5 Useful Apps that are Good for Investing and Trading in the Stock Market
“शेयर बाज़ार ऐसा गहरा कुआं है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है” Scam 1992 का यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. शेयर मार्किट में पैसे लगाकर सभी लोग अमीर बनना चाहते हैं.
शेयर मार्किट में पैसा सही जगह लग सके इसके लिए लोग बहुत सोच समझ के सही कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं. आज के समय में बहुत से ऐसे टूल्स आ गये हैं जो आपको सही जगह इन्वेस्टमेंट करने में मदद करते है.
यहाँ मै 5 ऐसे App के बारे में बताने जा रहा हूँ जो शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग दोनों में बहुत काम आयेंगे. आप चाहे इन्वेस्टमेंट करते हो या ट्रेडिंग इन 5 App के इश्तेमाल से अच्छा रिजल्ट पा सकते हो.
Table of Contents
5 Best App for share Market
यहाँ पर जो भी App के बारे में बताने जा रहा हूँ वो सभी ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए बहुत ही फायदेमंद है. सभी कंपनी की अपनी Website भी है इसलिए आप डेस्कटॉप पर भी इनका का इश्तेमाल कर सकते हो.
1. Tradingview

अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो Tradingview का नाम तो जरूर सुना होगा. Tradingview किसी दुनिया की किसी भी मार्किट की रियल टाइम वैल्यू बताता है.
Tradingview खास तौर पर ट्रेडर के लिए ही है. आप किसी भी सेक्टर में ट्रेड करते हो ट्रेडिंगव्यू के जरिये उसके उतार चढ़ाव को देख सकते हो.
ट्रेडिंगव्यू में ट्रेडिंग के लिए वो सारे फंक्शन मजूद है जो एक ट्रेडर के लिए जरूरी है. 90% ट्रेडर मार्किट को ट्रैक करने के लिए ट्रेडिंग व्यू का ही इश्तेमाल करते हैं.
ट्रेडिंगव्यू की App और वेबसाइट दोनों है. आप दोनों का इश्तेमाल चार्ट, स्टॉक आइडियाज और उनसे जुडी जरूरी खबर की जानकारी ले सकते हो.
2. Money Control

शेयर मार्किट से जुडी खबरों के लिए Money Control काफी बेहतरीन प्लेटफार्म है. यह App ट्रेडर और इन्वेस्टर दोनों के लिए बेस्ट है.
Money Control में स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड्स, कमोडिटीज, फ्यूचर, कुर्रेन्किएस और Cryptocurrency की जानकारी ले सकते हो. ज्यादातर ट्रेडर इसमें दुनिया की शेयर मार्किट की जानकारी लेते हैं.
इसमें आप शेयर मार्किट की बिग बुल के पोर्टफोलियो को भी देख सकते हो और उनकी नेटवर्थ को जान सकते हो.
शेयर मार्केट में घाटे से बचने के लिए और सही समय पर स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूज़ देखना जरूरी होता है.. न्यूज़ के लिए MoneyControl App का इश्तेमाल कर सकते हो.
3. Tickertape

इन्वेस्टर के लिए Tickertape बहुत ही बढ़िया App है. शेयर मार्किट में बहुत सारे कंपनिया लिस्टेड हैं ऐसे एक एक करके अपनी पसंद का शेयर ढूंढना बहुत ही मुश्किल का काम है.
इस App की मदद से आप अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी पसंद के शेयर को ढूंढ सकते हो. इसमें Screener नाम से ऐसा फीचर दिया है जो की चंद सेकेंडो में शेयर को फ़िल्टर कर देता है.
इसमें आप किसी भी स्टॉक की फुल इनफार्मेशन जैसे कंपनी का फंडामेंटल जान सकते हो. Tickertape की App और वेबसाइट दोनों है आप उनकी वेबसाइट पर जाकर भी शेयर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
4. Smallcase

यह App भी इन्वेस्टर के लिए बहुत ही बढ़िया है. जो लोग शेयर मार्किट में नये होते हैं उनको यह नही पता होता की किस कम्पनी के शेयर को चुने जिससे उनको ज्यादा प्रॉफिट हो.
किसी कंपनी के Profitable Share को चुनकर एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना आसान काम नही है और इसकी गारंटी भी नही होती है की यह पोर्टफोलियो आपको कितना % रिटर्न दे सकता है.
Smallcase आपकी एक Profitable, पोर्टफोलियो बनाने में मदद करता है. इसमें बने बनाये पोर्टफोलियो होते हैं जिसमे काफी स्टॉक मौजूद होते हैं. आप उन बने बने स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हो और प्रॉफिट बना सकते हो.
Smallcase का बड़ी बड़ी स्टॉक ब्रोकर फर्म जैसे zerodha, angel one, upstox से कनेक्टेड है. आपका डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट जिस भी ब्रोकर में हो Smallcase से स्टॉक खरीदने के बाद उसी में दिखाई देता है.
5. Sensibull

आप्शन ट्रेडिंग करने वालों के लिए Sensibull एक बढ़िया प्लेटफार्म है. Sensibull से आप अपनी ट्रेडिंग मेथड को एक्यूरेट कर सकते हो और सही टाइम पर पैसे लगाकर भारी मुनाफा कमा सकते हो.
इसमें आप्शन ट्रेडिंग के लिए काफी सारे जरूरी विकल्प दिए हैं जैसे
Strategy Builder – बेहतरीन स्ट्रेटेजी बिल्ड कर सकते हो.
Virtual Trading – वर्चुअल ट्रेडिंग कर सकते हो और जान सकते हो और अपनी एक्यूरेसी को इम्प्रूव कर सकते हो.
Free Option Chain – आप्शन चैन एनालिसिस से आप्शन ट्रेडिंग में loss से बच सकते हो.
Open Interest – ओपन इंटरेस्ट जान सकते हो
Free Market Analysis – फ्री में मार्किट को एनालिसिस कर सकते हो
Positions Analysis – जिस समय अपनी पोजीशन बनाने जा रहे हो उसको Analysis कर सकते हो.
निष्कर्ष – उपर बताई गयी 5 Apps Trader और Investor के लिए Best है. इन सभी Apps का इश्तेमाल करके शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमा सकते हो.