लोग अपने फ़ोन को सुन्दर दिखाने के लिए अलग अलग वॉलपेपर बदलते रहते है. फ़ोन में Amoled Wallpapers देखने में बहुत ही अच्छे लगते है.

जिन लोगों के पास AMOLED डिस्प्ले वाले मोबाइल है उनकी मोबाइल स्क्रीन पर amoled wallpapers ही अच्छे लगेंगे न की नार्मल वॉलपेपर.

अगर आप भी अपने फ़ोन में Amoled Wallpapers लगाना चाहते हो तो यहाँ मै 5 बेस्ट एप के बारे में बताने जा रहे हैं यानि 5 Best amoled wallpapers app for android के बारे में बताने जा रहे हैं.

इन Apps का इश्तेमाल आप फ्री में Amoled Wallpapers डाउनलोड करके फ़ोन में लगा सकते हो तो आइये जानते हैं वो कौन सी सी एप है और उन Apps का इश्तेमाल कैसे करना है.

1. Amoled Wallpapers

इस एप को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है और प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. Amoled Wallpapers डाउनलोड करने के लिए यह सबसे बेस्ट है.

इस एप में फ्री में ultra hd 4k amoled wallpaper 1440p डाउनलोड करके अपने मोबाइल की होम और लॉक स्क्रीन में लगा सकते हो. इस एप में 7000000+ wallpapers मौजूद है.

इस एप में Amoled -ify का भी आप्शन दिया है जिससे आप नार्मल वॉलपेपर को Amoled Wallpapers में बदल सकते हो.

Download App

2. WallStack – Amoled Wallpapers

Amoled Wallpapers डाउनलोड करने के लिए यह भी सबसे बेस्ट एप है. इस एप को 4.6 की रेटिंग मिली है प्ले स्टोर पर . इस एप को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह बिलकुल फ्री एप है.

इस एप में 20+ केटेगरी मौजूद है जिससे आप जो चाहे जैसी चाहे अपनी पसंद के best amoled wallpapers 4k डाउनलोड करके अपने फ़ोन की होने औरर लॉक स्क्रीन पर लगा सकते हो.

Download App

3. Wali – HD, 4K Amoled

इस एप को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और प्ले स्टोर पर इसको 4.4 की रेटिंग मिली है इसका साइज़ 20 MB है.

इस एप पर सभी तरह के वॉलपेपर जैसे Anime, Dark, Space, Amoled, Dark wallpapers, Car, Space, Manga, Animals, Abstract, Funny, Colorful & More डाउनलोड करके लगा सकते हैं.

Download App

4. Black Wallpapers in HD, 4K

इस एप को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. यह एप Black Dark & Amoled Wallpapers के लिए बहुत ही अच्छी है.

10 मिलियन डाउनलोड से आप समझ सकते हैं की एप लोगों के बीच कितनी ज्यादा पोपुलर है. इस एप पर 5,000+ प्रीमियम HD 4K Black & dark amoled wallpapers डाउनलोड कर सकते हो.

Download App

5. DarkPix – AMOLED 4K Dark Wallp

इस एप का साइज़ 7.3 MB है और गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.4 की रेटिंग मिली है और 1 लाख से ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके हैं. इस एप जो वॉलपेपर मौजूद है वो शायद ही आपको कहीं और देखने को मिले

इस एप में 25 से ज्यादा कैटोगरी के 4K, UHD Wallpapers मौजूद है आप अपनी मर्जी से भी Wallpaper हो लगा सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में

Download App

निष्कर्ष – Amoled Screen के लिए Amoled Wallpaper ही सबसे बेस्ट होते हैं. यहाँ पर मैंने 5 Best amoled wallpapers app for android के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. लेटेस्ट एप की जानकरी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें


Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *