसमें भी आप Youtube के लिए बेहतरीन थंबनेल बना सकते हो. पिक्सेल लैब में आप Youtube के थंबनेल के अलावा Instagram Post, Facebook Post, Facebook Poster, Youtube Banner भी बना सकते हो.

इसको इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है एक तरह से यह एक बेस्ट बैनर और पोस्टर बनाने वाली App है. इस App में Canva की तरह बने बनाये Template नही मिलेंगे.

5. Tube buddy

यह बहुत ही पुरानी App है और लोग अभी भी इस एप को इश्तेमाल करते है. इस एप की मदद से आप Youtube Video का SEO कर सकते हैं.

इस एप में ऐसे फीचर हैं जो आपके Youtube Video को Grow करने में बहुत हेल्प करती है. यह आपके Youtube Channel को आटोमेटिक को ग्रो करने के लिए जरूरी चीजें suggest करता रहता हैं.

6. TagYou

इस App से किसी भी Youtube Video में दिए गये Tags के बारे में जान सकते हो. इसके अलावा किसी Topic से सम्बंधित ट्रेंडिंग Keyword को भी जान सकते हो.

प्राप्त हुए Tags और Keyword को एक साथ कॉपी भी कर सकते हो और अपने Youtube Video पर Paste कर सकते हो.

7. Lexis Audio Editior

यह Youtube Video के लिए Best Audio Recording App है इस App से आप High Quality में अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हो और अपने वीडियो में डाल सकते हो

8. XRecorder

मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए किसी न किसी एप की जरूरत होती है ज्यादातर एप पेड सर्विस देती है लेकिन XRecorder से आप फ्री में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हो.

XRecorder में कोई Watermark देखने को नही मिलता है और न ही इसमें कोई लिमिट है. मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए XRecorder को आसानी से इश्तेमाल कर सकते हो.

9. Google Keep

कभी कभी हमे काम करते करते कोई अच्छी सी स्क्रिप्ट दिमाग में आ जाती है. इस एप की मदद से आप कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल में स्क्रिप्ट लिख सकते हो.

10. Vidiq For Youtube

Youtube पर डेली Video डालने के लिए नये नये टॉपिक सोचने पड़ते हैं. यह App आपके चैनल से सम्बंधित नये नये टॉपिक Suggest करता है जिससे आपको नये नये टॉपिक सोचने में टाइम बर्बाद नही करना पड़ता है.

बताये गये सभी 10 Apps, Youtube Videos के लिए Best Apps है. इन Apps का इश्तेमाल करके आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते हो.

आर्टिकल में मैंने सारी जानकरी अच्छे से देने की कोशिश की है. अगर कोई चीज समझ नही आ रही है तो कमेंट में पूछ सकते हो.

Youtube से सम्बंधित दूसरी पोस्ट भी देखें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.