इस आर्टिकल में हम Best App to Invest in Index Funds India के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इंडेक्स फण्ड में इनस्ट करने की सोच है तो यहाँ से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
आज के समय में हर कोई जल्दी जल्दी से अमीर बनना चाहता है. बहुत से लोग शेयर मार्किट को अमीर बनने का सबसे अच्छा साधन मानते हैं.
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके बहुत से लोग करोड़पति बन चुके हैं तो वहीं बहुत सारे लोग अपने पैसा डूबा देते हैं. शेयर मार्किट में कम रिस्क में इन्वेस्ट करने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड को अच्छा माना जाता है.
म्यूच्यूअल फण्ड में एक्सपर्ट की टीम आपके पैसे को सही शेयर में इन्वेस्ट करती है जिससे घाटा होने के चांसेस कम होते हैं इसके बदले फण्ड आपसे चार्ज भी लेते हैं.
म्यूच्यूअल फण्ड कई Type के होते हैं, Index Funds उन्ही का एक प्रकार है. शेयर मार्किट में एक्सपर्ट नये लोगों को Index Fund में निवेश की सलाह देते हैं.
Index Fund में जोखिम कम होता है इसमें आपका पैसा देश की टॉप कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है. Index Fund में कई Type होते हैं जैसे Nifty 50 Index Fund, BSE Sensex Index Fund, Nifty 100 Index Fund, Nifty Smallcap 250 Index Funds etc
Nifty 50 Index Fund – इस तरह के फण्ड में पैसा NSE में लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है.
BSE Sensex Index Fund – इस तरह के फण्ड में पैसा BSE में लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है.
Nifty 100 Index Fund – इस तरह के फण्ड में पैसा NSE में लिस्टेड टॉप 100 कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है.
Nifty Smallcap 250 Index Funds – इस तरह के फण्ड में पैसा NSE में लिस्टेड टॉप 100 कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है.
Table of Contents
Best App to Invest in Index Funds India Hindi
1. Coin By Zerodha
Coin App, Zerodha की म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट एप है. यह best online mutual fund investment platform india है. इसमें डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सुविधा है. इसमें आसानी से किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड या इंडेक्स फण्ड में निवेश कर सकते हो.
इसमें म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक्स, आईपीओ, बांड्स, ट्रेसरी बिल्स में इन्वेस्ट कर सकते हो. इसमें डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड, Government Bonds, Corporate bonds और Sovereign gold bonds में इन्वेस्ट कर सकते हो
इसमें अकाउंट खोलने के लिए 300 रूपए चार्ज देना पड़ता है. अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए. Coin Zerodha में Mutual Fund charges की बात करें तो इसमें 0% कमीशन चार्ज है.
Coin में Index Fund फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें ?

स्टेप 1 – सबसे पहले Coin App को लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें – Click Here
स्टेप 2 – इसके बाद App ओपन कर लें और अकाउंट बना लें.
स्टेप 3 – अकाउंट बनाने के बाद Discover Option पर क्लिक करना है
स्टेप 4 – Index Funds पर क्लिक करें
स्टेप 5 – जिस Index Funds में इन्वेस्ट करना हो इन्वेस्ट कर दें.
2. Upstox
Upstox में भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने का विकल्प दिया है इसमें भी आप Index Fund में इन्वेस्ट कर सकते हो. अपस्टॉक्स पर आप स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड, कमोडिटीज, फ्यूचर एंड ऑप्शन, IPOs और NFOs में पैसे इन्वेस्ट करने की सुविधा है.
Upstox में अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है और एक भी चार्ज नही देना है. इसके अलावा इसमें म्यूच्यूअल फण्ड और ETF में इन्वेस्ट करने की भी सुविधा दी गयी है. Upstox में म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट पर Zero commission है
Upstox में Index Fund फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें ?

स्टेप 1 – सबसे पहले Upstox App को लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें – Click Here
स्टेप 2 – इसके बाद App ओपन कर लें और अकाउंट बना लें.
स्टेप 3 – अकाउंट बनाने के बाद Discover Option पर क्लिक करना है
स्टेप 4 – Mutual Funds पर क्लिक करें
स्टेप 5 – जिस Index Funds में इन्वेस्ट करना हो इन्वेस्ट कर दें.
3. Groww
Groww इंडिया का तीसरा सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला स्टॉक मार्केट ब्रोकर है. Groww को म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट के लिए ही लांच क्या था लेकिन बाद में इसमें ट्रेडिंग की भी सुविधा उपलब्ध हो गयी.
इसका इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है और छोटी से छोटी चीजें अछ्छे से समझ आ जाती है. Groww की खास बात है यह की इसमें म्यूच्यूअल फण्ड को केटेगरी वाइज़ रखा गया है
इसमें 500 रूपए से Monthly SIP की शुरुवात कर सकते हो. इसमें अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है और Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट पर 0% कमीशन है.
Groww में Index Fund फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें ?

स्टेप 1 – सबसे पहले Groww App को लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें – Click Here
स्टेप 2 – इसके बाद App ओपन कर लें और अकाउंट बना लें.
स्टेप 3 – अकाउंट बनाने के बाद Mutual Fund पर क्लिक करना है
स्टेप 4 – अब जिस भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना हो इन्वेस्ट कर दें.
निष्कर्ष – इंडेक्स फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए तीनो ही एप बेस्ट है. किसी भी एप में अकाउंट खोलकर म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया जा सकता है.
उम्मीद है आपको Best App to Invest in Index Funds India पर लिखी पोस्ट अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें
0 Comments